शनिवार, 5 जून 2021

जान बचाकर भागे एसडीएम, दो पुलिस क्षेत्राधिकारी

प्रशांत कुमार   

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बनइपुर निवासी पिकअप चालक रामधनी राम 45 की गुरुवार की रात लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या के विरोध में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। ढोढाडीह रेलवे स्टेशन के सामने चक्का जाम करने के साथ ही जमकर पत्थरबाजी की। मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश गुप्ता, सीओ राजीव द्विवेदी, कासिमाबाद सीओ विजय आनंद शाही ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं आधा दर्जन पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की दो जीप सहित आधा दर्जन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। पत्रकारों को भी लक्ष्य कर पत्थरबाजी करते हुए उनकी बाइकों को भी तोड़ दिया। मौके डीएम.एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। अभी भी तनाव बना हुआ है।

हत्यारोपितों को बचाने का आरोप

मामले में रामधनी की पत्नी गुदनी ने बनइपुर के चार लोग जयराम राजभर, हरेराम राजभर, आशु राजभर, अमित राजभर सहित दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी आरोपितों को पुलिस बचा रही है। पुलिस के सामने से यह सभी फरार हो गए। इतना ही नहीं इससे पहले भी यह सभी लूट जैसे संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ढोढाडीह रेलवे स्टेशन के सामने जाम कर दिया। एसओ रामनेवास ने समझाने का प्रयास किया लेकिन डीएम.एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। तब तक मुहम्मदाबाद एसडीएम, सीओ, कासिमाबाद सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। यह देख ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ पत्थराव शुरू कर दिए।

26 विभागों को 4,32,2960 पौधे रोपण का लक्ष्य

तारकेश्वर मिश्रा   
अमेठी। जनपद में आगामी वृहद वृक्षारोपण कराने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी  अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बी0के0 पांडे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण कराया जाना है जिसको लेकर संबंधित विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है वर्तमान में स्थल चयन तथा गड्ढे खुदाई का कार्य चल रहा है। जिनमें से कुछ विभागों का गढ्डे खुदाई का कार्य पूर्ण भी हो गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधों की उपलब्धता तथा स्थल का चयन करते हुए गड्ढे खुदाई का कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष जनपद में 26 विभागों को 4322960 पौधे रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन विभाग को 2300000, पर्यावरण विभाग को 261240, ग्राम्य विकास को 1052760, राजस्व विभाग को 119880, पंचायती राज विभाग को 119880, आवास विकास को 4320, औद्योगिक विकास को 4200, उद्योग विभाग को 5400, नगर विकास विभाग को 14760, लोक निर्माण विभाग को 8400, सिंचाई विभाग को 8400, कृषि विभाग को 201600, रेलवे विभाग को 22800, रक्षा विभाग को 6000, पशुपालन विभाग को 7080, सहकारिता विभाग को 4800, विद्युत विभाग को 5760, बेसिक शिक्षा विभाग को 2400, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 2400, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 4200, उच्च शिक्षा विभाग को 15840, श्रम विभाग को 840, स्वास्थ्य विभाग को 12000, परिवहन विभाग को 840, उद्यान विभाग को 132840 तथा पुलिस विभाग को 4320 का लक्ष्य दिया गया है
इसके साथ ही जनपद में जिलाधिकारी द्वारा रेलवे विभाग को शून्य लक्ष्य देते हुए कृषि विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग को आवंटित किया गया है जिससे कृषि विभाग द्वारा 201600 के स्थान पर 218800 तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2400 के स्थान पर 8000 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को वृहद वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी को संबंधित विभागों  द्वारा पौधों की उठान/ढुलाई हेतु नर्सरी का आवंटन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी बी0के0 पांडे, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कानपुर के औद्येागिक क्षेत्र की 01 फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियांं
विवेक पंडित 
कानपुर। पूरब के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात कानपुर का हादसों तथा दुर्घटनाओं से पीछा नहीं छूट रहा है। कोरोना वायरस के कहर में भी यहां के औद्येागिक क्षेत्र में हादसे जारी है। रायपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में गुरुवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री में सिलिंडर विस्फोट होने के कारण आग और भी विकराल हो गई। जिले से छह व नगर से दो दमकल गाडिय़ां आग बुझाने में लगी हैं। सुबह 11 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। वहीं प्राथमिक स्तर पर आग से करोड़ों के नुकसान की संभावना जताई गई है। रायपुर में स्थित गणेश इकोस्फेयर प्रा. लि. फैक्ट्री में गुरुवार रात 3:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर आक्सीजन सिलिंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर नियंत्रण के लिए माती फायर स्टेशन से तीन, रसूलाबाद, मैथा, सिकंदरा से एक एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया है, लेकिन इसके बाद भी आग पर काबू न होते देख कानपुर से भी दो गाडिय़ों को बुलाना पड़ा।
दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से करीब आठ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक फैक्ट्री के दो प्लांट पूरी तरह से नष्ट हो गए। इसके साथ ही दीवारें व बीम तक फट कर नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक बोतल को गलाकर उससे धागा बनाया जाता था। प्राथमिक स्तर की जांच में आग से करोड़ों रुपये नुकसान का आकलन किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई। नियंत्रण के लिए नगर व देहात से आठ गाडिय़ां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं फैक्ट्री के अंदर ही पानी मिलने से भी काफी राहत मिली। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सकेगा।

डिप्टी एसपी ने धर्मांतरण कर शादी रचाई, धोखा

संदीप मिश्र   

लखनऊ। भारतीय पुलिस सेवा से जबरन सेवानिवृत हुये अमिताभ ठाकुर तथा सामाजिक कार्यकर्ता उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने पूर्व में रायबरेली में तैनात रहे डिप्टी एसपी विनीत सिंह पर इस्लाम कबूल कर धोखा देकर दूसरी शादी करने सहित तमाम गंभीर आरोपों की जाँच की मांग की है। पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी सहित अन्य अफसरों को इस संबंध में भेजी अपनी शिकायत में उन्हने कहा कि उत्तर प्रदेश से बाहर की एक महिला पत्रकार ने उन्हें बताया कि विनीत सिंह ने उनसे अपनी पहली पत्नी तथा बच्चों की बात छिपाते हुए लगभग 03 वर्ष पूर्व शादी की। वे कई स्थानों पर पति-पत्नी के रूप में रहे और उन्हें हाल में ही उनकी पहली शादी की जानकारी मिली। 

महिला पत्रकार के अनुसार विनीत सिंह ने मात्र शादी के लिए इस्लाम कबूल किया और निकाह किया। जब सब जानने के बाद महिला ने तलाक देने को कहा तो डिप्टी एसपी ने अपने रसूख का हवाला देते हुए साफ मना कर दिया। अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि उक्त महिला पत्रकार ने उनसे न्याय की मदद मांगी है। उन्होंने डीजीपी से अविलंब इन तथ्यों की जाँच कराते हुए नियमानुसार यथोचित विधिक तथा प्रशासनिक कार्यवाही का अनुरोध किया है।

किसानों ने भाजपा नेता के निवास का घेराव किया

अमित शर्मा   

जालंधर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने के लिए पहुंचे।

इस दौरान पुलिस ने शास्त्री मार्केट से मनोरंजन कालिया के घर की तरफ जाने वाले रास्ते को अवरोधक लगा कर बंद कर दिया था। जिसके चलते किसानों और पुलिस में खींचतान चल रही है।उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चे ने पांच जून को सुबह भाजपा नेताओं के घरों के सामने कृषि कानूनों की कापियों को जलाने का आह्वान किया था। मोर्चें के आह्वान पर लोकतांत्रिक किसान सभा, देहाती मजूदर सभा, भारतीय किसान यूनियन और कामगार किसान यूनियन के नेताओं ने भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर कापियां जलाने की कोशिश की।

सख्ती: गंग नहर में स्नान पर प्रतिबंध, पुलिस मुस्तैद

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र की गंगनहर पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नज़र आ रहा हैं। पुलिस गंगनहर से गुजरने वाले वाहन चालकों की चेकिंग कर रही हैं और उनसे कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करा रही हैं। इतना ही नहीं, पुलिस विशेष तौर पर गंगनहर पर शराब का सेवन करने वाले नशेड़ियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही हैं, साथ ही पुलिस कि नज़र गंगनहर में स्नान करने वाले लोगों पर भी बनी हुई हैं। 

बता दें कि पुलिस ने गंगनहर पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं, कोई भी व्यक्ति गंगनहर पर आकर स्नान नहीं करेगा, यदि स्नान करता पाया गया तो पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। गौरतलब है कि गंगनहर पर चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक तिरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार ने उन्हें साफ तौर पर स्पष्ट किया हुआ है कि कोई भी व्यक्ति गंगनहर पर शराब का सेवन करता पाया गया या फिर गंगनहर में स्नान करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कारवाई की जाए। इसी दौरान उपनिरीक्षक तिरेंद्र कुमार, वरिष्ठ सिपाही अशोक कुमार, सिपाही नरेंद्र उपाध्याय और सिपाही देवेंद्र बालियान भी मौजूद रहे हैं।

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से युवक की मौत

रवि चौहान  
गाजियाबाद। जनपद के लोनी क्षेत्र में श्री साईं हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करने वाले राहुल पांचाल की हॉस्पिटल प्रबंधक की लापरवाही से मौत हुई। राहुल पांचाल के मामा का कहना है कि राहुल पांचाल से हॉस्पिटल के अंदर चपरासी का कार्य भी कराया जाता था। कभी-कभी हॉस्पिटल के अंदर झाड़ू लगाने का भी कार्य भी राहुल से ही कराया जाता था। घर की दयनीय स्थिति नाजुक होने के कारण राहुल पांचाल अस्पताल के अंदर सभी कार्य करने में मजबूर था। ऐसे में आज सुबह 8 बजकर  30 मिनट पर हॉस्पिटल के प्रबंधक ने हॉस्पिटल की छत पर लगे बोर्ड को हटाने के लिए कहा बोर्ड हटाते समय वह 11,हज़ार की  विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया।  
गंभीर हालत में अस्पताल प्रबंधन ही उसे परिजनों को बिना बताए ही दिल्ली जीटीबी अस्पताल ले गए उसके बाद युवक को फिर हेडगेवार अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी में आया है कि राहुल ही अपने परिवार का सहारा था  उसके पिता की पहले ही मौत हो गई थी। राहुल की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। इस घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन फरार है राहुल के परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल के प्रबंधक ने 2 घंटे बाद राहुल की सूचना परिजनों को दी।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...