गुरुवार, 3 जून 2021

हीरा कारोबारी को जमानत देने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। डोमिनिका के एक मजिस्ट्रेट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया। स्थानीय मीडिया में यह जानकारी दी गई है। मेहुल चोकसी को कैरिबियाई द्वीपीय देश में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए 23 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। ‘डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन’ की खबर के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में वांछित चोकसी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा कि उसका अपहरण किया गया था और उसे पड़ेासी देश एंटीगुआ तथा बारबुडा से जबरन डोमिनिका लाया गया। 

व्हीलचेयर पर बैठा, 62 वर्षीय चोकसी काले रंग की निकर और नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए पीठासीन रोसियू मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुआ। उसे डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल से अदालत लाया गया। इसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रहे डोमिनिका उच्च न्यायालय ने अवैध प्रवेश के आरोपों का सामना करने के लिए उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका ऐसे व्यक्ति को अदालत में पेश करने के लिए दायर की जाती है जो गिरफ्तार है या अवैध रूप से हिरासत में है। 

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने यहां कहा, ‘‘हमारा कहना है कि मेहुल चोकसी अवैध हिरासत में है इसलिए उसे 72 घंटों के भीतर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की आवश्यकता है। इसे सुधारने के लिए उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यह साबित करता है कि चोकसी को अवैध हिरासत में रखा गया। विभिन्न मीडिया खबरों के उलट भारत सरकार के संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई।’ मजिस्ट्रेट कैंडिया कैरेट जॉर्ज के समक्ष सुनवाई के दौरान डोमिनिका के अभियोजक ने चोकसी को हिरासत में रखने के लिए दो मुख्य दलीलें दी। लोक अभियोजक शेरमा डैलरिम्पल ने अदालत को बताया कि चोकसी के ‘‘भागने का खतरा है’’ और डोमिनिका में उसके लिए ऐसी कोई वजह नहीं है जो जमानत मिलने पर उसे देश से भागने से रोक सके। 

बचाव पक्ष के वकील वायने नोर्डे ने कहा कि चोकसी की सेहत को देखते हुए उसके भागने का खतरा नहीं है और एंटीगुआ तथा बारबुडा में लंबित प्रत्यर्पण की कार्यवाही भी उसके डोमिनिका छोड़कर न जाने की एक वजह है। नोर्डे ने कहा कि चोकसी पर एंटीगुआ तथा बारबुडा में कोई आपराधिक मामला नहीं है और उसके खिलाफ कार्यवाही दीवानी प्रकृति की है जो दिखाती है कि वह अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति है। वकील ने कहा कि जमानत का नया कानून कहता है कि बचावकर्ता को तब तक राहत मिलने का अधिकार है जब तक कि अपराध गंभीर प्रकृति का न हो। मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि ‘‘मामले की जटिलता’’ को देखते हुए वह इससे संतुष्ट नहीं है कि चोकसी कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए देश में रहेगा। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट ने मामले पर सुनवाई 14 जून तक स्थगित कर दी।

विश्व: 36.88 लाख से अधिक लोगों की मौंत, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का तांडव जारी है और अब तक इससे 17.15 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 36.88 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 15 लाख 37 हजार 180 हो गयी है, जबकि 36 लाख 88 हजार 220 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। हालांकि यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 33 लाख 06 हजार 936 हो गयी है और करीब 5.96 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हो गया।

इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 80, 232 कम होकर 17 लाख 13 हजार 413 रह गये हैं। इस दौरान 2,887 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 37 हजार 989 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.67 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4.67 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 57.39 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 1.10 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 52.63 लाख से ज्यादा हो गयी है और 47,768 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50.31 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 45.10 लाख से अधिक हो गयी है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.23 लाख से अधिक हो गयी है और 1.26 लाख से अधिक लाेगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38.52 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 79,320 है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 36.98 लाख से अधिक हो गई है और 88,852 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में इस महामारी से 36.89 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,049 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 34.59 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 89,808 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच ईरान ने पोलैंड को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। ईरान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.37 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 80,488 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 73,984 लोग जान गंवा चुके हैं। मैक्सिको में कोरोना से 24.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से करीब 2.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.65 लाख से अधिक है और 52,907 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.65 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि करीब 1.85 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 18.31 लाख के पार पहुंच गये हैं। जबकि 50,908 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य को पीछे छोड़ते हुए नीदरलैंड उससे आगे निकल आया है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,906 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 16.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 56,601 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.62 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,126 लोग जान गंवा चुके हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,022 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। जहां 8.04 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,694 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

संक्रमित संख्या 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हुईं

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं और इसकी दर घटकर 6.2 फीसदी रह गयी है। इस बीच बुधवार को 24 लाख 26 हजार 265 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। देश में अब तक 22 करोड़ 10 लाख 43 हजार 693 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हो गया। इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 80 हजार 232 कम होकर 17 लाख 13 हजार 413 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2887 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 37 हजार 989 हो गयी है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 92.79 और मृत्युदर 1.19 फीसदी हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 14,654 घटकर 2,18,844 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 29,270 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 54,60,589 हो गयी है जबकि 553 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,751 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 10,260 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,92,568 रह गयी है तथा 29,708 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,64,210 हो गयी है जबकि 213 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9222 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5275 घटे हैं। जिससे इनकी संख्या 2,93,045 रह गयी है।

वहीं 463 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 30,017 हो गया है। राज्य में अब तक 23,12,060 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 814 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 9364 रह गयी है। यहां 103 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,402 हो गयी है। वहीं 13,93,673 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 125 बढ़कर 33,379 हो गये हैं, जबकि अब तक 3313 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,46,536 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2942 घटकर 1,43,795 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 15,62,229 हो गयी है जबकि 11,132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 7429 घटकर 2,88,702 रह गयी है तथा 483 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 25,205 हो गयी है। वहीं 18,34,439 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3771 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 28,694 रह गई है।

राज्य में इस महामारी से अब तक 20,787 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16,44,511 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1492 घटकर 31,635 रह गये हैं। वहीं 9,30,389 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,117 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3167 घटकर 17,136 रह गये हैं तथा अब तक 7,56,806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8157 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।पंजाब में सक्रिय मामले 2311 घटकर 31,133 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,26,089 हो गयी है जबकि 14,748 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 2783 घटकर 26,232 रह गये हैं तथा अब तक 9873 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,75,958 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 1612 घटकर 14,668 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8461 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,35,910 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8598 घटकर 70,015 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 15,813 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13,08,896 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 1660 कम होकर 12,591 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5268 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,91,234 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8515, उत्तराखंड में 6535, झारखंड में 5011, जम्मू-कश्मीर में 3963, असम में 3477, हिमाचल प्रदेश में 3210, ओडिशा में 2831, गोवा में 2693, पुड्डुचेरी में 1567, मणिपुर में 839, चंडीगढ़ में 761, मेघालय में 616, त्रिपुरा में 534, नागालैंड में 399, सिक्किम में 260, लद्दाख में 191, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 119, अरुणाचल प्रदेश में 118, मिजोरम में 45, लक्षद्वीप में 35 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 1 आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस शिविर में एक कांस्टेबल को गोली मारकर घायल करने वाले आतंकवादी को बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मोहम्मद आमीन मलिक को मार गिराया।आतंकवादी पहले आत्मसमर्पण कर चुका था। त्राल में विशेष अभियान समूह (एसओजी) शिविर के भीतर इस आतंकवादी और पुलिस के बीच बुधवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मलिक ने कांस्टेबल अमजद खान की राइफल कथित तौर पर छीन ली थी और उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया था। 

खान को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद आतंकवादी राइफल के साथ शिविर में छिप गया था।अधिकारियों ने बताया कि त्राल इलाके के नगबाल के रहने वाले मलिक ने .12 बोर की राइफल के साथ 30 मई को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को बुधवार को फिर से आत्मसमर्पण के लिए मनाने की कोशिश की थी और यहां तक कि उसके माता-पिता को भी उसे मनाने के लिए बुलाया था। हालांकि मलिक ने आत्मसमर्पण से इंकार कर दिया था। उसने सुरक्षा बलों की ओर गोलीबारी शुरू कर दी थी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया।

इंग्लैंड को छोड़कर देश आस्ट्रेलिया लौटेंगे ट्रेवर बेलिस

सिडनी। ट्रे​वर बेलिस इंग्लैंड को छोड़कर अपने देश आस्ट्रेलिया लौटेंगे। जहां वह अगले तीन सत्र तक टी20 बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम सिडनी थंडर का कोच पद संभालेंगे। इंग्लैंड ने 58 वर्षीय बेलिस के कोच रहते हुए 2019 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच रहे है। उनकी मौजूदगी में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। उन्होंने एक दशक पहले बीबीएल के उद्घाटन सत्र में सिडनी सिक्सर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। 

सिडनी थंडर बीबीएल में पिछले साल फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 2016 में खिताब जीतने के बाद अगले तीन वर्षों तक वह फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। शैफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के भी कोच रह चुके बेलिस सिडनी थंडर में शेन बांड का स्थान संभालेंगे। जिन्होंने पारिवारिक कारणों से अप्रैल में अपना पद छोड़ दिया था। बेलिस ने कहा, ‘स्वदेश लौटना और न्यू साउ​थ वेल्स क्रिकेट से जुड़ना शानदार है। थंडर ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में एक कदम आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे।’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-292 (साल-02)
2. शुक्रवार, जून 04, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसवीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:50, सूर्यास्त 07:11।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...