बुधवार, 2 जून 2021

सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन, गोलाबारी की

श्रीनगर। पडोसी देश पाकिस्तार बार बार मुंह की खाने के बाद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। बुधवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के आज सुबह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 20 से 25 राउंड की गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि भारत पाक सीमा पर सुरक्षा और चोकसी के लिये तैनात सीमा सुरक्षा बलों बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की गोलीबारी में किसी के हताहत या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले 18 मई को बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में घूसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था और इस दौरान एक घायल घुसपैठिये को पकड़ लिया था। वहीं बीएसएफ ने 14 मई को सीमावर्ती सांबा जिले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से गिराये गये हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था।

टी-20 विश्व कप का आयोजन संभव हैं या नहीं ?

आबुधाबी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को यह तय करने के लिए 28 जून तक का समय दिया है कि वह अक्टूबर-नवम्बर में टी-20 विश्व कप का आयोजन करा सकता है या नहीं। आईसीसी ने मंगलवार को अपनी बोर्ड बैठक में यह फैसला किया। समझा जाता है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने की तरफ झुक रही है और उसने ओमान के रूप में मध्य पूर्व में एक सह मेजबान और ढूंढा है। यदि टूर्नामेंट को भारत से बाहर ले जाया जाता है। आईसीसी बोर्ड ने भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली से समय बढ़ाने के लिए आग्रह मिलने के बाद बीसीसीआई को 28 जून तक का समय दिया है। ताकि वह यह तय कर ले कि क्या वे विश्व कप की मेजबानी कर सकते हैं या नहीं ? आतंरिक रूप से आईसीसी बोर्ड ने यह निष्कर्ष निकाला है कि टूर्नामेंट को यूएई में कराना ज्यादा सुरक्षित होगा। जबकि बीसीसीआई के पास मेजबानी अधिकार रहेंगे।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत हुईं

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 576 नये मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत हो गई और बुधवार को 103 और मरीजों की बीमारी से मौत हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के ढाई महीनों में सबसे कम 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी। शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी। जबकि संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी। वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 नये मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हुई थी। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रसार होने के बाद, दिल्ली में रोजाना के मामलों और मौतों में 19 अप्रैल के बाद से वृद्धि देखी गई थी। तीन मई को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों और मरीजों की मौत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,287 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में आज सामने आए कोविड-19 के 576 मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,27,439 हो गई है, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 24,402 हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है। इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9,364 है जिनमें से 4,531 लोग घरों में पृथकवास में हैं।

विकास की दावेदारी, बदहाली का जिम्मेदार कौन ?

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने हर सम्मेलन व भाषणो में लोनी में विकास की गंगा बहाने के दावे करते नजर आते है। वहीं लोनी के मुख्य रास्ते अपनी बदहाली बयां कर रहे हैं। सर्वाधिक आवाजाही वाले मुख्य रास्तों पर सबसे ज्यादा मुसीबतें बढ़ गईं। अंतर राज्य राजमार्ग दिल्ली-सहारनपुर रोड टूट जाने से दलदल मेंं ने तब्दील हो गई हैै। जिसके बाद लोगों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गईं।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व हुई बरसात में अशोक विहार वार्ड 50 और 47 के मुख्य रास्ते पर लगे पानी से गलियाँ दलदल में तब्दील हो गई थी। जिसपर प्रतिक्रिया स्वरूप कॉलोनीवासियों ने धान बोकर विरोध जताया था। लोनी की एक कॉलोनी में सोमवार रात तालाब का पानी नींव में भरने से एक मकान गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
क्या कहते है अधिकारी ?
उपजिलाधिकारी लोनी, शुभांगी शुक्ला ने दिल्ली सहारनपुर रोड को जल्द गड्ढा मुक्त कराने की बात कही।

जलजमाव से गिरा मकान, एसडीएम ने दिए निर्देश

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद लोनी की अशोक विहार कॉलोनी निवासी फुरकान ने बताया कि तालाब से कुछ दूरी पर उनका मकान है। उन्होंने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व दो कमरे, रसोई, बाथरूम का निर्माण कराया था, लेकिन प्लास्टर का कार्य शेष बचा हुआ था। जिससे वह मकान में नहीं रह रहे थे। आरोप है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण कॉलोनी में मौजूद घरों का पानी तालाब में एकत्रित हो रहा है, जिसके चलते तालाब ओवरफ्लो हो गया है और दूषित पानी आसपास की गलियों में भरा हुआ है। सोमवार रात नींव में पानी भरने से मकान भरभरा कर गिर गया। 
मंगलवार को लोगों ने अधिकारियों पर कॉलोनी में जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना कराए जाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी से शिकायत की। उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला का कहना है कि पालिका अधिकारियों को जल निकासी के लिए निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। भारतीय व्यापार मंडल लोनी इकाई के पदाधिकारियो ने लोनी उपजिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारी बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार के निर्णय से व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ेंगी। दुकान व शोरूम न खुलने से व्यापार ठप है। इसके बावजूद व्यापारियों को बैंक की किस्त, दुकान का किराया, बिजली बिल देना पड़ रहा है। दुकानदार के ऊपर उसके परिवार के साथ उसके यहां काम करने वाले सहयोगी कर्मचारी के परिवार के पालन पोषण की भी जिम्मेदारी है। 
व्यापार मंडल की लोनी इकाई ने व्यापारियों पर पुलिस के द्वारा हो रहे उत्पीड़न को बंद करने के साथ व्यापारियों पर किए हुए मुकदमा वापस लेने की मांग भी की। उन्होंने कहा जो कुछ व्यापारीगण गिरफ्तार किए गए हैं उन्हें भी छोड़ा जाए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रति निकाय 100 पॉजिटिव से कम केस होने पर परिस्थितियों का आंकलन कर दुकान खोलने का आग्रह किया हैं।
व्यापारी की लॉकडाउन सहने की क्षमता खत्म हो चुकी है उनके व्यापार को तत्काल खोला जाए वरना व्यापारी भुखमरी की कगार आ जाएगा और लॉकडाउन खुलवाने के लिए आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री देवेंद्र ढाका, सदस्यगण व्यापारी मनीष मित्तल, सुरेश कुमार, अजय गर्ग, डैनी ठाकुर, राहुल भारद्वाज, राकेश गुप्ता, आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को ज्ञापन जाने का आश्वासन दिया है।

छात्रों के हित में हो, सरकार वही निर्णय लें: गांधी

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकारों एवं प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों को, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरह 12वीं कक्षा की परीक्षा कराने के संदर्भ में छात्र-हितैषी निर्णय करना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीबीएसई की तरह राज्यों के बोर्डों को भी छात्रों, अभिवावकों, शिक्षकों की बात सुनकर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में छात्र-हितैषी निर्णय लेने चाहिए। मेरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, शिक्षा मंत्रियों से अपील है कि अपने निर्णयों में छात्रों की आवाज, उनके स्वास्थ्य की रक्षा को महत्व दें।

’’प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद मंगलवार को छात्रों को बधाई दी थी और कहा था कि आखिरकार उनकी आवाज सुनी गई।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर, केंद सरकार ने मंगलवार को सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया गया।

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...