बुधवार, 2 जून 2021

वैक्सीन के भारत आने की राह को आसान किया

अकांशु उपाध्याय                   

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को थामने के लिए देश में टीकाकरण के काम में तेजी लाने को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश में इनके अलग से ट्रायल की शर्तों को समाप्त कर दिया है। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण से बचाव की विदेशी वैक्सीन के भारत आने की राह को आसान कर दिया गया है। भारत की दवा नियामक संस्था अर्थात डीजीसीआई ने अब फाइजर और माडर्ना जैसी विदेशी कंपनियों की वैक्सीन को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए इनके अलग से ट्रायल कराने की शर्तों को खत्म कर दिया है। अर्थात विश्व स्वास्थ्य संगठन या अमेरिकी एफडीए से जिन वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। उन्हें भारत में ट्रायल के दौर से नहीं गुजरना होगा। इस संबंध में डीजीसीआई के मुखिया वीपी सोमानी की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस के मुताबिक हाल ही में कोरोना के मामलों की तेज रफ्तार के बीच भारत में बढ़ती कोरोना वैक्सीन की मांग को देखते हुए एनईजीवीएसी के सुझाव के आधार पर अब ऐसी किसी भी वैक्सीन को भारत में ट्रायल के तौर से नहीं गुजरना पड़ेगा। 

जिन्हें पहले से ही यूएसएफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए और पीएमडीए जापान अथवा विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है। फाइजर और मॉडर्ना उन विदेशी कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने सरकार से क्षतिपूर्ति और स्थानीय ट्रायलों से छूट देने की बात की थी। हालांकि, सरकार ने अभी तक किसी भी गंभीर दुष्प्रभाव के लिए मुआवजे से क्षतिपूर्ति या दायित्व पर कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन भारत में ट्रायल न करने की बात मान ली गई है। डीजीसीआई के नोटिस के मुताबिक, अब अगर विदेशी वैक्सीन को किसी अन्य देश में या किसी स्वास्थ्य संस्था से मंजूरी मिली हुई है, तो भारत में उसकी गुणवत्ता और असर जांचने के लिए ट्रायल किए जाने की जरूरत नहीं होगी।


देशवासियों को वैक्सीन की खुराक के 2 टीके लगेगें

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में कोरोना वैक्सीन की नीति पर चिंता जताते हुए कहा है कि रोजाना बदल रहे वैक्सीनेशन के नियमों एवं वैक्सीन केंद्रों पर लटके तालों को देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि केंद्र कोरोना को लेकर लोगों के स्वास्थय के प्रति गंभीर है और देशवासियों को जल्द ही वैक्सीन की दोनों खुराक के टीके लग जाएंगे। बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि पिछले वर्ष लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद देशवासियों को उम्मीद थी कि सभी लोगों को समय से कोरोना की दोनों डोज मिल जाएगी और सरकार सबके लिए मुफ्त वैक्सीन की नीति बनाएगी। लेकिन, केंद्र सरकार की ढुलमुल नीतियों की वजह से लोगों को समय से कोरोना से बचाव की वैक्सीन की दोनों खुराक मिलना कहीं से भी संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि वैक्सीन के अभाव में वैक्सीन केंद्रों पर ताले लटके हुए हैं। एक ही देश में एक ही वैक्सीन के 3-3 दाम है। केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीनेशन नीति के चलते अभी तक देश की 3.4 प्रतिशत जनसंख्या का ही वैक्सीनेशन हो पाया है। केंद्र ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी से भागते हुए अपना भार राज्यों पर डाल दिया है। ऐसी दिशाहीन कोरोना वैक्सीन नीति से पता नहीं किस प्रकार सभी देशवासियों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन मिल पाएगी।

विश्व: 35.57 लाख से अधिक लोगों की मौंत, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और अब तक 17.10 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके है। जबकि 35.57 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 10 लाख 46 हजार 311 हो गयी है। जबकि 35 लाख 57 हजार 281 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। हालांकि यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख 87 हजार 124 हो गयी है और 5.95 लाख से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।पिछले 24 घंटों में 1,32,788 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 83 लाख सात हजार 832 हो गया। इस दौरान दो लाख 31 हजार 456 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 61 लाख 79 हजार 085 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 1,01,875 कम होकर 17 लाख 93 हजार 645 रह गये हैं। इस दौरान 3,207 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 35 हजार 102 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.66 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4.65 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 57.38 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.09 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 52.56 लाख से ज्यादा हो गयी है और 47,656 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50.22 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 45.06 लाख से अधिक हो गयी है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.20 लाख से अधिक हो गयी है और 1.26 लाख से अधिक लाेगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38.17 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 78,733 है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 36.92 लाख से अधिक हो गई है और 88,781 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 36.82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 79,983 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 34.32 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 89,297 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच ईरान ने पोलैंड को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। ईरान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.23 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 80,327 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.72 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 73,856 लोग जान गंवा चुके हैं। मैक्सिको में कोरोना से 24.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.63 लाख से अधिक है और 52,742 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.55 लाख के पार पहुंच गयी है। जबकि 69,342 लोगों की जान जा चुकी है। इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 18.26 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 50,723 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य को पीछे छोड़ते हुए नीदरलैंड उससे आगे निकल आया है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,906 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 16.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं और 56,601 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,119 लोग जान गंवा चुके हैं।पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 20,930 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.02 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,660 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।


कोरोना: लोगों की मदद के लिए आगे आएं अक्षय

कविता गर्ग                 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कोरोना संकट के समय लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं और उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने के साथ ही कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिये एक करोड़ रुपए भी जुटाये है। कोरोना संकट के समय बॉलीवुड के कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एक बार फिर से कोरोना काल में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए लोगों का धन्यवाद किया है। ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक मैसेज भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि ‘धन्यवाद! आप सभी सहायता से हम अपने लक्ष्य तक पहुंच गए हैं। इंडियन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने के लिए एक करोड़ रुपए जुटाए हैं। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखते हुए बताया है कि ‘आप सभी का धन्यवाद जो आपने फंड जुटाने में मदद की। जहां जरूरत थी वहं तक हमने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजने में पूरी तरह से सफल हुए हैं। ट्विंकल ने कहा कि वह अपडेट पोस्ट कर जानकारी देती रहेंगी।

संपर्क के आरोप में विक्रेता हारिस को गिरफ्तार किया

कविता गर्ग                 

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन भगोड़े दाऊद इब्राहीम के सहयोगी, गैंगस्टर एवं नशीले पदार्थ के विक्रेता परवेज खान उर्फ चिंकू पठान से कथित संपर्क के आरोप में ड्रग विक्रेता हारिस खान को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीबी पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में खान की भूमिका की भी जांच करेगी। हारिस खान को मंगलवार को एनसीबी की टीम ने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में अंधेरी, लोखंडवाला और बांद्रा में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जाने के बाद गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया, “फिलहाल तो एनसीबी ने चिंकू पठान ड्रग्स मामले के सिलसिले में हारिस खान को गिरफ्तार किया है लेकिन राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में भी उसकी भूमिका की जांच की जाएगी।” नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री को रोकने वाली एजेंसी ने अभिनेता की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में राजपूत के साथ उनके फ्लेट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को पिछले हफ्ते हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने रविवार को राजपूत के दो पूर्व घरेलू सहायकों नीरज और केशव से भी मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी। सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल जून में बांद्रा स्थित अपने घर में फंदे से लटके मिले थे। एनसीबी ने दाऊद इब्राहीम के गुर्गे एवं मृत माफिया डॉन करीम लाला के रिश्तेदार पठान को, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का इस साल जनवरी में भंडाफोड़ करने के बाद पड़ोस के नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था।

विस्फोट: मकान की छत गिरने से 8 लोगों की मौंत

हरिओम उपाध्याय                

गोंडा। जिले के वजीरगंज क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात टिकरी गांव में नूरल हसन के घर में जोरदार धमाका हुआ और मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटवाकर पीड़ितों को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने इनमें आठ को मृत घोषित कर दिया जबकि सात की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में दो पुरुष ,दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। एसपी संतोष कुमार मिश्र आईजी राकेश सिंह मौके पर कैंप कर रहे हैं।एक जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाया गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू सिलेंडर के विस्फोट से छत गिरना बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं।

बरेली: 6,760 लोगों की जांच की गई, कोरोना संक्रमण

संदीप मिश्र              

बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। मंगलवार को जिले में 6760 लोगों की जांच की गई।जिसमें से 25 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 6735 लोगों में संक्रमण नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों की ओर से संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों में मीरगंज, जसौली, टायतपुर, राजेंद्र नगर, सदर, आवंला, शेखूपुर, शाहगर बहेडी, गुआरी, अब्बास नगर, कुरला, राम वटिका कालोनी, इनायतपुर, गंगापुल, गोपालपुर, निबाद, भरतौल, मथुरापुर, प्रेमनगर, रेलवे कार्यालय, रेलवे कालोनी, मढ़ीनाथ, टिसुआ आदि में संक्रमित निकले हैं। कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कराने के लिए युवाओं का जोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की भीड़ रही। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक मंगलवार को जिले में 9877 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई। जिले में 18 साल से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का 8980 का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 7775 युवाओं ने सेंटरों पर पहुंचकर टीका लगवाया। करीब 72 फीसद युवा वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वही, 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का आंकड़ा भी बढ़ गया। इस आयु वर्ग में पांच हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 2122 लोगों को टीका लगाया गया। यानी करीब 42 फीसद लोगों ने टीका लगवाया।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...