मंगलवार, 1 जून 2021

आंधी और बारिश के साथ बज्रपात के आसार, अलर्ट

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। मई के आखिरी सप्ताह में पूर्वांचल में आंधी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर अंगड़ाई लेने को बेकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ बज्रपात के आसार हैं।

मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अलर्ट...

बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलिया,सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में धूल भरी आंधी और तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

उन्होने बताया कि इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फिरोजाबाद, फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, कन्नौज, फरूखाबाद, एटा,रायबरेली और सीतापुर समेत आसपास के कई इलाकों में मौसम के इस बदलाव का असर देखा जा सकता है। 

हालांकि इस अवधि में सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, बुलदंशहर और गौतमबुद्धनगर समेत पश्चिम के जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने के आसार हैं। सूत्रों के अनुसार मौसम में बदलाव का यह सिलसिला अगले कुछ दिनो तक जारी रहने की संभावना है।

रिकॉर्ड: नए स्तर पर पहुंचीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 26 पैसे तक और डीजल की कीमत 24 पैसे तक बढ़ी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.49 रुपये और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। गत 04 मई से अब तक 17 दिन इनके दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 12 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.09 रुपये तथा डीजल 4.65 रुपये महंगा हो चुका है।

मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 25-25 पैसे महंगा होकर क्रमश: 100.72 रुपये और 94.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में इसकी कीमत 23 पैसे बढ़कर 95.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल मुंबई में 24 पैसे, चेन्नई में 22 पैसे और कोलकाता में 23 पैसे महंगा हुआ और एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 92.69 रुपये, चेन्नई में 90.12 रुपये और कोलकाता में 88.23 रुपये रही। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के 981 नए मामलें सामने आएं

पंकज कपूर                 

देहरादून। उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किये गए है। ऐसे ही हालात रहे तो प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेगा। ताजा आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में 981 नए मामले सामने आए है और 36 मरीजों की मौत हुई है। जबकि आज 2062 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इस प्रकार राज्य में कोरोना का आंकड़ा 330475 पहुंच गया जिसमें से 290990 मरीज अब तक ठीक हुए है और अब तक 6497 मरीजों की मौत हुई है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 279, हरिद्वार में 117, नैनीताल जिले में 113, चमोली में 93, यूएस नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी गढ़वाल में 32, उत्तरकाशी में 28, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी गढ़वाल में 25, चंपावत में 13, रुद्रप्रयाग में 18 नए मामले सामने आए है।

नैनीताल: चतुर्थ चरण का कर्फ्यू 1 जून से बढ़ाया

पंकज कपूर            

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में चतुर्थ चरण का कोविड कर्फ्यू 1 जून से 08 जून प्रातः 06 बजे तक बढाया जाता है। उन्होंने जनपद में कोविड कफ्र्यू के दौरान शासन की गाइडलाइन का सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि 08 जून सुबह 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू बढाया जाता है। उन्होने बताया कि जनपद मे परचून(किराना) की दुकानें सप्ताह में 02 दिन 01 जून व 05 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी तथा स्टेशनरी एवं किताबें की दुकाने भी 01 जून व 05 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेगी। 

सरकारी गल्ला, सब्जी,दूध मीट आदि की दुकाने प्रातः 08 बजे से लेकर प्रातः 11 तक प्रत्येक दिन नियमित खुलेंगी। साथ ही पशुचारा,कीटनाशक, खाद, बीज की दुकाने, भण्डारण परिवहन आदि की भी सुबह 08 से 11 बजे तक अनुमति रहेगी। पेट्रोल,डीजल पम्प एवं रसोई गैस, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। घरेलू गैस एवं टैकर से पेयजल का वितरण भी होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित क्षेत्र जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, दवा की दुकानें, चिकित्सीय प्रयोगशालाएं एवं कलेक्शन सेन्टर भी 24 घण्टे खुले रहेंगे। उन्होने बताया कि उद्योगों पर कोई प्रतिबन्ध नही है मानको का पालन करना होगा। बैंक प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक खुलेगें।

अभिनेत्री विद्या की फिल्म ‘शेरनी’ का टीजर रिलीज

कविता गर्ग                

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘शेरनी’ का टीजर रिलीज हो गया है। अमित मसुरकर के निर्देशन में बनीं फिल्म शेरनी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है।  शेरनी में विद्या बालन शेरनी में फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका निभाई है। जो इंसान और जानवरों के संघर्ष की दुनिया में तालमेल बिठाने की कोशिश करती है। 

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर टीजर साझा करते हुए लिखा है, “एक टाइग्रेस हमेशा रास्ता जानती है। शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं?”बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंसान और वाइल्ड लाइफ के बीच होने वाले टकराव पर बनी है। जिसकी कहानी ‘अवनी’ नाम की शेरनी के बहुचर्चित हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। नवंबर 2018 के दिन एक शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के निर्देशन पर ‘अवनी’ को मार डाला था।

असंवैधानिक घोषित करने के फैसले पर रोक लगाईं

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए आयातित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पर लगाए गए एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्रालय की अपील की सुनवाई करते हुए यह रोक लगाई।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए आयातित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पर लगाये गये आईजीएसटी को असंवैधानिक घोषित किया था। शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश हो रहे एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने दलील दी कि उच्च न्यायालय ने अपने फैसले के जरिये बड़ा घेरा डाल दिया है।

अहिल्याबाई का किरदार निभाएंगी प्रियंका चोपड़ा

कविता गर्ग                 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर रानी अहिल्याबाई का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं। वह 18वीं शताब्दी की मालवा की महारानी अहिल्याबाई होलकर की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मनोज मुंतशिर ने बताया कि वह फिल्म के लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते हैं। 

मनोज मुंतशिर ने बताया कि प्रियंका इस तरह के रोल जुनून और आत्मविश्वास के साथ निभाती हैं। उन्होंने बताया कि ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके द्वारा निभाए गए काशीबाई के किरदार में कहीं कोई कमी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनकी स्क्रिप्ट शुरुआती चरण में हैं। वह प्रियंका चोपड़ा को फिल्म के लिये जरूर अप्रोच करेंगे। फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...