रविवार, 23 मई 2021
बाइक सवार 2 युवको को ट्रक ने कुचला, 1 की मौत
नगर पालिका सफाई अभियान बड़ी लापरवाह बनीं
ग्रामीणों द्वारा समझाने पर भी असर नहीं: शराबी
सीएम योगी का सुरक्षा चक्र तोड़ना पड़ा भारी, जांच
1 परिवार के 5 लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या
सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही मकान में रहते थे। प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद सामने आया है, गांव वाले यही बता रहे हैं। आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस की पांच टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हर दृष्टिकोण से जांच के बाद कार्रवाई होगी जांच में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
टूलकिट मामले में भाजपा प्रवक्ता को नोटिस जारी
22 मई को भेजे नोटिस में पुलिस ने कहा कि आपके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपसे रविवार को शाम 4 बजे पूछताछ की जाएगी। शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित हों। नोटिस का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सोमवार को होगी पूछताछ
इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए 24 मई को उन्हें अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किया है। रायपुर पुलिस ने दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम को घर में रहने के निर्देश दिए हैं। टूलकिट मामले में एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 19 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रदेश के 52 अलग-अलग पुलिस थानों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के विरोध में बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में जेलभरों आंदोलन किया था।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई थी एफआईआर
रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने टूलकिट को फर्जी बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता समेत पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था। पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर भी टूलकिट को लेकर कई ट्वीट्स किए थे। मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया था। जिसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। दिनभर सियासत गरमाई रही वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को भी नोटिस जारी किया है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...