रविवार, 23 मई 2021

1,649 नए संक्रमित, 189 मरीजों की मौत: दिल्ली

सत्येंद्र ठाकुर  

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गयी है। इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी।

नेपाल: उच्चतम न्यायालय आस-पास सुरक्षा कड़ी की

हरिओम उपाध्याय  

काठमांडू। नेपाल के प्राधिकारियों ने रविवार को उच्चतम न्यायालय की इमारत के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी। मीडिया में आई खबर के मुताबिक अधिकारियों ने यह कदम राष्ट्रपति द्वारा प्रतिनिधि सभा को ‘असंवैधानिक’ तरीके से भंग करने के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा शीर्ष अदालत में रिट याचिका दायर करने की तैयारी के बीच उठाया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शनिवार को पांच महीने में दूसरी बार प्रतिनिधि सभा को भंग करने का आदेश जारी किया। उन्होंने अल्पमत की सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सलाह पर नवंबर में मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ओली और विपक्षी गठबंधन के सरकार बनाने के दावे को खारिज कर दिया। ओली और विपक्षी नेता शेर बहादुर देउबा ने अलग-अलग राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।हिमालयन टाइम्स ने खबर दी कि विपक्षी गठबंधन के नेता अदालत का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं, सुरक्षा बलों ने उच्चतम न्यायालय सिंहदरबार इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। नेपाली पुलिस ने कहा कि इलाके में भीड़ और प्रदर्शन को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ राजनीतिक समूहों के लोगों को गिरफ्तार किया है जो सरकार के कदम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे थे।

खबर के मुताबिक नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र, उपेंद्र यादव नीत जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल और राष्ट्रीय जनमोर्चा के नेता रिट याचिका दायर करने के लिए सांसदों के हस्ताक्षर एकत्रित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल के माधव नेपाल, झालानाथ खनाल गुट के नेताओं के भी याचिका पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। विपक्षी गठबंधन ने शनिवार को आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी और एकजुट होकर सरकार के कथित अंसवैधानिक, पीछे ले जाने वाले, अधिनायकवादी कदम का राजनीतिक और कानूनी तरीके से विरोध करने का फैसला किया था।

16.67 करोड़ से अधिक संक्रमित, 34.54 लाख मौत

अकांशु उपाध्याय  
वाशिंगटन,रियो डि जेनेरो,नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे दुनियाभर में अब तक 16.67 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं जबकि 34.54 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 67 लाख नौ हजार 528 हो गयी है, जबकि 34 लाख 54 हजार 220 लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 31 लाख चार हजार से अधिक हो गयी है और 5.89 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गया।इस अवधि में तीन लाख 55 हजार 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,34,25,467 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.30 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,18,001 कम होकर 28 लाख पांच हजार 399 हो गये हैं। इसी दौरान 3,741 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है।
इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.60 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 4.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 59.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.08 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 51.78 लाख से ज्यादा हो गयी है और 46,071 की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49.35 लाख हो गई है और इसके संक्रमण से 1.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.76 लाख से अधिक हो गयी है और 1.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है।

इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 41.88 लाख से अधिक हो गयी है और करीब 1.25 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में जर्मनी ने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 36.53 लाख से अधिक हो गई है और 87,385 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 36.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 79,620 लोगों की मौत हो चुकी है।

अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35.14 लाख से अधिक हो गयी है और इसके संक्रमण से 73,688 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 32.10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 84,228 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 28.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 72,882 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान ने कोरोना संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है यहां कोरोना वायरस से 28.23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 78,381 लोगों की मौत हो चुकी है।

मैक्सिको में कोरोना से 23.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.39 लाख से अधिक है और 51,349 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.20 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि 67,807 लोगों की जान जा चुकी है।इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 17.58 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 48,887 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,810 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 16.32 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 55,772 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से नौ लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 20,251 मरीजों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना का प्रकोप जारी है जहां 7.87 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,348 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया में अन्य देशों में भी कोरोना वायरस से स्थिति खराब है।

सोनीपत में सरपंच की 7 गोलियां मारकर हत्या की

राणा ओबरॉय   

सोनीपत। जिलें के करेवड़ी गांव में सरपंच की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग की थी जिससे सरपंच की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक देर शाम को करेवड़ी गांव के सरपंच नरेश उर्फ नेशी अपनी बाइक पर हरा चारा काटकर ला रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार होकर आए तीन चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि सरपंच नरेश को बाइक से पहले उतारा गया था और उसके बाद गोली मारी। इसके बाद जब सरपंच ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने पीछे से भी रेलवे लाइन पर गोलियां मारी।

गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें सरपंच नरेश खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। ग्रामीण उन्हें उठाकर तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना के बाद मोहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल रेलवे लाइन के आसपास होने के चलते रेलवे पुलिस की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

निवर्तमान सरपंच नरेश कुमार पर 20 अप्रैल, 2015 को भी गोली चलाई गई थी। जिसका आरोप कुख्यात अजय उर्फ कन्नू पर था। चुनाव में भाई की हार के बाद अजय उर्फ कन्नू पर कई लोगों की हत्या करने समेत सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में बठिंडा में पुलिस से हुई मुठभेड़ में कुख्यात अजय उर्फ कन्नू मारा गया था।

ब्लैक फंगस के पीछे मास्क की नमी 1 बड़ा कारण

कविता गर्ग   

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण और मौतों में तो बेतहाशा बढ़ोतरी हुई ही है। साथ ही नई बीमारियां भी कहर ढा रही हैं। म्‍यूकोर मायकोसिस यानी कि ब्‍लैक फंगस के कारण कई लोग अपनी आंखें खो चुके हैं, तो कई जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी के मामले बढ़ते देख कई राज्‍य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्‍लैक फंगस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के पीछे बड़ा कारण मास्‍क में नमी का होना है।

मास्‍क की गंदगी से आंख में फंगस

ब्‍लैक फंगस के पीछे मास्‍क में लगी गंदगी बड़ा कारण है, इसी कारण से इसके मामले बढ़ रहे हैं। खबर के मुताबिक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.लाल ने कहा है कि म्यूकोर मायकोसिस होने के पीछे लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क भी हो सकता है। मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कणों से आंखों मे फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही मास्क में नमी होने पर भी इस तरह का इन्फेक्शन हो सकता है।

ऑक्‍सीजन-स्‍टेरॉयड भी जिम्‍मेदार

डॉ.लाल कहते हैं कि कोविड-19 मरीज को इलाज के कविता गर्ग नई दिल्ली। दौरान लंबे समय तक ऑक्सीजन देने के कारण भी यह फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। चूंकि कोविड मरीज को स्टेरॉयड की हाई डोज दी जाती है, इससे उसका शुगर लेवल बढ़ने से उसे ऐसे संक्रमण होने की आशंका खासी बढ़ जाती है।

आंखों की लाली, डिस्‍चार्ज हैं शुरुआती लक्षण

इस बीमारी के आंख तक पहुंचने के शुरुआती लक्षण आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना और कंजक्टिवाइटिस होने जैसे लक्षण हैं। बाद में आंखों में दर्द होता है और रोशनी चली जाती है। वैसे इस फंगस से इंफेक्‍शन होने की शुरुआत नाक से होती है। इसके कारण नाक से ब्राउन या रेड कलर का म्यूकस बाहर निकलता है। फिर यह आंखों में पहुंचता है और इसके बाद ब्रेन, नर्वस सिस्टम तक पहुंचने से मरीज की मौत हो जाती है।

बरसात में संक्रमण की आशंका ज्‍यादा

चूंकि यह फंगस वातावरण में पाया जाता है, लिहाजा बरसात के मौसम में ब्लैक फंगस फैलने की आशंका ज्‍यादा है। लिहाजा जरूरी है कि कोविड-19 से उबरे लोग रोजाना मास्क को डेटॉल में धोकर धूप में सुखाकर या प्रेस करके ही पहनें। इसके अलावा मास्‍क को अन्‍य कपड़ों के साथ न धोएं।

341 बच्चें संक्रमित मिलें, तीसरी लहर का आगाज

नरेश राघानी   

दौसा। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिल रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दौसा में 341 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 18 साल से कम उम्र के 341 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे प्रशासन के होश उड़ गये हैं और जिले के अस्पताल को एलर्ट कर दिया गया है। इससे पहले प्रदेश के डूंगरपुर जिले में भी 10 दिनों में 325 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। रविवार को बाड़मेर में भी 8 साल के एक बच्चे के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। उसके फेफड़ों में संक्रमण मिला है। यानी राजस्थान में अब युवाओं और बुजुर्गों के मुकाबले, बच्चों में कोरोना का ज्यादा देखने को मिल रहा है।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है और संभावना जताई जा रही है कि इसकी तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। दौसा के जिला कलेक्टर के मुताबिक यहां 341 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लेकिन इनमें से एक भी बच्चा अस्पताल में एडमिट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है। साथ ही इस पर काबू पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।

इस बीच राजस्थान सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी में जुट गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव और डोर-टू-डोर जाकर लोगों का कोविड टेस्ट करने का अभियान शुरू करने जा रही हैं। इसके अलावा गांव में ही कोविड सेंटर बनाकर उनका इलाज भी करने की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।

वैसे राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से यहां कोरोना पॉजिटिव होने की दर 19 फीसदी से ज्यादा थी, लेकिन शनिवार को यह घटकर 9 फीसदी रह गई। यानी अब 100 में से 9 लोग ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि प्रदेश में लगा लॉकडाउन अगले 15 दिन और बढ़ाया जाना तय है।

सुशील को पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कई दिन से एक हत्या मामले में फरार चल रहे ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने सुशील के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे अफवाह बताया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, "पहलवान सुशील कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब में मौजूद है। "सुशील छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे।
दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। सुशील ने मंगलवार को रोहिणी की जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था, जिसे अदाल ने खारिज कर दिया था।
सुशील काफी दिनों से फरार थे। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद चार मई से ही उनका कोई अता-पता नहीं था और इसी बारे में फीडबैक और सूचना पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। इसी के बाद सुशी ने जमानत की अर्जी दी थी।
अदालत ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...