राणा ओबरॉय
सोनीपत। जिलें के करेवड़ी गांव में सरपंच की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग की थी जिससे सरपंच की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक देर शाम को करेवड़ी गांव के सरपंच नरेश उर्फ नेशी अपनी बाइक पर हरा चारा काटकर ला रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार होकर आए तीन चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि सरपंच नरेश को बाइक से पहले उतारा गया था और उसके बाद गोली मारी। इसके बाद जब सरपंच ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने पीछे से भी रेलवे लाइन पर गोलियां मारी।
गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें सरपंच नरेश खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। ग्रामीण उन्हें उठाकर तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना के बाद मोहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल रेलवे लाइन के आसपास होने के चलते रेलवे पुलिस की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
निवर्तमान सरपंच नरेश कुमार पर 20 अप्रैल, 2015 को भी गोली चलाई गई थी। जिसका आरोप कुख्यात अजय उर्फ कन्नू पर था। चुनाव में भाई की हार के बाद अजय उर्फ कन्नू पर कई लोगों की हत्या करने समेत सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में बठिंडा में पुलिस से हुई मुठभेड़ में कुख्यात अजय उर्फ कन्नू मारा गया था।