रविवार, 23 मई 2021

सोनीपत में सरपंच की 7 गोलियां मारकर हत्या की

राणा ओबरॉय   

सोनीपत। जिलें के करेवड़ी गांव में सरपंच की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग की थी जिससे सरपंच की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक देर शाम को करेवड़ी गांव के सरपंच नरेश उर्फ नेशी अपनी बाइक पर हरा चारा काटकर ला रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार होकर आए तीन चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि सरपंच नरेश को बाइक से पहले उतारा गया था और उसके बाद गोली मारी। इसके बाद जब सरपंच ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने पीछे से भी रेलवे लाइन पर गोलियां मारी।

गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें सरपंच नरेश खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। ग्रामीण उन्हें उठाकर तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना के बाद मोहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल रेलवे लाइन के आसपास होने के चलते रेलवे पुलिस की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

निवर्तमान सरपंच नरेश कुमार पर 20 अप्रैल, 2015 को भी गोली चलाई गई थी। जिसका आरोप कुख्यात अजय उर्फ कन्नू पर था। चुनाव में भाई की हार के बाद अजय उर्फ कन्नू पर कई लोगों की हत्या करने समेत सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में बठिंडा में पुलिस से हुई मुठभेड़ में कुख्यात अजय उर्फ कन्नू मारा गया था।

ब्लैक फंगस के पीछे मास्क की नमी 1 बड़ा कारण

कविता गर्ग   

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण और मौतों में तो बेतहाशा बढ़ोतरी हुई ही है। साथ ही नई बीमारियां भी कहर ढा रही हैं। म्‍यूकोर मायकोसिस यानी कि ब्‍लैक फंगस के कारण कई लोग अपनी आंखें खो चुके हैं, तो कई जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी के मामले बढ़ते देख कई राज्‍य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्‍लैक फंगस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के पीछे बड़ा कारण मास्‍क में नमी का होना है।

मास्‍क की गंदगी से आंख में फंगस

ब्‍लैक फंगस के पीछे मास्‍क में लगी गंदगी बड़ा कारण है, इसी कारण से इसके मामले बढ़ रहे हैं। खबर के मुताबिक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.लाल ने कहा है कि म्यूकोर मायकोसिस होने के पीछे लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क भी हो सकता है। मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कणों से आंखों मे फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही मास्क में नमी होने पर भी इस तरह का इन्फेक्शन हो सकता है।

ऑक्‍सीजन-स्‍टेरॉयड भी जिम्‍मेदार

डॉ.लाल कहते हैं कि कोविड-19 मरीज को इलाज के कविता गर्ग नई दिल्ली। दौरान लंबे समय तक ऑक्सीजन देने के कारण भी यह फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। चूंकि कोविड मरीज को स्टेरॉयड की हाई डोज दी जाती है, इससे उसका शुगर लेवल बढ़ने से उसे ऐसे संक्रमण होने की आशंका खासी बढ़ जाती है।

आंखों की लाली, डिस्‍चार्ज हैं शुरुआती लक्षण

इस बीमारी के आंख तक पहुंचने के शुरुआती लक्षण आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना और कंजक्टिवाइटिस होने जैसे लक्षण हैं। बाद में आंखों में दर्द होता है और रोशनी चली जाती है। वैसे इस फंगस से इंफेक्‍शन होने की शुरुआत नाक से होती है। इसके कारण नाक से ब्राउन या रेड कलर का म्यूकस बाहर निकलता है। फिर यह आंखों में पहुंचता है और इसके बाद ब्रेन, नर्वस सिस्टम तक पहुंचने से मरीज की मौत हो जाती है।

बरसात में संक्रमण की आशंका ज्‍यादा

चूंकि यह फंगस वातावरण में पाया जाता है, लिहाजा बरसात के मौसम में ब्लैक फंगस फैलने की आशंका ज्‍यादा है। लिहाजा जरूरी है कि कोविड-19 से उबरे लोग रोजाना मास्क को डेटॉल में धोकर धूप में सुखाकर या प्रेस करके ही पहनें। इसके अलावा मास्‍क को अन्‍य कपड़ों के साथ न धोएं।

341 बच्चें संक्रमित मिलें, तीसरी लहर का आगाज

नरेश राघानी   

दौसा। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिल रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दौसा में 341 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 18 साल से कम उम्र के 341 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे प्रशासन के होश उड़ गये हैं और जिले के अस्पताल को एलर्ट कर दिया गया है। इससे पहले प्रदेश के डूंगरपुर जिले में भी 10 दिनों में 325 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। रविवार को बाड़मेर में भी 8 साल के एक बच्चे के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। उसके फेफड़ों में संक्रमण मिला है। यानी राजस्थान में अब युवाओं और बुजुर्गों के मुकाबले, बच्चों में कोरोना का ज्यादा देखने को मिल रहा है।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है और संभावना जताई जा रही है कि इसकी तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। दौसा के जिला कलेक्टर के मुताबिक यहां 341 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लेकिन इनमें से एक भी बच्चा अस्पताल में एडमिट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है। साथ ही इस पर काबू पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।

इस बीच राजस्थान सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी में जुट गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव और डोर-टू-डोर जाकर लोगों का कोविड टेस्ट करने का अभियान शुरू करने जा रही हैं। इसके अलावा गांव में ही कोविड सेंटर बनाकर उनका इलाज भी करने की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।

वैसे राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से यहां कोरोना पॉजिटिव होने की दर 19 फीसदी से ज्यादा थी, लेकिन शनिवार को यह घटकर 9 फीसदी रह गई। यानी अब 100 में से 9 लोग ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि प्रदेश में लगा लॉकडाउन अगले 15 दिन और बढ़ाया जाना तय है।

सुशील को पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कई दिन से एक हत्या मामले में फरार चल रहे ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने सुशील के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे अफवाह बताया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, "पहलवान सुशील कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब में मौजूद है। "सुशील छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे।
दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। सुशील ने मंगलवार को रोहिणी की जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था, जिसे अदाल ने खारिज कर दिया था।
सुशील काफी दिनों से फरार थे। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद चार मई से ही उनका कोई अता-पता नहीं था और इसी बारे में फीडबैक और सूचना पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। इसी के बाद सुशी ने जमानत की अर्जी दी थी।
अदालत ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था।

पीएम की एनडीएमए के अधिकारियों के साथ बैठक

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। तूफान ताउते के बाद अब तूफान यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ बैठक की और तूफान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा भी की।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात यास के उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।" मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों तक पहुंच जाएगा।
बंगाल में सभी एहतियाती कदम उठाए गए- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात 'यास' के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए खुद नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी। ममता ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री रवाना कर दी गयी है और अघिकारियों को तटवर्ती और नदी क्षेत्रों के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने को कहा गया है।
नौसेना ने तैनात किए चार युद्ध पोतबंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान 'यास' के संभावित खतरे से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने चार युद्धपोतों के अलावा कई विमानों को भी तैनात किया है। इस सप्ताह की शुरुआत में देश के पश्चिमी तट पर आए भीषण चक्रवात 'ताउते' के बाद भारतीय नौसेना ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया था। चक्रवात के कारण महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक और गोवा में भारी तबाही हुई थी। नौसेना ने कहा कि तूफान के संभावित खतरे से निपटने के लिए बाढ़ राहत और बचाव की आठ टीमों के अलावा गोताखोरों की चार टीमों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भेजा गया है।
चक्रवात 'यास' से निपटने को तैयार है तटरक्षक
भारतीय तटरक्षक देश के पूर्वी तट पर विकसित हो रहे चक्रवातीय तूफान 'यास' के कारण उत्पन्न हो सकने वाली संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटे हैं। ईस्टर्न सीबोर्ड में तटरक्षक स्टेशन, जहाज और विमान हाई अलर्ट पर हैं।

महिला-पुरुषों को कच्चा राशन वितरण: लॉकडाउन

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। स्वर्णकार समाज द्वारा आज अपने कार्यालय राजामंडी आगरा पर आज महिलाओं व पुरुषों को कच्चा राशन वितरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूरन चंद वर्मा भूपेंद्र वर्मा मोनू वर्मा पूर्व प्रधान लादू खेड़ा तहसील खेरागढ़ के द्वारा आज 10 कच्चा राशन किट राजामंडी कार्यालय पर भूपेंद्र वर्मा ने अपने हाथों से समाज के गरीब महिला और पुरुषों को अपने हाथों से राशन की किट प्रदान की।
इस अवसर पर विजय वर्मा कोषाध्यक्ष, गजेंद्र वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा मंडल महामंत्री, राजकुमार वर्मा ने भूपेंद्र वर्मा लादू खेड़ा को नेम प्लेट भेंट की पटका सुआफा माला पहना कर स्वागत सत्कार किया जिला अध्यक्ष आगरा पूरन चंद वर्मा ने बताया लॉकडाउन जैसी महामारी चल रही है। लोग घर में बैठे हुए हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे। उनको हमारा संगठन हर संभव मदद करने के लिए तैयार।

सीएम ने दिल्ली में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। ​देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन की समय अवधि 31 मई, 2021 तक बढ़ा दी है। ऐसा इसलिए है कि सीएम कोई भी रिस्क अब नही लेना चा​हते। उनका सीधा कहना है कि हमें हर हाल में अनुशासित रहना होगा, क्योंक कोरोना से अभी जंग जारी है। 

रविवार को सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुए इसे एक हफ्ते और लागू रहने के आदेश जारी कर दिये हैं। अब राजधानी में 31 मई तक तमाम पूर्व बंदिशें जारी रहेंगी। ज्ञातव्य हो कि यह लॉकडाउन दिल्ली में 18 अप्रैल से लागू हुआ था और 24 मई को समाप्ति थी, लेकिन अब यह जारी रहेगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...