शनिवार, 22 मई 2021
चुटकी: ताली-थाली बजाने की घोषणा कर सकते हैं
भारत: कोरोना के कुल मामले 2,62,89,290 हुए
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े को पार गए थे। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
तूफान: 26 कर्मी लापता, कर्मियों की तलाश जारी
5,50,000 सुरक्षा बलों का कोरोना टीकाकरण करेगें
वाशिंगटन। अमेरिका अपने सुरक्षा बलों के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहकर काम करने वाले 5,50,000 दक्षिण कोरियाई सुरक्षा बलों का कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की है।जो बाइडेन ने दक्षिक काेरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "हम उन सभी 5,50,000 दक्षिण कोरियाई सुरक्षा बलों का पूरी तरह से टीकाकारण करेंगे जो नियमित तौर पर अमेरिकी सुरक्षा बलों के साथ संपर्क में रहकर काम कर रहे हैं।"
जासूसी के आरोपी 2 युवतियों सहित तीन गिरफ्तार
सत्येंद्र ठाकुर
नई दिल्ली/इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र महू की दो युवतियों सहित तीन लोगों से पुलिस और सेना की गुप्तचर शाखा मिलेट्री इंटेलिजेंस संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि दोनों युवतियां महू के गवली पलासिया क्षेत्र की निवासी हैं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दोनों युवतियों और इनके पिता से पूछताछ की जा रही है। मिश्र ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई केवल पूछताछ तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि तीनों के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। आईजी ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।
उधर सूत्रों ने दावा किया कि बीते तीन दिनों से जांच एजेंसियां दोनों युवतियों और इनके पिता से पूछताछ कर रही है। इनके मोबाइल फोन, लेपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला जा रहा है। युवतियों के पिता सेना से सेवानिवृत्त बताये जा रहे हैं। युवतियों के पड़ोसी देश के कुछ लोगों के संपर्क में होने की सूचनाएं भी आयी हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...