सोमवार, 17 मई 2021

भयानक और विकराल रूप दिखा सकता है वायरस

अकांशु उपाध्याय  

जेनेवा। वाकई इसमें तो कोई दोराय नहीं हैं कि भारत पर कोरोना एक भयानक कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना का यह दूसरा दौर अबतक न जाने कितने लोगों को मौत की नींद सुला चुका है और इसका यह सिलसिला अभी थमने को राजी नहीं है। कोरोना लोगों को लगातार अपनी चपेट में लेता जा रहा है। वहीं, भारत में कोरोना से जो हालात पैदा हो रहे हैं उनपर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) लगातार चिंता जता रहा है। कोरोना से भारत के हालातों पर बेहद चिंतित है और समय-समय पर चेताने का काम कर रहा है। इधर, अब एक बार फिर डब्ल्यूएचओ ने भारत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि देखा जा रहा है कि भारत में किस कदर लोग जल्दी और ज्यादा संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और यहां कोरोना से बहुत ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और हो रही हैं। भारत की यह स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले कोरोना इस साल अपना बहुत विकराल रूप दिखा सकता है। कोरोना का दूसरा साल बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों को बड़े स्तर पर जल्द से जल्द संभलना होगा।

प्रमुख ने कहा- भारत की मदद हो रही है….

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोरोना के इस समय में भारत को पूरी मदद दी जा रही है। भारत को चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। हम भारत की मदद के इस क्रम में सभी साझेदारों को भी धन्यवाद देते हैं।

लॉन्चिंग के महज 3 मिनट बाद मिशन विफल हुआ

दुष्यंत सिंह टीकम   
पेनिनसुला/नई दिल्ली। दो कमर्शियल सेटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जाने की कोशिश में जुटे रॉकेट लैब इलेक्ट्रॉन बूस्टर शनिवार को फेल हो गया। लॉन्चिंग के महज 3 मिनट बाद ही कुछ तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से यह मिशन विफल हो गया। न्यूजीलैंड के माहिया पेनिनसुला में रॉकेट लैब्स लॉन्च कॉम्पलेक्स 1 से इसे लॉन्च किया गया था। मगर तीन मिनट से भी कम समय में इलेक्ट्रॉन के दूसरे चरण में अलग होने के समय यह लॉन्च फेल हो गया। कंपनी ब्लैकस्काई की पृथ्वी का अवलोकन करने वाली दो सेटेलाइट्स के लिए उड़ान का प्रबंध स्पेसफ्लाइट ने किया था। मगर महज कुछ मिनटों में ही ये दोनों सेटेलाइट नष्ट हो गईं। रॉकेट लैब ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, ‘आज के लॉन्च के दौरान कुछ समस्या आई, जिसकी वजह से मिशन विफल हो गया। हमें अपने ग्राहकों ब्लैकस्काई और स्पेसफ्लाइट के नुकसान के लिए खेद है। यह समस्या दूसरे चरण की शुरुआत से पहले हुई।

कैमरे में कैद घटना

इलेक्ट्रॉन की ऊपरी ओर कैमरा लगा था, जो यह दिखाता है कि लॉन्च के 2 मिनट 35 मिनट के बाद ही अलग हो गया। इसके बाद वह एक दिशा की ओर जाने लगा और फिर नष्ट हो गया। रॉकेट लैब ने रॉकेट से अलग होने के चार मिनट के बाद ही सेटेलाइट के नष्ट होने की पुष्टि की है।

पिछले साल भी हुआ था मिशन फेल

पिछले साल जुलाई में भी कंपनी का मिशन फेल हो गया था। बाद में कंपनी ने ट्रेस किया कि एक खराब इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की वजह से यह मिशन विफल हुआ। रॉकेट लैब ने 2017 में पहला मिशन लॉन्च किया था। उस समय भी तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से सेटेलाइट कक्षा में पहुंचने में विफल रही थी। हालांकि रॉकेट लैब 18 सफल मिशन को अंजाम दे चुका है। रॉकेट लैब ने 58 फीट ऊंचे इलेक्ट्रॉन बूस्टर को एक घंटे की देरी के बाद लॉन्च किया था। हालांकि उस समय तेज हवा चल रही थी. यह कंपनी का 20वां मिशन था।

सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुईं, 1 गंभीर

प्रशांत कुमार   

झांसी। कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन तथा कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी सड़क पर दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार के दुस्साहस के कारण ही झांसी में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि एक की हालत बेहद गंभीर है।

झांसी के गुरसहाय के एरच क्षेत्र में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर तेज रफ्तार कार की दो बाइक से आमने.सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक की सोमवार को झांसी के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बाइक सवार तीन लोगों के साथ ही कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों दो लोगों का इलाज चल रहा था। इनमें से एक ने आज दम तोड़ दिया है। अन्य का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदा के पास कार सवार युवक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरसराय से एरच की तरफ तेज गति से जा रहे कार ने ग्राम फरीदा से पहले एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार सुरेंद्र कुमार ;18द्ध वर्ष निवासी महाराजगंज ढेरी थाना पूंछ व बिल्ले पुत्र ओमप्रकाश निवासी भदरवारा थाना गरौठाए ओम प्रकाश पुत्र कधूरे निवासी भदरवारा थाना गरौठा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तेज गति से कार चालक ने आगे जाकर एक अन्य मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर एक पेड़ से टकरा गई।

ऑक्सीजन प्राप्त करने में हर समस्या का समाधान

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति में आ रहीं समस्याओं का संज्ञान लेकर मंडलायुक्त रंजन कुमार ने होम आइसोलेशन के मरीजो को आसानी से ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा मण्डल के जनपदों में सेंटर निर्धारित कर नोडल अधिकारी नामित किये हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के परिजन अपने जनपदों में निर्धारित सेंटरों से ऑक्सीजन गैस प्राप्त कर सकते हैं। ऑक्सीजन गैस प्राप्त करने में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

1- मैसर्स मुरारी गैस प्राइवेट लिमिटेड, स्कूटर इंडिया, नादरगंज, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी- अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार, मो-9454416496)
2-मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रीयल इंटर प्राइजेज प्रा0लि0, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी, तहसीलदार, उमेश कुमार सिंह, मो0-9454416503)
3- मैसर्स स्टार गैस, पंडित खेड़ा, नियर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड़, थाना कृष्णा नगर (नोडल अधिकारी, तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, मो0-8115614018)
4-मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रा0लि0, धरमवीर मार्ग, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, ताल कटोरा( नोडल अधिकारी, तहसीलदार- रामजीत, मो0-9919202021)
5-मैसर्स आर0के. ऑक्सीजन, कमलाबाद बड़ौली, छठा मील चौराहा, बक्शी का तालाब (नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी-डॉ. शुभी, मो0-9454416498)।

बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिएं: सीएम

पंकज कपूर           

रुद्रप्रयाग। आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष की पञ्चमी तिथि के शुभ मुहूर्त मै भगवान केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए। इसके बाद अगले छह महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना केदारनाथ धाम में ही होगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा में पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही शामिल हुए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। तड़के 3:15 बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मुख्य पुजारी द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद तय समय पर सुबह 5 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि बाबा केदार हम सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें। बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिये नहीं आ सके। हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है। बाबा केदार, अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, केदार लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, जिलाधिकारी मनुज गोयल,पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल बीकेटीसी पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत, एसडीएम रवीन्द्र वर्मा,तहसीलदार जयराम बधाड़ी, धर्माधिकारी आचार्य औंकार शुक्ला,मंदिर प्रशासनिकअधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला एवं प्रदीप सेमवाल, पारेश्वर त्रिवेदी,महावीर तिवारी,मृत्युंजय हीरेमठ, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।


अधिकारियों को लगातार निर्देश दें रहें हैं सीएम योगी

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। इस कड़ी में सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है। उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बिमारी हो रही हैं। उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। बता दें कि पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है। राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है, प्रदेश में निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी संचालित किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मरीज और उसके परिजनों का किसी भी प्रकार उत्पीड़न न हो। संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों को भी यदि चिकित्सकीय निगरानी को जरूरत है तो, उनकी मेडिकल कंडीशन के आधार पर एल-1 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त बेड पर भर्ती करा कर सरकार के व्यय पर कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

भागवत की लोगों से सकारात्मकता की अपील की

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट और सकारात्मक बने रहने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि अब जो लोग चले गए। वो एक तरह से मुक्त हो गए और उन्हें अब इस परिस्थिति का सामना नहीं करना है। ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, ‘यह कठिन समय है। अपने लोग चले गए, उनको ऐसे असमय चले जाना नहीं था। परंतु अब तो कुछ नहीं कर सकते। अब जो परिस्थिति है, उसमें हम हैं और जो चले गए वो एक तरह से मुक्ति हो गए, उनको इस परिस्थिति का सामना अब नहीं करना है। हमको करना है, पीछे हम लोग हैं। अपने आपको और अपने सबको सुरक्षित रखना है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हमें अपने मन को पॉजिटिव और शरीर को कोरोना निगेटिव रखना है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...