रविवार, 16 मई 2021

चीन से 3600 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खेप पहुंची

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन से रविवार को 3600 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खेप भारत पहुंची। यह देश में अब तक आई कंसंट्रेटर्स की सबसे बड़ी खेप है। एक साथ इतनी संख्या में कंसंट्रेटर्स अब तक देश में नहीं आए हैं। इनसे कोरोना मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी के कारण आए दिन मौतें हो रही हैं।
एक साथ दिल्ली लाए गए 3600 कंसंट्रेटर्स का कुल वजन 100 टन से ज्यादा है। चीन के हांगझोऊ एयरपोर्ट से चीन का बोइंग 747 इन्हें लेकर आया। यह जंबो चार्टर विमान दोपहर बाद दिल्ली में उतरा। कंसंट्रेटर्स की यह खेप बेल्लोर लॉजिस्टिक्स ने बुलवाई है। इस आयात आर्डर को जल्दी पूरा करने में चीन के दूतावासों से भी मदद ली गई। 
बता दें, कि दिल्ली एनसीआर समेत समूचा देश भीषण कोरोना लहर से जूझ रहा है। महामारी के कारण देश में कंसंट्रेटर्स व अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की मांग बढ़ गई है। रोजाना तीन लाख से अधिक मरीज मिलने के कारण ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में चीन समेत कई देशों से ये उपकरण आयात किए जा रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में चीन से ऐसी कुछ और खेप भारत आएंगी।

सीमा: संदिग्ध ड्रोन आसमान में उड़ता नजर आया

श्रीनगर। जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन आसमान में उड़ता नजर आया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यह पता करने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया कि उसने भारतीय सीमा के अंदर कुछ गिराया तो नहीं है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। दो दिन पहले ही एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक एके 47 राइफल, एक पिस्तौल और कुछ अन्य हथियार गिराये थे। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात यहां कनचक सेक्टर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में उड़ता नजर आया, कुछ स्थानीय निवासियों को कुछ देर तक आसामन में पीले रंग की धारी नजर आयी और फिर वह अंधेरे में गायब हो गयी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सेना, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में पंच तल्ली और लालियाल के विशाल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

विधि-विधान के साथ कपाट खोलने का समारोह होगा

पंकज कपूर           
देहरादून। केदारनाथ के कपाट सोमवार सुबह 5 बजे खोल दिए जाएंगे। यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जाएगी। कोविड-19 के कारण कपाटोद्घाटन के दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रह पाएंगे। तीर्थ पुरोहितों समेत सीमित लोगों की मौजूदगी में विधि-विधान के साथ कपाट खोलने का समारोह होगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाबा केदार के धाम के पट खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनांए देते हुए उनसे अपील की कि वे अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड एवं मंदिर समितियों द्वारा चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनकल्याण के लिए की जा रही हैं। वहीं मंगलवार 18 मई को चमोली में स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट सुबह सवा चार बजे ब्रहम मुहूर्त में खुल जाएंगे। कोविड के कारण यहां भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले 14 मई को यमुनोत्री और 15 मई को गंगोत्री के कपाट खोले गए थे।

मामलों की सुनवाई के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किएं

पंकज कपूर               

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण देहरादून समेत प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से मामलों की सुनवाई के लिए नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। देहरादून में कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव को देखते हुए वहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिर्फ आवश्यक मामलों की सुनवाई के निर्देश जारी किये गये हैं। रविवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार देहरादून जनपद की अधीनस्थ अदालतों में केवल रिमांड, जमानत ताजा एवं लंबित, अस्थायी निषेधाज्ञा संबंधी प्रार्थना पत्रों और असाधारण परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाले अति आवश्यक मामलों पर ही अगले आदेश तक सुनवाई हो सकेगी। अति आवश्यक मामले की सुनवाई के लिये अधिवक्ताओं को पहले संबद्ध अदालतों को सूचित करना होगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की अधीनस्थ अदालतों के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिनमें अगले आदेश तक सिर्फ रिमांड और सभी जमानत प्रार्थना पत्रों ताजा एवं लंबित, सम्पत्ति के रिहाई संबंधी मामलों, आपराधिक संहिता प्रक्रिया,1973 की धारा 156 (3) के तहत आने वाले मामलों, अस्थायी निषेधाज्ञा, अंतरिम राहत संबंधी मामलों, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी आवेदनों, हिन्दू विवाह अधिनियम,1955 की धारा 13बी के तहत आने वाले मामले, विवादों के निपटारों के लिये समझौता आवेदन पत्रों, पुलिस जांच से संबंधी मामलों के अलावा असाधारण परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाले अत्यावश्यक मामलों पर सुनवाई हो सकेगी। सभी अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन के लिये जिला न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालयों के संबंध में प्रधान न्यायाधीश अधिसूचना के अनुरूप उचित निर्णय ले सकेंगे।

संक्रमण: जम्मू-कश्मीर में 24 तक बढ़ाया लॉकडाउन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि के कारण किएं गए लॉकडाउन को रविवार को 18 दिन हो गए। जिससे केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया। अधिकारियों ने कहा कि लोगों के आने-जाने और इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रविवार को भी जारी रहा, हालांकि प्रतिबंध सख्त नहीं थे। उन्होंने बताया कि बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, यहां शहर के कुछ इलाकों और घाटी और जम्मू क्षेत्र के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी कारें चलती देखी गईं।

गाजियाबाद: 24 घंटे में 273 रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिलीं

अश्वनी उपाध्याय               

गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 273 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव मिली तो गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों संख्या 377 रही। पिछले कुछ दिनों के मुक़ाबले यह संख्या लगभग आधी है। जिलें में 24 घंटों की अवधि में 790 व्यक्तियों ने संक्रमण को मात दी और गौतम बुद्ध नगर में 812 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाई।  गाज़ियाबाद में संक्रमण से 7 और गौतम बुद्ध नंबर में 4 संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई। मेरठ जिले में 24 घंटों की अवधि में 701 नए संक्रमित मिले और 1953 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 27 मरीजों की मृत्यु के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11769 हो गई है।

सीएम योगी ने टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया

अश्वनी उपाध्याय                  

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ लड़ी गई जंग की समीक्षा कर उसे और अधिक आक्रामक बनाने के उद्देश्य से रविवार सुबह नोएडा पहुंचे और उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। सीएम सुबह 10:30 बजे अपने विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए नोएडा के बॉटनिकल गार्डन पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम सबसे पहले सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में लगे वेक्सीनेशन सेंटर का हाल देखा। यहां से निकलने के बाद सीएम सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी स्थित एनआरसीसी पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों और जन प्रतिनधियों के साथ बैठक की।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...