अकांशु उपाध्याय
जेनेवा। वाकई इसमें तो कोई दोराय नहीं हैं कि भारत पर कोरोना एक भयानक कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना का यह दूसरा दौर अबतक न जाने कितने लोगों को मौत की नींद सुला चुका है और इसका यह सिलसिला अभी थमने को राजी नहीं है। कोरोना लोगों को लगातार अपनी चपेट में लेता जा रहा है। वहीं, भारत में कोरोना से जो हालात पैदा हो रहे हैं उनपर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) लगातार चिंता जता रहा है। कोरोना से भारत के हालातों पर बेहद चिंतित है और समय-समय पर चेताने का काम कर रहा है। इधर, अब एक बार फिर डब्ल्यूएचओ ने भारत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि देखा जा रहा है कि भारत में किस कदर लोग जल्दी और ज्यादा संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और यहां कोरोना से बहुत ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और हो रही हैं। भारत की यह स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले कोरोना इस साल अपना बहुत विकराल रूप दिखा सकता है। कोरोना का दूसरा साल बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों को बड़े स्तर पर जल्द से जल्द संभलना होगा।
प्रमुख ने कहा- भारत की मदद हो रही है….
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोरोना के इस समय में भारत को पूरी मदद दी जा रही है। भारत को चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। हम भारत की मदद के इस क्रम में सभी साझेदारों को भी धन्यवाद देते हैं।