रविवार, 16 मई 2021

मामलों की सुनवाई के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किएं

पंकज कपूर               

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण देहरादून समेत प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से मामलों की सुनवाई के लिए नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। देहरादून में कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव को देखते हुए वहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिर्फ आवश्यक मामलों की सुनवाई के निर्देश जारी किये गये हैं। रविवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार देहरादून जनपद की अधीनस्थ अदालतों में केवल रिमांड, जमानत ताजा एवं लंबित, अस्थायी निषेधाज्ञा संबंधी प्रार्थना पत्रों और असाधारण परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाले अति आवश्यक मामलों पर ही अगले आदेश तक सुनवाई हो सकेगी। अति आवश्यक मामले की सुनवाई के लिये अधिवक्ताओं को पहले संबद्ध अदालतों को सूचित करना होगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की अधीनस्थ अदालतों के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिनमें अगले आदेश तक सिर्फ रिमांड और सभी जमानत प्रार्थना पत्रों ताजा एवं लंबित, सम्पत्ति के रिहाई संबंधी मामलों, आपराधिक संहिता प्रक्रिया,1973 की धारा 156 (3) के तहत आने वाले मामलों, अस्थायी निषेधाज्ञा, अंतरिम राहत संबंधी मामलों, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी आवेदनों, हिन्दू विवाह अधिनियम,1955 की धारा 13बी के तहत आने वाले मामले, विवादों के निपटारों के लिये समझौता आवेदन पत्रों, पुलिस जांच से संबंधी मामलों के अलावा असाधारण परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाले अत्यावश्यक मामलों पर सुनवाई हो सकेगी। सभी अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन के लिये जिला न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालयों के संबंध में प्रधान न्यायाधीश अधिसूचना के अनुरूप उचित निर्णय ले सकेंगे।

संक्रमण: जम्मू-कश्मीर में 24 तक बढ़ाया लॉकडाउन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि के कारण किएं गए लॉकडाउन को रविवार को 18 दिन हो गए। जिससे केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया। अधिकारियों ने कहा कि लोगों के आने-जाने और इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रविवार को भी जारी रहा, हालांकि प्रतिबंध सख्त नहीं थे। उन्होंने बताया कि बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, यहां शहर के कुछ इलाकों और घाटी और जम्मू क्षेत्र के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी कारें चलती देखी गईं।

गाजियाबाद: 24 घंटे में 273 रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिलीं

अश्वनी उपाध्याय               

गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 273 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव मिली तो गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों संख्या 377 रही। पिछले कुछ दिनों के मुक़ाबले यह संख्या लगभग आधी है। जिलें में 24 घंटों की अवधि में 790 व्यक्तियों ने संक्रमण को मात दी और गौतम बुद्ध नगर में 812 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाई।  गाज़ियाबाद में संक्रमण से 7 और गौतम बुद्ध नंबर में 4 संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई। मेरठ जिले में 24 घंटों की अवधि में 701 नए संक्रमित मिले और 1953 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 27 मरीजों की मृत्यु के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11769 हो गई है।

सीएम योगी ने टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया

अश्वनी उपाध्याय                  

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ लड़ी गई जंग की समीक्षा कर उसे और अधिक आक्रामक बनाने के उद्देश्य से रविवार सुबह नोएडा पहुंचे और उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। सीएम सुबह 10:30 बजे अपने विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए नोएडा के बॉटनिकल गार्डन पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम सबसे पहले सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में लगे वेक्सीनेशन सेंटर का हाल देखा। यहां से निकलने के बाद सीएम सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी स्थित एनआरसीसी पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों और जन प्रतिनधियों के साथ बैठक की।

प्रयागराज: ओमानन्द के द्वारा आयोजित हुआ, भंडारा

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। त्रिवेणी बांध स्थित हंडिया योगलय में ब्रम्हलीन स्वामी सदानन्द सरस्वती का षोडशी भंडारा उनके गुरुभाई स्वामी ओमानन्द सरस्वती के द्वारा आज प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया। लॉक डाउन तथा कोरोना महामारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर समस्त आयोजन सामाजिक दूरी, मास्क आदि के तहत सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि स्वामी सदानन्द सरस्वती हंडिया बाबा परम्परा की तीसरी पीढ़ी तथा स्वामी विष्णु देवानन्द सरस्वती के शिष्य थे।
आयोजक स्वामी ओमानन्द सरस्वती ने बताया कि ब्रम्हलीन गुरु भाई एक सिद्ध योगी होने के कारण कई देशों की आध्यात्मिक यात्रा कर चुके थे। 
भंडारे में स्वामी गोविंदानन्द ,स्वामी भजनानन्द , स्वामी सर्वानन्द ,महंत शीला देवी, फूल चन्द्र दुबे ,स्याम सूरत पांडेय , राजेन्द्र तिवारी दुकान , राज कुमार चौरसिया , रवि वर्मा , श्रवण दुबे , अंकित वर्मा,
डी पी श्रीवास्तव, शिल्लु गिरी, पारस, अमित आलोक पांडेय , शैलेश जायसवाल, धर्मेंद्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

'गंगा' में युवक का तैरता शव, चिंता जाहिर की

अतुल त्यागी               
हापुड़। मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर का है। जहां से दो दोस्त एक युवक को घर से बुलाकर ले गए थे। लेकिन समय से घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता जताईं। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। लगातार तीन दिन से गोताखोर और पुलिस लापता युवक के परिजनों के साथ गंगा में तलाश कर रही थी। आज युवक का गंगा में तैरता हुआ शव मिला। पुलिस अब परिजनों की तहरीर पर क्या कार्रवाई करती है ?

आक्रोश बढा, तेजस्वी यादव लापता के पोस्टर लगाए

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। बिहार में भी कोरोना वायरस तेज़ी से बढ़ रहा है। इस कोरोना काल के चलते बाकी के राज्यों की ही तरह यहां भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है। मरीज़ों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, दवाओं की कालाबाजारी भी हो रही है, ऐसे समय मे लोगों के बीच उनके क्षेत्र के प्रतिनिधि नहीं होने पर लोगों में आक्रोश देखें को मिला। लोगों ने विधायक तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर्स लगा दिए।

जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी में अपने क्षेत्र की मुसीबातों का जायज़ा लेने विधायक नहीं पहुंचे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर राघोपुर के विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव के साथ हाजीपुर के सांसद और लोजपा नेता पशुपति पारस के भी संसदीय क्षेत्र में नहीं रहने पर लोगों ने पोस्टर लगाकर विरोध जाहिर किया।

पोस्टर में विधायक के लापता होने की लिखी बात-
पोस्टर में लिखा गया है कि चुनाव जीतने के बाद दोनों माननीय अपने-अपने क्षेत्र से लापता हैं। कोरोनाकाल में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हाल-चाल पूछने की चिंता नहीं है। इन लोगों को यहां की जनता खोज रही है, जिन भाइयों को यह दोनों माननीय मिल जाए उन्हें 5100 रुपए इनाम दिया जाएगा। स्थानीय लोगों द्वारा चिपकाये गए पोस्टर के बाद सियासत शुरू हो गई है।

बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने साधा निशाना-
बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह का कहना है कि, जब भी बिहार में समस्या आती है, तेजस्वी यादव का गायब होना नई बात नहीं है। तेजस्वी सिर्फ ट्वीट करना जानते हैं। उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों को कोई फिक्र नहीं है। यही कारण है कि ऐसे संवेदनशील मौके पर भी वो जनता से दूर हैं।

आरजेडी नेता ने किया बचाव-
क्षेत्र में तेजस्वी के पोस्टर चिपके होने की बात पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी बच्छाव करते दिखे उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को लोगों को मदद करने के लिए कहा है और सभी मदद के लिए जुटे हुए हैं। तेजस्वी अपने क्षेत्र के सभी लोगों का ख्याल रखे हुए हैं। हर कमी को पूरा कर रहे हैं।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...