रविवार, 16 मई 2021

जुलाई के अंत तक 51.6 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि जुलाई के अंत तक देश में 51.6 करोड़ वैक्सीन की खुराक का उत्पादन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के प्रयोग को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ जायडस कैडिला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की नोवैक्स, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन और जीनोवा आरएनए जैसी वैक्सीन को मंजूरी देने  पर भी विचार किया जा रहा है। कुल मिलाकर इस साल अगस्त से दिसंबर तक देश में 216 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होंगी।
 
डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को वैक्सीन की उपलब्धता और इसके प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले छह हफ्तों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई। इस अवधि के दौरान पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है। लखनऊ और मेरठ में 14000 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। 
मध्यप्रदेश के 10 जिलों में 20 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है। इस राज्य में एक लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उत्तर प्रदेश और गुजरात में कोरोना से हुई मौत की संख्या अधिक हैं। उन्होंने बताया कि देश में हालांकि कोरोना के मामले घटे हैं लेकिन लोगों को इस बात से इतना आश्वस्त नहीं होना है कि वे फिर से ढिलाई बरतने लगे। मामलों में कमी आने के दौरान राज्य सरकार अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करें।

सीएम खट्टर के विरोध में तोड़े, पुलिस के बैरिकेड

राणा ओबरॉय   
हिसार। देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं हरियाणा में बेड की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार और पानीपत में 500 बेड का कोविड सेंटर बनाया जिसका उद्घाटन करने के लिए आज मनोहर लाल खट्टर हिसार में पहुंचे वहीं मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए किसानों ने पुलिस के लगाए बैरिकेड को तोड़ दिया और रामायण टोल प्लाजा पहुंच गए।
बता दें कि किसानों ने हांसी बाईपास पर लगे बेरिकेड को तोड़ दिया और रामायण टोल प्लाजा जा पहुंचे। वहीं महम व जींद से भी किसान रामायण टोल व चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे किसान बाडोपट्टी टोल पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही किसान लांधड़ी टोल पर भी जमा होना शुरू हो गए हैं। तो वहीं पुलिस ने हांसी बाईपास, दिल्ली बाईपास, रामायण टोल, बरवाला बाईपास, बाडोपट्टी टोल प्लाजा, सिरसा टोल प्लाजा और जिंदल पुल के पास नाका लगाया है।

दूसरी ओर रामायण टोल पर किसानों की संख्या इस वक्त ज्यादा है। जिसके चलते वहां एसपी नितिका गहलोत पहुंच चुकी हैं। हालांकि स्थिति सामान्य है लेकिन किसान रामायण टोल पार कर हिसार में प्रवेश करने के प्रयास में कर रहे हैं

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर जडेजा का निधन

नरेश राघानी  राजकोट। पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ा रहा है। इस महामारी ने कई लोगों को अपनों से अलग कर दिया। अब खेल जगत से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेंद्र सिंह जडेजा कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं। उनके निधन से भारतीय क्रिकेट जगत सदमे में हैं। सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी। जडेजा 66 साल के थे।

एससीए ने बयान में कहा कि एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए रविवार सुबह उनका निधन हो गया। जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे आलराउंडर भी थे। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए। उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट में क्रमश 1536 और 104 रन भी बनाए। जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रहे। वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे।

सीएम भूपेश से कोरोना के संबंध में विस्तृत चर्चा की

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को दूरभाष पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके और केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशोें का छत्तीसगढ़ द्वारा पूरा पालन किया जा रहा है। राज्य में टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। ट्रेसिंग में भी तेजी आई है। पॉजिटिविटी दर में निरंतर कमी आ रही है। मरीजों की संख्या घट रही है।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन इलाकों में अभी भी केस बढ़ रहे हैं। वहां अतिरिक्त टीमें लगायी गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में शासकीय और निजी कोविड अस्पतालों और केयर सेंटरों के बेडों की पूरी जानकारी को आनलाईन किया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से इनका लाभ ले सके। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री का राज्य में वैक्सीनेशन की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि चूकि वर्तमान में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है कि अतः 80 प्रतिशत अस्पतालों को और 20 प्रतिशत छोटे-मोटे उद्योगों को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाए ताकि ये उद्योग भी अपना काम प्रारंभ कर सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उक्त दोनो मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

साइक्लोन: तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत

पणजी। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है। एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं। वहीं, तौकते तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से भी टकरा गया है। पणजी में इसका असर देखा गया। गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है। सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं। भारी पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी कार डैमेज हो गई है। गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चक्रवाती तूफान 'तौकते' के खतरे को देखते हुए एक ट्वीट किया है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, चक्रवात तौकते मज़बूत हो रहा है। सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। कांग्रेस साथियों से अपील है कि हर संभव सहायता करें।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तटीय जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। ठाकरे ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कहा कि पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग जिलों के कलेक्टरों को सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।
श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

चक्रवात ‘तऊ ते’ की वजह से कई हिस्सों में तेज हवाएं

पणजी। चक्रवात ‘तऊ ते’ की वजह से गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई। जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैब्राल ने बताया कि तेज हवाएं चलने के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जिस वजह से गोवा के अधिकतर इलाकों में बिजली चली गई है। उन्होंने कहा, “ बिजली के सैकड़ों खंभे टूट गए हैं। बिजली की आपूर्ति करने वाली 33 केवी की कई हाई टेंशन तारें पेड़ों के गिरने की वजह से प्रभावित हुई हैं। पड़ोसी महाराष्ट्र से गोवा में बिजली की आपूर्ति करने वाली 220 केवी की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं।”

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

वायरस ने कई व्यक्तियो के जीवन को समाप्त किया

वीरेंद्र नेगी           

उत्तरकाशी। कोविड- 19 वायरस जो पुरे विश्व में अभी तक अपना कोहराम मचा रहा हैं। जिस वायरस ने कई व्यक्तियो की जीवन लीला को समाप्त भी कर दिया। इस कोविड- 19 से सभी देश अभी भी जूझ रहे हैं, कि कैसे इस वायरस से निजात पा सके ? भारत सरकार अपने देश कि जनता को इस कोविड 19के वायरस से कैसे बचाये व अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ करे। वही भारत देश में भी इस कोविड-19 वायरस से बचने के लिए भारत सरकार भी आम जनता को हर समय जागरूक करती दिख रही थी व अभी भी जागरूक कर रही हैं। इसके उलट भारत सरकार से ऐसी क्या गलती हुई।जिससे भारत कि जनता लॉकडाउन के दूसरे साल में जा चुकी हैं। जिससे भारत कि जनता का मृत्यु दर अचानक पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा बड़ गया।हालाँकि भारत सरकार इस बार पूरी ताकत के साथ कोविड-19 के विरुद्ध दिख रही हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...