शनिवार, 15 मई 2021

गाजियाबाद: 24 घंटे में 527 रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिली

अश्वनी उपाध्याय               
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, जिलें में 24 घंटों की अवधि में 527 कोरोना रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आई हैं। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि विभाग द्वारा कल जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों की संख्या भी 527 ही रही।  हालांकि आज की रिपोर्ट में 898 मरीज डिस्चार्ज और 7 मरीजों की मृत्यु दिखाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब गाज़ियाबाद में 4320 सक्रिय संक्रमित हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में 480 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 1250 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  इस अवधि में यहाँ 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6850 हो गई है।

वायरस की रोकथाम, 8 दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ किया

कौशाम्बी। कोरोना की तीसरी लहर और भी भयावह है। इसकी रोकथाम को लेकर जहां सरकार तमाम प्रयास कर रही है। वहीं आमजन ने भी देश दुनिया को महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, महायज्ञ कर देवी देवताओं को आहूति देना शुरू कर दिया है। शनिवार को कड़ा वासिनी के दरबार में भक्तों ने मृत्यु पर विजय दिलाने वाली देवी तारा की आराधना कर कोरोना से मुक्ति की कामना किया। कड़ा समिति के प्रमुख तीर्थ पुरोहित लालचंद पंडा की अगुवाई में मां शीतला धाम प्रांगण में आठ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। तीर्थ पुरोहित ने कहा कि आदिकाल से संसार समय-समय पर महामारियों से पीडि़त होता आया है। जब मेडिकल साइंस किसी महामारी का इलाज खोजने में कामयाब नहीं होता तो उस समय महामारियों से मुक्ति के लिए  देवी-देवताओं को समर्पित धार्मिक अनुष्ठान,यज्ञ, महायज्ञ से महमारी को नियंत्रण किया जाता था। महामारियों के नियंत्रण के संदर्भ में दुर्गा सप्तशती में मृत्यु पर विजय प्राप्त करने की देवी तारा तथा भय कलह एवं शोक की अधिष्ठात्री देवी मां धूमावती की आराधना का उल्लेख किया गया है। आयोजित यज्ञ में इन्हीं देवियों को प्रसन्न करने के लिए आठ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के माध्यम से संपूर्ण संसार को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए माता से मन्नत की जा रही है। कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहितं कृपाशंकर पंडा, शिवदर्शन पंडा, गुरुप्रसाद पंडा, कुन्ना, नरेश पंंडा, बादल पंडा दीपचंद मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

मेहंदी के निधन पर शोक प्रकट, श्रद्धांजलि अर्पित की

बृजेश केसरवानी              
कौशाम्बी। दिव्यांग अधिवक्ता सैय्यद आफताब मेहंदी उर्फ बाबा भाई के पिता मोहम्मद मेहंदी का मंगलवार को उनके पैतृक निवास चमनगंज नगर पंचायत करारी कौशांम्बी में आकस्मिक बीमारी के बाद निधन हो गया। 87 वर्षी के मोहम्मद मेहंदी हमेशा से समाज की सेवा में समर्पित रहे हैं। उन्होंने काफी संघर्ष से समाज में अपना एक मुकाम बनाया था। अपने पोते सज्जाद मेहंदी के साथ हमेशा सामाजिक कार्य में हिस्सा लेते थे और हर तरीके से गरीब की मदद करना उनका उद्देश रहा है।वृद्धाओ के लिए मोहम्मद मेहंदी एक मिसाल थे। उन्होंने इस 87 की उम्र में भी समाज की सेवा करनी नहीं छोड़ी। मंगलवार को करारी कर्बला में उन्हें सुपूर्दे खाक किया गया। निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर विनम्र शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन की पहली डोज के टीके नहीं

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद केे गांव वझीलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग तीन हफ्ते से ताला लगा हुआ है। जिसके कारण दर्जनों गांवों के लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज के टीके नहीं लग रहें हैं। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया, कि उनके गांव वझीलपुर में लगभग पांच दशक पूर्व से स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दर्जनों गांवों के लोगों को प्राथमिक उपचार मिल रहा है। करोना महामारी के चलते यहां पर शुरुआती दिनों में कोविड वैक्सीन के पहली डोज के टीके लगाए गए। लेकिन त्रिस्तरीयत पंचायत चुनाव के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ है। जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ज्ञानेंद्र त्यागी ने शासन प्रशासन के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अगर गांवों में करोना महामारी ने पर पसार लिए तो हालात जल्दी से काबू में नहीं आ पाएंगे क्योंकि दोमयी, धनौरा, खडखडी, असरा, मुरादपुर, सूदना आदि नजदीकी गांवों में करोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा सैकड़ों के पार होने वाला है। सरकार के नुमाइंदों को ग्रामीण क्षेत्रों में कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

गाजा में हवाई हमला, 10 लोगों की मौत 30 घायल

गाजा। गाजा में अल-शाती शरणार्थी शिविर में इजरायल की सेना के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। अल-जजीरा प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हवाई हमले में 10 लोग मारे गये हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।फिलीस्तीनी विद्रोहियों और इजरायली सेना के बीच गाजा पट्टी सीमा पर सोमवार से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इज़राइल की ओर लगभग 2,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं, जबकि इज़राइल हमास इस्लामी आंदोलन के खिलाफ कई जवाबी हमले कर रहा है।

संदिग्ध परिस्थितियों में 217 भेड़ों की मौत, हड़कंप

संदीप मिश्र  
लखनऊ। गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मलसा गांव में गुरुवार कि देर रात करीब 2 बजे संदिग्ध परिस्थिति में 217 भेड़ों से मरने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। बड़ी संख्या में भेड़ों कि मौत की सूचना पर तहसील‚ पुलिस एवं पशुपालन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। अंग परीक्षण के बाद भेड़ों को दफना दिया गया।
मलसा गांव निवासी राघवशरण पाल एवं भैरोनाथ पाल ने बताया कि प्रतिदिन कि भांति बुधवार को भी शाम 4 बजे भेड़ों को चराने के बाद हाते में बंद कर दिया। रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद सो गये। देर रात हाते में कोई चहल पहल नहीं सुनाई दिया। जिसके बाद हाते में जा कर देखा तो एक के ऊपर एक भेड़ मरी पड़ी थी।जिसके बाद वह चिखने चिल्लाने लगा। आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस एवं तहसील के अधिकारी कर्मचारी को दी। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। पशुपालन विभाग के डॉक्टर ने भेड़ों का अंग परीक्षण किया। वही अंग परीक्षण के बाद सभी भेड़ों को गड्ढा कर उसमें दफना दिया गया।

इस दौरान तहसीलदार घनश्याम ने ग्रामीणों को समझाया कि यह किसी महामारी के कारण नहीं हुआ है। भेड़ों का परीक्षण डॉक्टर द्वारा किया गया है। डॉक्टरों ने वहां के लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस संबंध में पशु डॉक्टर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि कुल 217 भेड़ मृत पाये गये है। जिसमें से राघवशरण पाल का 170 और भैरोनाथ पाल का 47 भेड़ है। मृत भेड़ो में 58 नर‚ 159 मादा है।

परीक्षण के बाद ज्ञात हुआ कि इन भेंड़ो कि मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई थी। एक दिन पूर्व घर में तिलक था, जिसका बचा हुआ खाना भेड़ो को खिलाया गया था। जिस कारण से फूड प्वाइजनिंग हो गयी थी और भेड़ों कि मौत हुई है। गांव में अफवाह उड़ाया जा रहा है जो ठीक नहीं है। इस अवसर पर निलेश मौर्य‚ राजेन्द्र यादव‚ लेखपाल बेचू राम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे। एक साथ बड़ी संख्या में भेड़ों के मरने का कारण लोग गंगा के पानी को बताते रहे। लोगों का कहना है कि गंगा का पानी कोरोना की वजह से दूषित हो गया है और इस दूषित पानी को पी कर भेड़ों कि मौत हुई है।

शेफाली को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शामिल किया

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। युवा भारतीय महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में जगह मिली है। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में टीम में शामिल किया गया है। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर शिखा पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया की भी टीम में वापसी हुई है। दोनों हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज से टीम से बाहर थी।राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए दो टीमों की घोषणा की है। इकलौते टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मिताली राज के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम बनाई गई है और टी-20 के लिए अलग 17 सदस्यीय टीम घोषित की गई है, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर को दी गई है। 
शेफाली के अलावा अनकैप्ड विकेटकीपर इंद्राणी रॉय ने भी दोनों टीमों में जगह बनाई है, जबकि कोरोना से न उबर पाने के कारण लेग स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को ड्राप आउट (छोड़) किया गया है।उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम 16 जून को ब्रिस्टल में टेस्ट मैच के साथ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद वह तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। इस दौरे पर रमेश पोवार दो साल बाद भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में वापसी करेंगे।

भारत की महिला टेस्ट एवं वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी , पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

भारत की महिला टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...