शुक्रवार, 14 मई 2021

स्पूतनिक-वी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगीं

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक भारतीय बाज़ार में एक और वैक्सीन भी आ गई है। रूस की स्पूतनिक-वी भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी। सूत्रों के अनुसार स्पूतनिक-वी वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपए होगी। बताया जा रहा है कि जब स्पूतनिक-वी वैक्सीन का निर्माण भारत में शुरू होगा, तब उसकी कीमत कम होगी। बता दें कि भारत में फिलहाल स्पूतनिक-वी वैक्सीन की 1.50 लाख डोज उपलब्ध हैं।आपको बता दें कि देश में अब तक दो टीकों के सहारे है सरकारी टीकारण अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार इन दोनों टीकों को 250 रुपए में खरीदती है। इन दोनों टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की निर्माता कंपनियों ने प्राइवेट अस्पतालों और खुले बाजार के लिए अपनी वैक्सीन की अलग कीमत रखी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 1 मई से वैक्सीन कंपनियों को राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को भी टीके की बिक्री की अनुमति दे दी है। देश में टीके का उत्पादन कर रहीं कंपनियां 50 फीसदी टीका केंद्र सरकार को देंगी तो 50 फीसदी टीका राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को बेच सकती हैं। देश में स्पूतनिक-वी का उत्पादन जुलाई सेस्पूतनिक वैक्सीन को लेकर सरकार का कहना है कि इस महीने के अंत तक 30 लाख और स्पूतनिक टीके की खुराक भारत पहुंचेंगी। साथ ही सरकार की देश में इस टीके का उत्पादन शुरू करने के लिए रेड्डी लेबोरेटरी के अलावा पांच अन्य कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। इनमें हेटेरो बॉयोफॉर्मा, विरचोव बॉयोटैक, स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बॉयोफॉर्मा तथा पैनाशिया बॉयोटैक शामिल हैं। सरकार की कोशिश है कि जुलाई से देश में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।

कोरोना जीवित जीव है, जिसे जीने का अधिकार है

पंकज कपूर            

देहरादून। जब से भारत में कोरोना संक्रमण शुरू हुआ है। तब से शायद ही कोई ऐसा दिन गया। जो जब भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपने ही किसी नेता की बातों की वजह से शर्मिंदगी न उठानी पड़ी हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र देश-दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ महामारी को रोकने के प्रबंधों पर विचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई नेता अपनी अवैज्ञानिक सोच के कारण देश की जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन सब के बीच नेताओं के ऊटपटाँग बयानों के कारण विपक्ष को आलोचना के लिए मसाला मिल रहा है और जनता का मनोरंजन भी हो रहा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर एक तर्क दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस एक जीवित जीव है, जिसे जीने का अधिकार है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोग इसको लेकर तंज भी खूब कस रहे हैं। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था। ‘दार्शनिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कोरोनावायरस भी एक जीवित जीव है, बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है। लेकिन हम (मनुष्य) खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने के लिए तैयार हैं। इसलिए यह खुद को लगातार बदल रहा है।

किसानों के खाते में 2000 रुपये डालें, किस्त जारी

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर दी है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये डालने के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु 20,667 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की है। इसके साथ पीएम मोदी ने लाभार्थियों से भी बात भी की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 11.80 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। सरकार की इस योजना से कुल लाभार्थी किसान परिवार 10.82 करोड़ हैं।

सैनिटाइजर के नाम पर रंगीन पानी बेचा जा रहा हैं

अश्वनी उपाध्याय             
गाजियाबाद। इस मुश्किल दौर में भी लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर पैसा कमाने की अंधी दौड़ जारी है। नकली दवाइयों, इस्तेमाल किए गए दस्तानों और कफन के साथ -साथ गाज़ियाबाद के विभिन्न बाज़ारों में सैनिटाइजर के नाम पर ग्राहकों से पूरी कीमत वसूलकर रंगीन पानी बेचा जा रहा है।
सैनिटाइजर के नाम पर यह रंगीन पानी नई बस्ती समेत विभिन्न मार्केट व अधिकांश मेडिकल स्टोर पर यह उपलब्ध है। थोक मार्केट में पांच लीटर कैन की कीमत 150 रुपये से 200 रुपये तक है। जबकि रिटेल में आमजन को यह इस पर लिखी 2,500 रुपये की कीमत या फिर कुछ कम में बेचा जा रहा है।
मानक के अनुरूप सैनिटाइजर न बनाने वाले लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। सैनिटाइजर्स के अधिकतर लोकल ब्रांड्स में  दो से चार प्रतिशत ही अल्कोहल डाला गया है। इथेनाल आइसोप्रोपाइल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल सुरक्षित है। वहीं मिथाइल अल्कोहल से तैयार किया गया सैनिटाइजर नुकसानदेह है। मिथाइल अल्कोहल जहरीला होता है और त्वचा के संपर्क में आने पर यह एलर्जी पैदा कर सकता है। यह आंखों और सांसों के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच कर उसे नुकसान पहुंचा सकता है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंटेशन (सीडीसी) के मुताबिक साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक हाथ धोना ही बेहतर है। अगर साबुन उपलब्ध न हो तभी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
सैनिटाइजर बनाने वाली एक नामी कंपनी के डीलर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तय मानकों के अनुसार कम से कम 60 प्रतिशत इथेनाल अल्कोहल या 70 प्रतिशत आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाले सैनिटाइजर में होना जरूरी है। इथेनाल हाथों के सुरक्षित और कीटाणु को खत्म करने में कारगर है। ग्राहक को नीले पानी के नाम पर ठगने के साथ ही जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार केमिकलयुक्त सैनिटाइजर के इस्तेमाल से खुजली, सूखापन, लाल दाने या निशान, जलन के मामले पिछले करीब एक साल में बढ़े हैं। अधिकांश लोगों ने सैनिटाइजर के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल या बाजार से सस्ते में खरीदे सैनिटाइजर को लगाने की बात की। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें और बेहतर कंपनी का सैनिटाइजर लें और तरीके से उपयोग करें।

जियो की डाउनलोड की रफ्तार 3 गुना ज्यादा बढ़ीं

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई के नवीनतम आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में 20.1 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की डेटा डाउनलोड रेट के साथ रिलाइंस जियो 4जी रफ्तार की सूची में शीर्ष पर था जबकि 6.7 एमबीपीएस की अपलोड रफ्तार के साथ वोडाफोन अपलोड रेट में सबसे आगे था। निकटतम प्रतिद्वंदी वोडाफोन की तुलना में जियो की डाउनलोड की रफ्तार तीन गुना ज्यादा बढ़ीं थी। हालांकि, वोडफोन और आइडिया सेल्लुयलर ने अपने मोबाइल कारोबार का वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के रुप में विलय कर लिया है, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) दोनों ही इकाइयों के नेटवर्क रफ्तार का अलग-अलग आंकड़ा जारी करता है। ट्राई द्वारा 11 मई को डाले गए नये आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में वोडाफोन की डाउनलोड की रफ्तार सात एमबीपीएस थी। इसके बाद आइडिया और भारती एयरटेल की डाउनलोड की रफ्तार क्रमश: 5.8 और पांच एमबीपीएस थी।

कोरोना को मात देते हुए मुक्त हुईं अभिनेत्री पूजा

कविता गर्ग           
मुंबई। अभिनेत्री पूजा हेगड़े कोरोना महामारी को मात देते हुए हाल ही में इससे मुक्त हुई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपने कोरोना फ्री होने की जानकारी दी थी। वहीं अब अभिनेत्री ने इस मुश्किल दौर में इस भयावह महामारी का सामना कर रहे लोगों के साथ ही अपने तमाम फैंस को ऑक्सीमीटर के सही इस्तेमाल के बारे में बताया है। अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए ऑक्सीमीटर इस्तेमाल करने की सही जानकारी दी है। इस वीडियो से उन लोगों को बहुत मदद मिलेगी, जिन्हें ऑक्सीमीटर का सही इस्तेमाल नहीं पता है। वीडियो शेयर कर पूजा हेगड़े ने बताया है कि खुद उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी। इसके बारे में उन्हें डॉक्टर ने समझाया था। अब ये जानकारी वो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। 

अनाथ बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करेंगीं सरकार

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की वित्तीय मदद करेगी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का एवं अन्य खर्च वहन करेगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 12 प्रतिशत हुई, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 8,500 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है और ढिलाई बरतने की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं कि कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उनके लिए उपलब्ध हैं। अपने आप को अनाथ न मानें। सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च एवं अन्य खर्च उठाएगी।” मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं जानता हूं कि बुजुर्ग नागरिकों ने अपने बच्चों को खो दिया है। वे उनकी कमाई पर आश्रित थे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनका बेटा (केजरीवाल) जीवित है। सरकार ऐसे सभी परिवारों की मदद करेगी जिन्होंने अपना कमाने वाला सदस्य खो दिया।” केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस मरीजों के लिए करीब 3,000 बिस्तर उपलब्ध हैं।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...