शुक्रवार, 14 मई 2021

पहचान पत्र न हो, तब भी मजदूरों को राशन सामग्री

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों की हालत पर चिंता जताते हुए केंद्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वे प्रवासी मजदूरों को पहचान पत्र न हो, तब भी राशन सामग्री दें। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि एनसीआर के शहरों से जो मजदूर गांव लौटना चाहते हैं, उन्हें सड़क या रेल मार्ग से सुविधा दी जाए। कोर्ट ने तीनों राज्यों को दस दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी। 
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि एनसीआर में सामुदायिक रसोई शुरू हो जिसमें दो बार भोजन देने का इंतजाम किया जाए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूरे एनसीआर इलाके में कर्फ्यू और लॉकडाउन होने से प्रवासी मजदूरों को रोजी का संकट हो गया और वे लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से अपने गृहनगर जाने लगे हैं। उनसे अपने गृहनगर जाने के लिए प्राइवेट बस मालिक काफी ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। बस मालिक प्रवासी मजदूरों से चार से पांच गुना ज्यादा रकम वसूल रहे हैं। 

एचसी ने हिरेमथ को जमानत देने का आदेश दिया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक न्यूज़ चैनल के एंकर वरुण हिरेमथ को रेप के मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने हिरेमथ को अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया। 
हाईकोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत का ये आदेश कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाएगा क्योंकि आदेश में पीड़ित का मजिस्ट्रेट के समक्ष दिया गया बयान दर्ज किया गया है। पिछले 9 अप्रैल को कोर्ट ने वरुण हिरेमथ को अंतरिम जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। हिरेमथ पर 22 वर्षीय एक महिला ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में रेप करने की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। हिरेमथ मुंबई के एक चैनल में एंकर हैं। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 342 और 509 के तहत आरोप लगाया गया है। महिला और एंकर का परिचय आनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये हुआ था। उसके बाद दोनों में यौन संबंध बने। दोनों दिल्ली के खान मार्केट में पिछले फरवरी महीने में मिले थे। 

बायोटेक ने राज्यों को ‘कोवैक्सीन’ की आपूर्ति की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कोरोना वायरस रोधी टीका बनाने वाली देश की कंपनी भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों को ‘कोवैक्सीन’ की आपूर्ति की है। हैदराबाद स्थित इस कंपनी को टीके की आपूर्ति से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना भी सहनी पड़ी है। कंपनी ने कहा कि उसने केरल और उत्तराखंड को भी कोवैक्सीन की खेप भेजी है। भारत बायोटेक की सह- संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर कहा, ”कोवैक्सीन को गांधीनगर, गुवाहटी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरू और भुवनेश्वर भेजा गया। इसके लिये हमारे उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिन्होंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान लगातार काम किया।”

राष्ट्रपति व पीएम ने ईद-उल-फितर की बधाई दी

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की बधाई दी और कामना की कि कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा देश जल्द ही इस संकट से उबरे। यह स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “ सभी देशवासियों को ईद मुबारक। यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।” उन्होंने आगे कहा, “ आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज एवं देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-272 (साल-02)
2. शनिवार, मई 15, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078। 
4. सूर्योदय प्रातः 06:04, सूर्यास्त 07:05।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 13 मई 2021

अमेरिका के साथ भारत के लिए भी चिंता का विषय

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना के मामले गिरावट की ओर हैं। मगर विशेषज्ञ अब नए खतरे को लेकर चिंता में हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत में अमेरिकी बच्चों में कोरोना के संक्रमण के मामले वयस्कों की तुलना में ज्यादा देखे गए। इससे आशंका पैदा हो गई है कि क्या कोरोना अब बच्चों के लिए गंभीर संकट बनने जा रहा है ? भारत में भी कई विशेषज्ञ बच्‍चों को होने वाले खतरों को लेकर चेतावनी दे चुके हैं।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत में छोटे बच्चों से लेकर 12 साल तक की उम्र के बच्चों में कोरोना के मामले 65 या उससे ऊपर के वयस्कों की तुलना में बढ़ गए। ताजा आंकड़े भी इस ट्रेंड के बरकरार रहने की ओर इशारा करते हैं। यही नहीं, कोरोना के कारण बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कमी नहीं आई है। ऐसे में रिसर्चर्स को आशंका है कि कोरोना के वेरियंट युवाओं को नए-नए तरीके से प्रभावित कर रहे हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...