गुरुवार, 13 मई 2021

विश्व: कोरोना संक्रमितों की संख्या-16.04 करोड़ हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 16.04 करोड़ से अधिक हो गई और करीब 33.31 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 04 लाख 57 हजार 476 हो गयी है। जबकि 33 लाख 31 हजार 604 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तरा थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 28 लाख 14 हजार 574 हो गयी है। जबकि करीब 5.83 लाख से ज्यादा मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

कालरा को अग्रिम जमानत देने से अदालत का इनकार

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक ऑक्सीजन सांद्रकों को जब्त करने के संबंध में कारोबारी नवनीत कालरा को अग्रिम जमानत देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। ये ऑक्सीजन सांद्रक राष्ट्रीय राजधानी में ‘खान चाचा’ समेत उसके कई रेस्त्रां से बरामद किए गए थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने आदेश देते हुए कहा, ‘‘अर्जी खारिज की जाती है।’’गिरफ्तारी की आशंका पर कारोबारी ने इस हफ्ते की शुरुआत में मामले में जमानत मांगते हुए अदालत का रुख किया था। हाल में मारे गए छापे के दौरान कालरा के तीन रेस्त्रां से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे और ऐसा संदेह है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली छोड़कर चला गया है। ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 के इलाज में अहम चिकित्सा उपकरण हैं।

24 घंटे में संक्रमण के 3.62 लाख से अधिक मामलें

अकांशु उपाध्याय                        

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.62 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए तथा लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुयी है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,94, 991 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,62,727 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 37 लाख 03 हजार 665 हो गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-271 (साल-02)
2. शुक्रवार, मई 14, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी सवंत-2078। 
ईद की शुभकामनाएं।
4. सूर्योदय प्रातः 06:04, सूर्यास्त 07:05।
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 12 मई 2021

चीन की चेतावनी, कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। बांग्लादेश के क्वाइड ज्वाइन करने को लेकर चीन की तरफ से दी गई चेतावनी पर बुधवार को अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई। अमेरिका ने कहा, कि हमने चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने वाले बयान पर संज्ञान लिया है। हम बांग्लादेश की संप्रभुता का आदर करते हैं और हम बांग्लादेश के इस अधिकार का भी सम्मान करते हैं कि वे अपने लिए विदेश नीति का फैसला करे।
चीन ने बुधवार को आरोप लगाया कि क्वाड बीजिंग के खिलाफ एक खास गुटबंदी है। वहीं, अमेरिकी नेतृत्व वाले क्वाड समूह से जुड़ने के खिलाफ बांगलादेश में चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने का बचाव करते हुए कहा कि राजदूत ने इस मुद्दे पर देश के सामने अपना रुख स्पष्ट किया है।

अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 17 की मौंत

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। रविवार 9 मई 2021 की शाम से शुरू हुआ मौत का यह खेल मंगलवार 11 मई 2021 तक जारी रहा। अब तक 17 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।ये घटनाएं जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, और कटका थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घर-घर तलाशी ली। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग मौत का कारण स्पष्ट करने में जुटा है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों का मानना है कि सभी मौतें शराब पीने से नहीं हुई हैं।
जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर इसी गांव के अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल के गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने रविवार को एक साथ बैठकर शराब पी। शाम होते-होते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उन्हें लेकर नगपुर सीएचसी पहुंचे।यहां इलाज न हो पाने पर जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान की मौत हो गई। इसमें महेश चौहान की तीन दिन पहले आठ मई को ही शादी हुई थी।ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी मौत हो गई।कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालीपुर थाने के बैरागल गांव के मखंचू मौर्या के घर से रविवार को अकबरपुर कोतवाली के बूढ़नपुर गांव में बरात गई थी। सोमवार सुबह बरात वापस गांव पहुंची। थोड़ी देर बाद सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के रहने वाले मखंचू के रिश्तेदार राम आशीष मौर्य की यहां मौत हो गई। चार घंटे के अंतराल में बैरागल के निमेष पाल, मालीपुर गांव के राम आशीष और रुकुनपुर के सुदीप मौर्य की भी मौत हो गई। जबकि कई की हालत खराब है। ये सभी बरात गए थे और वहां शराब पीने की बात कही जा रही है। इसमें राम आशीष बैंडबाजा टीम में शामिल था।मंगलवार की सुबह भाई सुदीप मौर्य की मौत के सदमे में कुट्टन मौर्य भी चल बसा। इसी थाने के कुलहियापट्टी गांव के शैलेंद्र राजभर और करमिसिरपुर के खैंचू यादव की भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव के श्यामलाल और मोहम्मद झीनक की सोमवार सुबह मौत हो गई।
एक साथ इतने लोगों की मौत से सकते में आए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मखदूमपुर और मालीपुर के गांवों में छापेमारी कर ग्रामीणों से जानकारी ली। मखदूमपुर गांव में एक घर से पावरहाउस ब्रांड की शराब कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर स्थित ठेके से शराब लाने की बात सामने आई है। डीएम सैमुअल पाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ठेकेदार मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके साझेदार संजय और दुर्गविजय की तलाश की जा रही है।
संतलाल मौर्य                 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...