बुधवार, 12 मई 2021

बिहार में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी

अविनाश श्रीवास्तव          

पटना। बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में कई शव तैरते दिखे, जिसके बाद हड़कंप मच गया। उसके बाद यूपी के गाजीपुर में भी गंगा में शव उफनाते दिखे। शवों के इस तरह नदी में बहकर आने पर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया। जिसके बाद बिहार में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है। बिहार सरकार के मुताबिक बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 73 शव निकाले जा चुके हैं। माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस  से मरने वालों के शव हैं। संभावना जताई जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके ये शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए। शवों को निकालने के बाद चौसा गांव के महादेव घाट पर जेसीबी से खुदाई कर शव दफनाए जा रहे हैं। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शवों के गंगा नदी में मिलने की चर्चा करते हुए कहा कि 4-5 दिन पुराने क्षत-विक्षत ये शव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं, ये बिहार के नहीं हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतनी संख्या में शव बरामद होने और नदी में उन्हें प्रवाहित किए जाने से तकलीफ पहुंची है। क्योंकि वह गंगा नदी की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह को लेकर हमेशा चिंतित रहे हैं।

फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या से सरकार अलर्ट

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कोरोना के बाद ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकार अलर्ट मोड पर है। फंगल इन्फेक्शन की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार अमेरिकी एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की मदद ले रही है। सरकार इसके लिए रोडमैप बना रही है। ताकि इस नयी परेशानी को बढ़ने से पहले ही रोक दिया जाए। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि फंगल इंफेक्शन के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है। सरकार ने बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में यूनिट शुरू की जा रही है। भोपाल और जबलपुर में 10-10 बिस्तर की यूनिट जल्द ही शुरू की जाएंगी। ब्लैक फंगस इंफेक्शन से निपटने के लिए चार विंग काम करेंगी। इनमें ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, न्यूरोलॉजी और मेडिसन को मिलाकर एक यूनिट बनायी गयी है। सर्जरी के लिए नॉन कोविड और कोविड पॉज़िटिव मरीजों के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था भी की जा रही है।

71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचीं 'चांदी'

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% गिरकर 47,548 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.60% गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। उस हिसाब से तब से अब तक सोना करीब 9,000 रुपये सस्ता हो चुका है।

सोने की कीमतें: बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% की गिरावट के साथ 47,548 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को सोना 47,640 प्रति 10 ग्राम के निशान पर बंद हुआ था।

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में भी आज भारी कमी दर्ज की गई हैं। चांदी वायदा 0.60% की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,832.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,834.30 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर 27.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। जबकि प्लैटिनम 0.5 प्रतिशत फिसलकर 1,228.68 डॉलर पर आ गया।

2 से 18 के आयुवर्ग के लिए वैक्सीन ट्रायल शुरू

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। भारत बायोटेक जल्द ही 2-18 के आयुवर्ग के लिए वैक्सीन ट्रायल शुरू कर सकता है। बीते मंगलवार को एक्सपर्ट पैनल ने इस वर्ग के लोगों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की सिफारिश की है। खास बात है कि फार्मा कंपनी ने कुछ समय पहले ही इन ट्रायल्स की अनुमति मांगी थी। फिलहाल एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं कि तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर सकती है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी यानि एसईसी ने मंगलवार को क्लीनिकल ट्रायल्स की सिफारिश की है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने 2 से 18 साल के लोगों में सुरक्षा, प्रभावों और रोग प्रतिरोधक क्षमता की जानकारी का पता लगाने के लिए ट्रायल्स की अनुमति मांगी गई थी। खबर है कि यह ट्रायल एम्स दिल्ली, एम्स पटना समेत कई स्थानों पर 525 सब्जेक्ट्स पर किया जाएगा।

पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय: रेलवे

रायपुर। पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। अंबिकापुर-जबलपुर और नागपुर-रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में लॉकडाउन के कारण डोंगरगढ़ -रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल को 13 से 31  मई तक किया गया है। रेलवे ने रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी दी है।  गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर-अंबिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। 01266 अंबिकापुर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। मेमू स्पेशल गाड़ियों में 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ 13 से 30 मई तक रद्द रहेगी। इसी तरह 08710 डोंगरगढ़-रायपुर 14 से 31 मई तक,08746 रायपुर-गेवरा रोड 13 से 30 मई तक, 08745 गेवरा रोड-रायपुर 14 से 31 मइ तक,08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 13 से 30 मई तक और 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया14 से 31 मई तक इस रद्द रहेगी।

अभिनेता सोनू ने फ्रांस से ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाएं

कविता गर्ग                    

मुंबई। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नहीं थम रहा है। लगातार अधिक मरीज मिलने से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है। मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। इस भयावह हालत के बीच फिल्म इंडस्ट्री से कई अभिनेता लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं, इसमें सबसे आगे सोनू सूद हैं। सोनू सूद ने पहले चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगाए थे। अब उन्होंने फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं। सोनू सूद ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया में जानकारी दी हैं। सोनू सूद बोले, कि हम देख रहे हैं कि कई सारे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा। बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा। इससे समस्या का निधान जल्दी हो पाएगा। इस समय सबसे जरूरी है कि चीजों को सही समय पर किया जाए ताकि हम लोग ज्यादा जानों को ना खाएं।

बांग्लादेश को ‘सिनोफॉर्म’ की 5,00,000 खुराक दी

ढाका/ बीजिंग। चीन ने कोविड-19 रोधी टीकों की कमी का सामना कर रहे बांग्लादेश की मदद करने के लिए बांग्लादेश को ‘सिनोफॉर्म’ की 5,00,000 खुराक दी है। बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है और भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद से वहां टीकों की भारी कमी आ गई है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों का निर्माण ‘सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा किया जा रहा है। बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने बुधवार को ढाका को ‘सिनोफॉर्म’ की खुराक सौंपी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के ‘सिनोफॉर्म’ के टीके के विश्वस्तर पर आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद बांग्लादेश ने भी चीन के टीके को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले, बांग्लादेश को भारतीय संस्थान से टीके की 70 लाख खुराक मिली थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...