गुरुवार, 6 मई 2021

बिहार में बरसात की संभावना, येलो अलर्ट जारी

अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिम चंपारण के कुछ भागों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र राज्य के सभी जिलों के येलो अलर्ट जारी कर सात मई तक सचेत रहने को कहा है। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी मौसम खराब होने की स्थिति में विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किया जा रहा है।
आपकों बता दें कि कालवैशाखी की सक्रियता से बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। तेज आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं। सूबे में कई जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना है। हवा की रफ्तार अधिकतम 30 से 40 किमी प्रतिघंटे रहने की वजह से जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। पिछले 24 घंटों में उत्तर बिहार में विभिन्न जगहों पर आंधी पानी की तीव्रता थोड़ी अधिक रही। गौनाहा में 30 मिमी, त्रिवेणी में 20 मिमी, माधोपुर, फारबिसगंज और बगहा में 10 मिमी बारिश हुई। पश्चिमी चंपारण के कुछ भागों में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी किया है।

9 मई को विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग: लालू

 अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। जेल से जमानत मिलने के बाद अब आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव एक्शन मोड में आ गये हैं। लालू यादव अब 9 मई को आरजेडी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। 9 मई (रविवार) को दोपहर 2 बजे आरजेडी के सभी विधायक और विधानसभा चुनाव में पराजित हुए सभी राजद प्रत्याशी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इस बात की जानकारी दी है।ऐसे में लंबे समय से बिहार की राजनीति से गायब हुए लालू यादव अब पार्टी के विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बातचीत करेंगे। 
बिहार में बिगड़ते कोरोना के हालात पर लालू यादव चर्चा करेंगे। लालू के साथ इस वर्चुअल मीटिंग में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे जो बिहार के विभिन्न इलाकों में कोरोना से जुझ रहे लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। तेजस्वी समेत आरजेडी की तरफ से पहले ही विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करें। इसे लेकर तेजस्वी समेत पार्टी के कई विधायकों ने अपने इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर इंतजामात के लिए विधायक फंड से अनुशंसा भी की है लेकिन अब लालू इसकी कमान खुद संभालने वाले हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के विधायकों और आरजेडी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने का फैसला लिया है। आरजेडी की तरफ से 9 मई की तारीख निर्धारित की गयी है। वर्चुअल मीटिंग के जरीय लालू यादव आरजेडी के विधायकों को संबोधित करेंगे। 

बिहार ग्राम पंचायत प्रशासनिक अधिकारी के हवाले

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार में पंचायतें अब प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले की जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। 15 जून के बाद बिहार की त्रिस्तरीय पंचायतों का कामकाज जनप्रतिनिधियं के बजाए पूरी तरह अधिकारियों के हवाले होगा। 15 जून के बाद व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। वार्ड से लेकर ग्राम पंचायत, पंचायती समिति और जिला परिषद तक की विकास योजनाएं बनाने और मंजूर करने का अधिकार प्रखंड से लेकर जिलों के अफसरों को देने की तैयारी की जा रही है। विकास योजनाओं की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार बीडीओ, डीडीसी और डीएम को सौंपने की तैयारी पंचायती राज विभाग कर रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।सरकार की तैयारियों को देख यह कहा जा सकता है कि 15 जून से पहले त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव कराने के प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पहले तो ईवीएम विवाद और फिर रही सही कसर को कोरोना ने पूरी कर दी। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण ने आयोग की तैयारी पर पानी फेर दिया है। ऐसे में सरकार के पास अब विकल्प के रूप मेें पंचायती राज कानून-2006 में संशोधन ही बचा है। 2006 मेें पंचायती राज अधिनियम बनाने के दौरान विशेषज्ञों को यह अहसास भी नहीं था कि कभी चुनाव टालने की नौबत आएगी। ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार दिए जाने के बारे में अधिनियम में कोई उल्लेख नहीं है। लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सरकार को अध्यादेश लाना होगा। हालांकि विचार इसपर भी किया जा सकता है कि पंचायती संस्थाओं के कार्यकाल का विस्तार किया जाए। इस चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि चुनाव कब होंगे, इसका फैसला आयोग करेगा। राज्य सरकार फंड और अन्य इंतजाम करती है। सरकार वह काम कर चुकी है, लेकिन वर्तमान परिवेश में चुनाव कराना संभव नहीं लग रहा है। कोरोना से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है ऐसे में इस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। 


जिसके तहत पंचायती राज विभाग कानून में संशोधन का मसौदा तैयार किया जा रहा है। चुनाव पर विचार करने के लिए आयोग ने 21 अप्रैल को 15 दिनों का समय लिया था। आयोग को उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद कोरोना की रफ्तार कम होने के बदले बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह तय है कि जून के पहले सप्ताह में मानसून का प्रवेश के कारण आयोग के लिए चुनाव करना संभव नहीं होगा।


जेल से कैदियों को रिहा करने के लिए सूची तैयार की

नैनी सेंट्रल जेल से कैदियों को रिहा करने के लिए सूची तैयार
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने की बन रही है सूची नैनी सेंट्रल जेल में करीब 150 सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदी पैरोल पर होंगे रिहा 60 दिन के पैरोल पर कैदियों को किया जाएगा रिहा एक्टिंग चीफ जस्टिस के अध्यक्षता में गठित है हाई पावर कमिटी।
प्रयागराज नगर निगम के दरियाबाद भाग 1 पार्षद उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी फ़साहत हुसैन ने जीत दर्ज की।
किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला

1- फसाहत हुसैन --------------959 
2- मोहद मुशरीब----------------721
3-सुशील निषाद----------------598
4-फरीद अब्बासी---------------426
5- ओसामा अंसारी -------------- 388
6- मोहम्मद जैद--------------- 225
7- सबी हसन---------------   125

हापुड़ः 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड 2 लाइन हाजिर

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
हापुड़ में पुलिस कप्तान का चला चाबुक
हापुड़। जनपद हापुड़ में आज एसपी  नीरज जादौन का डंडा चला 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए 2 को लाइन हाजिर तथा 2 को सस्पेंड कर दिया। हापुड़ में खाकी और शराब माफियाओं का गठजोड़ एक बार फिर उजागर हुआ पुलिस कप्तान नीरज जादौन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उठाये कठोर कदम देहात व बाबूगढ़  थाना प्रभारी एक दरोगा के विरुद्ध उनकी भूमिका पर जांच बैठाई है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है एक शराब तस्कर को दर्जनों मुकदमे में लाभ पहुंचाने की शिकायत कप्तान को मिली जिसकी जांच होने हापुड़ सीओ वैभव पांडे को सौपी थी  सीओ सिटी की जांच पर थाना हापुड़ देहात में तैनात दरोगा सुरेश कुमार व बाबूगढ़ थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया इस मामले में एसपी ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी व हापुड़ देहात थाना प्रभारी दरोगा ओमकार गंगवार के विरुद्ध जांच बैठा कर 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कप्तान ने कुचेसर रोड चौकी प्रभारी सुमित तोमर व दोमयी चौकी प्रभारी महेंद्र पाल शर्मा को निलंबित कर दिया। कप्तान की सख्त कार्रवाई से जनपद में 10 थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है कप्तान नीरज जादौन ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गलत कार्यों में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-264 (साल-02)
2. शुक्रवार, मई 7, 2021
3. शक-1984,बैसाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी सवंत-2078। 
सहरी 04:09, इफ्तार 07:02। 24 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:05, सूर्यास्त 06:59।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...