मंगलवार, 4 मई 2021

नड्डा ने क्रूरता के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया

कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा गया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है। जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था। नड्डा ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को क्रूरता के विरूद्ध लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए प्रेरित किया। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नड्डा ने कहा कि पूरे भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के उन कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त की है। जो हिंसक हमलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ”हम इस वैचारिक लड़ाई और तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो असहिष्णुता से भरी हुई है।


बड़ौत: शवों को ले जाने के लिए वाहन की गुहार

गोपीचंद                
बागपत। 4 मई को कोविड-19 की भयानक महामारी को देखते हुए अभी व्यापार मंडलों द्वारा सम्मानित पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता होने के बाद एक विषय सामने आया कि बड़ौत नगर मे कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी से व्यापारी भाइयों की मृत्यु हो रही है। जिन्हें शमशान तक ले जाने के लिए एंबुलेंस करनी पड़ती है। उसका भाड़ा बहुत अधिक एवं नाजायज है। कालाबाजारी चरम सीमा पर है। कोविड-19 को देखते हुए कोई भी किसी की मदद करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए हम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से निवेदन करते हैं, कि बड़ौत नगर में एक शव वाहन की व्यवस्था की जाए। जिससे व्यापारी एवं बड़ौत के व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उन्हें शमशान तक फ्री शव वाहन की व्यवस्था मुहैया कराई जाए। जो एक सकारात्मक मुहिम होगी। सभी को इसका लाभ मिल सकेगा बैठक में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के संगठन जिला महामंत्री अंकित जैन डब्बू,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर बड़ोत के अध्यक्ष मुदित जैन,व्यापारी सुरक्षा फोन के जिला महामंत्री आकाश बंसल,वार्ड नंबर 20 के सभासद ललित जैन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रयागराज: संक्रमण के कारण नहीं निकला जुलूस

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। दामादे रसूल हज़रत अली की यौमे शहादत पर मुसलिम बहुल्य इलाक़ो मे माहौल संजीदा व दिल ग़मज़दा रहा। दरियाबाद,करैली,रानीमण्डी व बख्शी बाज़ार से शहादत हज़रत अली पर निकाला जाने वाला कोई भी जुलूस कोविड संक्रमण के कारण नहीं निकला।दरियाबाद इमामबाड़ा मोजिज़नुमा, इमामबाड़ा अरब अली खान, रानीमण्डी के इमामबाड़ा आज़म हुसैन व बख्शी बाज़ार मस्जिद क़ाज़ी साहब से इस वर्ष कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया। इमामबाड़ों मस्जिदों व घरों मे ऑनलाईन या कम संख्या मे लोगों की उपस्थिति मे मजलिसें आयोजित कर नम आँखों से हज़रत अली की शहादत का ज़िक्र किया गया। मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे नमाज़ ए फजिर के बाद मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मसायब-ए-हज़रत अली का ज़िक्र किया। मस्जिद की लाईटों को बन्द कर मोमबत्ती की रौशनी मे गुलाब और चमेली के फूलों से सजा ताबूत मौला मुशकिल कुशा बरामद किया गया। मस्जिद के अन्दुरुनी हिस्से मे मातमदारों ने या अली मौला हैदर मौला की सदा बुलन्द की। उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै.मो. अस्करी के अनुसार मस्जिद के एक हिस्से मे ताबूत को नमाज़ ए ज़ोहर तक रखा गया। माहे रमज़ान की इक्कीसवीं को मस्जिद काज़ी साहब से उठने वाले जुलूस के आयोजक मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन के साथ तमाम नौजवान पाँच पाँच लोगों को ताबूत की ज़ियारत को मास्क लगाने के उपरान्त ही मस्जिद मे प्रवेश कराकर ज़ियारत के साथ कोराना गाइडलाइन का अमल कराते रहे। बड़ी संख्या मे महिलाओं ने भी ताबूत की ज़ियारत कर मनन्ते व मुरादें मांगने के साथ पिछले साल मांगी मन्नतों को बढ़ाने और अक़ीदत का इज़हार करने को पहुंची। दायरा शाह अजमल के क़दीमी इमामबाड़ा नवाब अब्बान साहब मे महिलाओं की मजलिस को मुलतवी कर पुरुषों की मजलिस हुई। मौलाना ज़ायर हुसैन नक़वी ने मजलिस को सम्बोधित किया। शहनशाह हुसैन सोनवी ने ग़म्गीन मर्सिया पढ़ा। शबीह अब्बास जाफरी व ऐजाज़ नक़वी ने नौहा पढ़ा। कोविड 19 और लॉकडाऊन के कारण कोई भी एक मुहल्ले से दुसरे मोहल्ले नहीं जा सका, जो जिस इलाक़े का था। वहीं मजलिसो मे शिरकत की। घरों मे महिलाओं की भी मजलिस आयोजित कर हज़रत अली की शहादत पर या अली मौला हैदर मौला की सदा गूँजी। मजलिस मे मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,सै. मो. अस्करी, शन्नन भाई, सफदर, शाहिद अब्बास,सूफी हसन, शीराज़,बज़मी अब्बास, ज़ामिन हसन, सै.अज़ादार हुसैन ,ताहिर मलिक, मशहद अली खान, नजीब इलाहाबादी, मंज़र कर्रार, अस्करी अब्बास, शादाब रज़ा, अब्बास ज़ैदी, औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी,रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी,क़िबला नक़वी समेत अन्य लोग अलग अलग समूहों मे अपने अपने इलाक़ो मे शामिल रहे।

भाजपा ने वैक्सीनेशन को लेकर लोगों से अपील की

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र कीडगंज के लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए लोगों से जनसंपर्क करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रम फैलाया गया है। उस भ्रम में ना आकर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। जिससे अगर किसी को कोरोना संक्रमण हो गया है तो संक्रमण की इस लड़ाई में वैक्सीन बड़ी मजबूती के साथ हमारी रक्षा करती है, पर हमें फिर भी या ध्यान देना है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। जिससे कि हम पूरी तरीके से सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु एप एवं कोविन पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराएं और जिस सेंटर में आपको वैक्सीनेशन के लिए  रजिस्टर्ड किया जाए। समय के अनुसार वहां पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। जनसंपर्क करने वालों में राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, हिमालय सोनकर, मुकेश लारा, अभिषेक सोनकर आलोक वैश्य रहे।

गाजियाबाद: 24 घंटें में 1057 नए संक्रमितों की पहचान

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 1057 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 1260 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवधि में 24 मरीजों की मौत के बाद जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6,331 हो गई है। जिला प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता को जारी रखते हुए 28 अप्रैल के बाद से कंटेनमेंट जोन्स का डाटा अपलोड नहीं किया है। गौतम बुद्ध नगर में 1761 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 1670 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ 11 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8062 हो गई है।

हापुड़: आला अधिकारियों के आदेशों को पलीता क्यों ?

अतुल त्यागी              
हापुड़। भले ही जनपद शासन और प्रशासन कितनी ही मेहनत कर ले। मगर, प्रत्याशी उनके आदेशों को पलीता लगाने में बिल्कुल भी पीछें नहीं है। जहां पर कोविड-19 पूरी तरह जनपद में अपना तहलका मचा रहा है और त्रिकोणीय पंचायती चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला अधिकारी हापुड़़ अनुज सिंह एवं हापुड़़ एसपी नीरज कुमार जादौन ने आदेश पर आदेश करते हुए सभी जीत के उत्सवों पर लगा रखी है। पूरी तरह से रोक और पाबंदी, मगर फिर भी प्रधान प्रत्याशी जीतने के बाद नहीं आ रहे बाज चल रहा है। जीत के बाद प्रधान एवं समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़ों पर चल रहा है। बे ताह भीड़ इकट्ठी कर भंगड़ा, जनपद में इतनी बड़ी चौकशी एवं अधिकारियों के आदेश को पलीता लगाते हुए प्रधान पद जीतने के बाद प्रत्याशी आखिर क्या होगा ? कोविड-19 का खुलेआम दे रहे हैं। निमंत्रण, जीत होने के बावजूद जनपद के आला अधिकारियों के आदेशों को पलीता क्यों ? हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर तस्वीरें वायरल। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के भैना से जुड़ा।

रेलवे ट्रक पर मिलें 1 महिला और 3 बच्चों के शव

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के साढो ग्राम सभा के मजरे अहिरन के पुरवा के सामने मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे रेलवे ट्रक पर एक महिला और तीन बच्चों के शव मिले हैं। जिन्हें मौके पर पहुंचे जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, साढो ग्राम सभा के मजरे अहिरन के पुरवा जो रेलवे ट्रैक से चंद कदम की दूरी पर है। साढो और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला मार्ग के सामने मंगलवार को दोपहर ग्राम सभा सेलरहा निवासी महिला पूजा देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सरोज ,पुत्र मनीष 7 वर्षीय बालक, 5 वर्षीय अनिकेत बालक और लगभग 3 वर्ष की रितिका बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे ड्राइवर की सूचना पर जीआरपी के अशोक कुमार यादव गामा सिंह यादव और सैनी कोतवाली अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर नव निर्वाचित प्रधान अंकित मिश्र सहित मौके पर मौजूद तमाम लोगो से शिनाख्त का प्रयास करवाया जिसकी शिनाख्त सेलरहा पश्चिम निवासी उसके पति वीरेंद्र सरोज ने अपनी पत्नी बेटा बेटी के रूप में की है। उसके मुताबिक महिला का मायका सांखा है। बड़े पुत्र के ऊपर कुछ ऊपरी साया था। जिसके लिए सयारा के मजार गयी थी। अब सवाल उठता है कि सांखा जाने वाली महिला अलग रास्ते से क्यों जा रही थी, जो भी हो। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
वहीं रेलवे पेट्रोलिंग मैन ने बताया कि यह महिला बहुत देर से ट्रैक के पास बच्चों को लेकर खड़ी थी। उसने पूंछा की कहाँ जाओगी तो महिला ने बताया रेलवे उस पार बरइन के पुरवा जाना है। एक बकरी चराने वाला अनिल कुमार पासवान ने बताया कि यह महिला बड़ी देर से खड़ी थी। कुछ घंटे बाद पता चला कि महिला बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई है। जिससे बच्चे और महिला के शव छिन्न भिन्न हो गए शव खम्भा नम्बर 886/15/17/19 बड़ी दूर तक शव घिसट गए थे। मृतक लोगों के हाथ कही और पैर कही दूर दूर तक छिटक गए है।

संतलाल मौर्य

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...