मंगलवार, 4 मई 2021

मेट्रो का पुल गिरने से 23 लोगों की मौत, 70 घायल

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको सिटी में सोमवार रात मेट्रो के पुल का एक खंभा ढह जाने से मलबे में दबकर 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। घटनास्थल पर एक क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है ताकि आपात एवं बचावकर्मी वहां जाकर फंसे हुए लोगों का पता लगा सकें। मैक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबौम ने कहा कि 49 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से सात की हालत गंभीर है। उनकी सर्जरी हो रही है। शिनबौम ने कहा कि घटनास्थल से एक मोटरचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जो सड़क के किनारे नीचे फंसा हुआ था। कई बचावकर्मी मलबे के नीचे तलाश कर रहे हैं। शिनबौम ने बताया कि दुर्भाग्य से मरने वालों में बच्चे भी हैं।

यूपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। देश के साथ-साथ यूपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि, संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, लेकिन आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। इस बीच आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि, 20 मई के बाद कोरोना संक्रमण से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें, आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी ऑफ साइबर फिजिकल सिस्टम्स इनोवेशन हब के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय विश्लेषण के आधार पर एक सूत्र निकाला है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यूपी के कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना की रफ्तार में आने वाले दिनों में और कमी आएगी। आईआईटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि, कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है। अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार में कमी आएगी। बता दें, आईआईटी के वैज्ञानिक ने चार्ट और ग्राफ के माध्यम से कोरोना का विश्लेषण किया है और उसी आधार पर कहा कि आने वाले 20 मई से कोरोना की रफ्तार में गिरावट आएगी। हालांकि इस टीम का मानना है कि, फिलाहल कुछ दिनों के अंगर कोरोना केस में इजाफा होगा।

महामारी: 'आईपीएल' के सीजन को स्थगित किया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। एक-एक कर खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 के इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की मंगलवार को एक आपात बैठक हुई। इस मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया। लीग को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है।

आईसीआईसीआई बैंक पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि यह जुर्माना 1 जुलाई 2015 को जारी मास्टर सर्कुलेशन- प्रूडेंशियल नॉर्म फॉर क्लासिफिकेशन वैल्यूएशन एंड ऑपरेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बाय बैक्स के जरूरी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा ये एक्शन रेगुलेटरी कंपल्यांस में गड़बड़ियों की वजह से लिया गया है।

मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएं

हरिओम उपाध्याय                 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए। उनके लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए उनके 18 प्लस के परिजनों के साथ फ्री वैक्सीनेशन किया जाए। इस बीच अच्छी खबर है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है। 3 मई को बीते 1 दिन में 30 हजार से कम नए केस दर्ज हुए। जबकि ठीक होने वालों की संख्या साढ़े 38 हजार से ज्यादा है। यूपी में 1 दिन में 288 लोगों की मौत हुई है।

विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं 16 तक स्थगित की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी है। छात्र संगठनों और अध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि कोविड-19 के मामलों में अचानक तेज बढ़ोतरी के कारण विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहेगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को एक पत्र लिखा था।

महामारी: डीएम नितीश ने टीम-9 का गठन किया

संदीप मिश्र            

बरेली। जिलें में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए नई कार्ययोजना पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने टीम-9 का गठन कर दिया है। ये टीम जिले में अस्पताल, एंबुलेंस, दवाओं, ऑक्सीजन, औद्योगिक इकाईयों, जनमानस के लिए सुविधाएं दुरुस्त करने और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए काम करेगी। लाकडाउन के दौरान शहर में लोगों के आवागमन पर भी नियंत्रण करेगी। इसके साथ जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों को संचालित करने व उनके मजदूरों की समस्याएं व उनके निस्तारण को संवाद करने करेगी। मीडिया से सही जानकारी साझा करने के साथ इंटीग्रेटिड कमांड व कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगी।

शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया

शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। शामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का भव्य...