मंगलवार, 4 मई 2021

भाजपा लोकतंत्र की सरेआम हत्या पर आमादा है

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी सरकार के दबाव में आकर प्रशासन ने बीजेपी के लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य प्रत्याशी को जिताया लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने जनजागृति गांव-गांव अभियान के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि आज विश्व रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के द्वारा समानता मानवता के संविधान और लोकतंत्र की सरेआम शासन-प्रशासन द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोकतंत्र की हत्या का मामला सामने आ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गरीब अमीर किसान मजदूर मजलूम पसमान्दा व्यापारी सभी लोग दुखी और परेशान हाल हैं। लोगों को मरने पर मजबूर किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लूटमारी बलात्कारी बेरोजगारी जैसे अनेक मामले हैं जिन पर भारत देश में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। किसानों की दुर्गति किसान प्रधान देश में मजदूरों की दुर्गती चारों ओर महामारी फैली हुई है? चिकित्सा सुविधा जीरो ? सरकार लूटपाट करने पर अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए आनन-फानन में अंड संड फैसले लेकर सही ग़लत को भूल गई है। आज जनता सब समझ गई है। बैलेट पेपर से चुनाव के दौरान भी बी जे पी धराशाई होते खुद को देख चुकी। अन्य क्षेत्रों में जबरदस्ती अपने प्रत्याशियों को जीत दिलायी गई है जो बहुत निंदनीय कार्य है। लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है. लेकिन इसमें सरकार का षड्यंत्र खुलेआम सामने दिखाई दे रहा है। चुनाव में आरक्षण देकर ओबीसी को ओबीसी से एससी को एससी से लडवाया जा रहा है और आपसी सौहार्द प्यार मोहब्बत सब खत्म किया जा रहा है। ओबीसी को समझना होगा। अपने हक अधिकार के लिए जो 72-73 सालों से कुछ नहीं मिला केवल हिंदू मुस्लिम की लड़ाई में झोंका जा रहा है। आज समझना होगा और बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार को लाना होगा बहुजन मुक्ति पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है। जो सबको समान अधिकार समानुपात मैं देने का काम करेगी और वचनबद्ध है। जनता को बीजेपी कांग्रेस आप सपा बसपा असपा जैसे बहुत सारे संगठन है। जो एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं और समाज को गुमराह कर राजनीति में एक दूसरे का दुश्मन बनाया जा रहा है। हम सब को समझना होगा और ओबीसी के हक अधिकार के लिए मुस्लिम समाज को मूलनिवासी होते हुए कुछ षड्यंत्रकारी ओं द्वारा आपस में हिंदू मुस्लिम के दंगे फसाद कराने की राजनीति से बचना होगा तभी हमारा देश तरक्की कर पाएगा वार्ड 20 मेरठ में 383 के करीब मतों से यासर ओबीसी समाज के विजय होते हुए भी बीजेपी के विधायक दल के साथी गुड्डू गुर्जर ओबीसी को शासन-प्रशासन की मदद से विजयी घोषित किया गया। कौशाम्बी विधानसभा में बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार को हराने पर बहुजन मुक्ति पार्टी के और झांसी मंडल में भी  बहुजन मुक्ति पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी को और कई अन्य जगहों पर शासन प्रशासन के मिलीभगत से हरा दिया गया। जो बैलेट पेपर से ऐसा हो सकता है तो ईवीएम तो इशारों पर चलने वाली कठपुतली का शासन-प्रशासन है के हाथ में होता है तो ईवीएम तो धोखा है। जो कभी चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए ईवीएम हटाओ देश बचाओ ओबीसी माइनॉरिटी मूल निवासी को एक आवाज उठानी होगी। आने वाले 2022 में बीजेपी जो समाज का दुश्मन है। उस से बचाने के लिए आवाज उठानी होगी। बैठक में मनोज कुमार जाटव, सुनील कुमार सैनी, देवेंद्र कुमार, प्रधानदेवेन्द्र सैनी, सतपाल सिंह, ओमवीर सिंह, विजयपाल, महावीर सिंह, मैनुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, सतवीर सैनी, धर्म सिंह, सुभाष चंद सैनी, स्वामी ब्रह्मपाल सिंह, राम अवतार, आर डी गादरे, खुर्शीद आलम, धर्मेंद्र गौतम, प्रभात गौतम, बृजपाल गुर्जर, ब्रिजेश बढ़ाना, रामपाल प्रजापति, रियाज सैफी, राजेंद्र किन्नर, कामिनी किन्नर, मोनू बाल्मीकि, टिंकू बाल्मीकि, सौरव लोकेंद्र, पवन कुमार बाल्मीकि, मोहम्मद आसिफ, रियाज कसार, महमूद अल्वी आदि मौजूद रहे।

कानून और व्यवस्था की स्थिति पर दुख व्यक्त किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही हिंसा भड़क गई। बंगाल में खून खराबा जारी है। इसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन करके कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता और दुख व्यक्त किया। पश्चिम  बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात कर बंगाल में जारी हिंसा को लेकर चिंता व्यक्ति की है।

टैक्सी चालकों को ₹5,000 देकर मदद करेंगीं सरकार

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी। ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो महीने तक मुफ्त में राशन मिलने का ये मतलब नहीं कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा। यह सिर्फ वित्तीय मुद्दों से गुजर रहे गरीबों की मदद करने के लिए किया जा रहा है।

मेट्रो का पुल गिरने से 23 लोगों की मौत, 70 घायल

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको सिटी में सोमवार रात मेट्रो के पुल का एक खंभा ढह जाने से मलबे में दबकर 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। घटनास्थल पर एक क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है ताकि आपात एवं बचावकर्मी वहां जाकर फंसे हुए लोगों का पता लगा सकें। मैक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबौम ने कहा कि 49 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से सात की हालत गंभीर है। उनकी सर्जरी हो रही है। शिनबौम ने कहा कि घटनास्थल से एक मोटरचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जो सड़क के किनारे नीचे फंसा हुआ था। कई बचावकर्मी मलबे के नीचे तलाश कर रहे हैं। शिनबौम ने बताया कि दुर्भाग्य से मरने वालों में बच्चे भी हैं।

यूपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। देश के साथ-साथ यूपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि, संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, लेकिन आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। इस बीच आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि, 20 मई के बाद कोरोना संक्रमण से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें, आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी ऑफ साइबर फिजिकल सिस्टम्स इनोवेशन हब के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय विश्लेषण के आधार पर एक सूत्र निकाला है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यूपी के कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना की रफ्तार में आने वाले दिनों में और कमी आएगी। आईआईटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि, कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है। अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार में कमी आएगी। बता दें, आईआईटी के वैज्ञानिक ने चार्ट और ग्राफ के माध्यम से कोरोना का विश्लेषण किया है और उसी आधार पर कहा कि आने वाले 20 मई से कोरोना की रफ्तार में गिरावट आएगी। हालांकि इस टीम का मानना है कि, फिलाहल कुछ दिनों के अंगर कोरोना केस में इजाफा होगा।

महामारी: 'आईपीएल' के सीजन को स्थगित किया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। एक-एक कर खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 के इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की मंगलवार को एक आपात बैठक हुई। इस मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया। लीग को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है।

आईसीआईसीआई बैंक पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि यह जुर्माना 1 जुलाई 2015 को जारी मास्टर सर्कुलेशन- प्रूडेंशियल नॉर्म फॉर क्लासिफिकेशन वैल्यूएशन एंड ऑपरेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बाय बैक्स के जरूरी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा ये एक्शन रेगुलेटरी कंपल्यांस में गड़बड़ियों की वजह से लिया गया है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...