सोमवार, 3 मई 2021

हापुड़: सुनीता ने सभी का आभार प्रकट किया

अतुल त्यागी                
हापुड़। जनपद के ग्राम अछेजा से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने पर श्रीमती सुनीता त्यागी ने समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह जीत संपूर्ण ग्राम की जीत है। वह अपने कार्यकाल में सबको साथ लेकर कार्य करेंगी। उनके द्वारा ग्राम के लिए नई-नई योजनाएं लाकर ग्राम को आगे बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य। इस अवसर पर अतुल त्यागी, मीडिया प्रभारी सुमित त्यागी, आरटीवाईएस संस्था अध्यक्ष, मनोज त्यागी, सुधीर सुधाकर, राहुल, नितिन, अभिनव, टीटू दीपक आदि मौजूद रहे।

बालू से लदे पोत से टकराईं नौका, 26 लोगों की मौत

ढाका। बांग्लादेश में क्षमता से अधिक भरी हुई एक स्पीड नौका बालू से लदे एक पोत से टकराने के बाद पलट गई। इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं। पुलिस के अनुसार, यह नौका कथित रूप से अनुभवहीन नाबालिक लड़का चला रहा था। यह हादसा सोमवार सुबह बांग्लाबाजार फेरी घाट पर हुआ। जब क्षमता से अधिक भरी स्पीड नौका की पोत से टक्कर हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मौके पर पत्रकारों को बताया, “ हमने 26 शवों को निकाला है और पांच लोगों को जीवित बचाया है। लेकिन स्पीड नौका की कई सवारियों के लापता होने की आशंका है। इसलिए खोज अभियान जारी है।”

एनईईटी की परीक्षा को 4 महीनें तक स्थगित किया

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 से निपटने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन की बढ़ती जरूरतों के कारण की गई समीक्षा के बाद सोमवार को एनईईटी-स्नातकोत्तर की परीक्षा को अगले चार महीने तक स्थगित करने के साथ ही चिकित्सा प्रशिक्षुओं को महामारी प्रबंधन कार्यों के लिए तैनात करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने संबंधी अहम फैसलों को आज अंतिम रूप दिया। पीएमओ ने बयान में कहा कि एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों का कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी और टेली-मेडिसीन में उपयोग किया जा सकता है जबकि चिकित्सा प्रशिक्षु अपने संकाय के अधीन ऐसे मामलों में उपचार कर सकेंगे।बयान में कहा गया कि इससे कोविड-19 मरीजों के इलाज में जुटे मौजूदा चिकित्सकों का बोझ कम होगा। बयान के मुताबिक बीएससी नर्सिंग या जीएनएम पास नर्सों को वरिष्ठ चिकित्सकों और नर्सों की निगरानी में कोविड-19 मरीजों की सेवा में पूर्णकालिक उपयोग किया जा सकता है। पीएमओ के बयान में कहा गया कि कोविड प्रबंधन में काम करने वालों को 100 दिनों का अनुभव होने के बाद आगे सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
100 दिन के अनुभव के बाद ऐसे सभी चिकित्साकर्मियों को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया जाएगा। चिकित्सा छात्रों और पेशेवरों को कोविड संबंधी कामकाज में तैनात करने से पहले उनका टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही उन्हें चिकित्साकर्मियों के लिए मिलने वाले सरकारी बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। बयान में कहा गया कि एनईईटी की स्नातकोत्तर की परीक्षा कम से कम चार महीने के लिए स्थगित की जा रही है और यह परीक्षा 31 अगस्त से पहले आयोजित नहीं की जाएगी।

24 घंटें में 12,10,347 लोगों ने लगवाईं वैक्‍सीन

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार देश में इस समय 34,13,642 एक्टिव केस हैं। इस दौरान देश में 3,68,147 नए संक्रमित मिले। जबकि 3,00,732 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। हालांकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है। मगर आधिकारिक रूप से पिछले 24 घंटों में 3,417 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है। अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 12,10,347 लोगों ने वैक्‍सीन लगवाई है।
नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। देश के 12 राज्‍यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है, बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है। जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है।

विलेज सोसायटी कंटेनमेंट जोन घोषित की, सील

अश्वनी उपाध्याय                     
इंदिरापुरम। जिला प्रशासन ने आज सुबह ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित इंदिरापुरम के न्यायखंड की आम्रपाली विलेज सोसायटी को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। सोसायटी के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। लेकिन आवश्यक सामानों की आपूर्ति की अनुमति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने सोसायटी की एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार को दिए नोटिस में निर्देशों के सख्त पालन का आदेश है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार, 11 ब्लॉक वाली आम्रपाली विलेज सोसायटी में गत 10 अप्रैल से अब तक कोविड-19 संक्रमण के कारण 8 मौतें हो चुकी हैं। 1002 फ्लैटों वाले इस सोसायटी में अभी करीब 300 संक्रमण के मामले हैं। हालांकि यहां के कुछ निवासी घर में ही आइसोलेशन में रह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वस्थ भी हुए हैं।

कैदियों की अदला-बदली समझौते से इनकार किया

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह ने सोमवार को अमेरिका और ईरान के बीच कैदियों की अदला-बदली समझौते संबंधी मीडिया रिपोर्ट से इनकार किया है। गौरतलब है कि लेबनान के प्रसारक ए1 मायादीन ने ईरान के सूत्रों के हवाले से रविवार को खबर दी थी कि दोनों देश अपने यहां कैद एक-दूसरे के नागरिकों की अदला-बदली की योजना बना रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने ईरान में जब्त पड़ी उसकी सम्पत्ति के बदले में सात अरब डालर देने का भी वादा किया है। अमेरिकी विदेश विभाग इस रिपोर्ट को पहले ही खारिज कर चुका है।खातिबजादेह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ अमेरिका के साथ कैदियाें की अदला-बदली संबंधी रिपोर्ट सही नहीं हैं। कैदियों का मसला था और है, यह एक मानवीय मुद्दा है और यह ईरान के एजेंडे में हमेशा रहा है। परमाणु समझौते पर हुई वार्ता से पृथक इसकी निगरानी की गयी है।
इसी वर्ष ईरान ने अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। ईरान की यह टिप्पणी ईरान के राजनीतक मामलों के जानकार एवं स्कॉलर कवेह लॉटफोलाह अफरासियाबी को एफबीआई द्वारा नके मैसाच्यूट्स स्थित घर से इस्लामिक रिपब्लिक का ‘अपंजीकृत एजेंट’ होने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद आयी थी। ईरान के कैदियों की अदला-बदली के मार्च में आये प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता जलिना पोर्टर ने कहा था कि अमेरिका इस मसले पर वार्ता के लिए तैयार है।

24 संक्रमितों की मृत्यु को लेकर सवाल: राहुल

अकांशु उपाध्याय                          
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मृत्यु को लेकर सरकार से सवाल किया है कि वह बताए कि इस घटना के पीड़ित मरे हैं या मारे गए हैंराहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मर गए या मारे गए? उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। ‘सिस्टम’ के जागने से पहले ऐसा और कितना दुख सहन करना पड़ेगा।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस घटना पर सवाल उठाया और कहा कि यह हत्या येद्दियुरप्पा सरकार की लापरवाही से हुई। स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें। क्या मुख्यमंत्री येद्दियुरप्पा जी इन मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेंगे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...