अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के ग्राम अछेजा से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने पर श्रीमती सुनीता त्यागी ने समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह जीत संपूर्ण ग्राम की जीत है। वह अपने कार्यकाल में सबको साथ लेकर कार्य करेंगी। उनके द्वारा ग्राम के लिए नई-नई योजनाएं लाकर ग्राम को आगे बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य। इस अवसर पर अतुल त्यागी, मीडिया प्रभारी सुमित त्यागी, आरटीवाईएस संस्था अध्यक्ष, मनोज त्यागी, सुधीर सुधाकर, राहुल, नितिन, अभिनव, टीटू दीपक आदि मौजूद रहे।