सोमवार, 3 मई 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
रविवार, 2 मई 2021
बाइडन भी 'शत्रुतापूर्ण नीतियां' अपनाएंगे: कोरिया
वाशिंगटन डीसी/ प्योंगयोंग। अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया और उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में अपनी रणनीति घोषित करने वाला है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए एक बयान में कहा गया है कि बाडइन ने अपने हाल के भाषण में उत्तर कोरिया को सुरक्षा के लिए एक बड़ा ख़तरा बताकर जता दिया है कि बाइडन भी आने वाले वक़्त में 'शत्रुतापूर्ण नीतियां' ही अपनाएंगे। इस सप्ताह के शुरूआत में राष्ट्रपति बाइडन ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को वैश्विक सुरक्षा के लिए 'गंभीर ख़तरा' बताया था। व्हाइट हाउस का कहना है कि वह उत्तर कोरिया के साथ 'बेहद नपा-तुला' तरीक़ा अपनाएगा।
महामारी के समय में पैसा कहां खर्च किया जा रहा हैं
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना महामारी के समय योगी सरकार पर लापरवाह और संवेदनहीन रवैये का आरोप लगाते हुए सवाल किया, कि सरकार बताये कि कोविड केयर फंड का पैसा इस मुश्किल समय में कहां खर्च किया जा रहा है। अजय कुमार लल्लू ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के उदासीन रवैये की वजह से लोग कोरोना महामारी से निजी तौर पर अपनी क्षमता से लड़ रहे है। प्रदेश की जनता को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत थी। उस समय योगी सरकार ने अपना भ्रष्टाचार का चेहरा उजागर किया है।
तृणमूल कांग्रेस की जीत, पीएम ने ममता को दी बधाईं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद अब बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चूका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा, केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा। एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया है। पहले की तुलना में भाजपा की सीटों में काफी वृद्धि हुई है। भाजपा जनता की सेवा करती रहेगी। मैं चुनावों में उनके उत्साही प्रयास के लिए प्रत्येक और कार्यकर्ता की सराहना करता हूं।
दिल्ली में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई
पति व जेठ ने विवाहित को पीट-पीटकर मार डाला
नागरिकों को टीका निशुल्क लगाना चाहिए: सोनिया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले सगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर एक राष्ट्रीय नीति पर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की अपील की है। सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी नागरिकों को नि:शुल्क लगाया जाना चाहिए और देश की टीकाकरण मुहिम को गति देने के मकसद से टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए लाइसेंस हासिल करने को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...