रविवार, 2 मई 2021
दिल्ली में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई
पति व जेठ ने विवाहित को पीट-पीटकर मार डाला
नागरिकों को टीका निशुल्क लगाना चाहिए: सोनिया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले सगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर एक राष्ट्रीय नीति पर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की अपील की है। सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी नागरिकों को नि:शुल्क लगाया जाना चाहिए और देश की टीकाकरण मुहिम को गति देने के मकसद से टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए लाइसेंस हासिल करने को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए।
102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है। दरअसल, यह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का मामला है। बांदा के अतर्रा कस्बे में, 102 वर्षीय दादी ने दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मनिर्णय के कारण कोरोना को घर पर अलग-थलग रहने से सफलता पाई है। बताया गया कि जैसे ही 102 वर्षीय शिवाकन्या देवी को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिए। वैसे ही कोरोना की जाँच की गई। दादी का इलाज पास के ही सरकारी सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में चला। ये डॉक्टर दादी के नाती भी हैं।
कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी: सांसद
संदीप मिश्र
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को फोन कर कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड की उपलब्धता की स्थिति जानी। इस दौरान सांसद ने योगी को बताया कि बरेली के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी है। कोविड मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। कोविड अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीज के तीमारदारों से अपने मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने को कह देते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को तीमारदार कहां लेकर जाएं, यह समस्या आम हो गई है। इससे मरीज की जान को खतरा भी बढ़ जाता है। ऑक्सीजन को लेकर जिले में हाहाकार मचा है। इसके अभाव में मरीजों की जान भी जा रही है।
नागरिकों का टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू हुआ
संदीप मिश्र
बरेली। देश में कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हो गया। इसी अभियान के तहत सोमवार को जिले के 21 केंद्रों पर 3000 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि शनिवार को हुए टीकाकरण में जिले के कुल 2111 लोगों का टीका लगा। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि पिछले वैक्सीनेशन के सफल होने के बाद जिले में दस वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है जिसमें ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी चयन किया गया है। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
जनता से डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की
'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा
'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...