रविवार, 2 मई 2021

102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है। दरअसल, यह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का मामला है। बांदा के अतर्रा कस्बे में, 102 वर्षीय दादी ने दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मनिर्णय के कारण कोरोना को घर पर अलग-थलग रहने से सफलता पाई है। बताया गया कि जैसे ही 102 वर्षीय शिवाकन्या देवी को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिए। वैसे ही कोरोना की जाँच की गई। दादी का इलाज पास के ही सरकारी सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में चला। ये डॉक्टर दादी के नाती भी हैं। 

कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी: सांसद

संदीप मिश्र              

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को फोन कर कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड की उपलब्धता की स्थिति जानी। इस दौरान सांसद ने योगी को बताया कि बरेली के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी है। कोविड मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। कोविड अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीज के तीमारदारों से अपने मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने को कह देते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को तीमारदार कहां लेकर जाएं, यह समस्या आम हो गई है। इससे मरीज की जान को खतरा भी बढ़ जाता है। ऑक्सीजन को लेकर जिले में हाहाकार मचा है। इसके अभाव में मरीजों की जान भी जा रही है।

नागरिकों का टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू हुआ

संदीप मिश्र         

बरेली। देश में कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हो गया। इसी अभियान के तहत सोमवार को जिले के 21 केंद्रों पर 3000 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि शनिवार को हुए टीकाकरण में जिले के कुल 2111 लोगों का टीका लगा। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि पिछले वैक्सीनेशन के सफल होने के बाद जिले में दस वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है जिसमें ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी चयन किया गया है। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

जनता से डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की

बहादुरगढ़ पुलिस की थाना क्षेत्र की जनता से विनम्र अपील

अतुल त्यागी           
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने जनता से तीन दिवसीय लौक डाउन में घर में रहने और मास्क के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
वहीं, साथ-साथ ये भी, कि अगर कोई शासनादेश का पालन नहीं करता है तो आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी। थाना प्रभारी ने थाना मोबाइल, पी सी -9 और 112 सभी गाड़ियों को क्षेत्र में अपील के लिए निकाला।

धारा-144 का उल्लंघन, टिकैत पर एफआईआर की

अकांशु उपाध्याय                          
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन को लेकर राकेश टिकैत एक प्रमुख चेहरा व प्रखर नेता के रूप में काम कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के इस काल में राकेश टिकैत पर किसान महापंचायत करना भारी पड़ गया। कोरोना काल में धारा 144 का उलंघन कर महापंचायत करने के कारण किसान नेता राकेश टिकैत पर मुकदमा दर्ज हो गया। दरअसल आज राकेश टिकैत किसान मजदूर महापंचायत करने अंबाला के धुराली गाँव पहुंचे थे।जहाँ महापंचायत में हजारों की भीड़ जुटाई गई जिसमें न तो लोगों ने मास्क पहने थे और सोशल डिस्टेंसिंग का तो महापंचायत में नामोनिशान तक नजर नहीं आया। ऐसे में आज टिकैत की महापंचायत हुई तो धारा 144 का भी जमकर उल्लघन हुआ और जमकर कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियाँ भी उड़ाई गई।जिसके बाद अंबाला पुलिस ने अब किसान नेता राकेश टिकैत पर धारा 144 के उलंघन और महामारी फ़ैलाने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि टिकैत पर धारा 144 का उलंघन करने और 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गाजियाबाद: 24 घंटें में 1085 नए संक्रमितों की पहचान

अश्वनी उपाध्याय                     
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में जिले में 1085 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 20 मरीजों की मृत्यु भी दर्ज की गई है। गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 246 हो गई है। जबकि सक्रिय संक्रमितों की संख्या 7117 हो गई है।
गौतम बुद्ध नगर में 1571 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 1303 मरीजों को डिस्चार्ज किया गई। 12 संक्रमितों के बाद यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8261 हो गई है।

हरियाणा में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया

राणा ओबराय                             
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण अब राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। राज्य के गृह एवं स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने इससे पहले गत 30 अप्रैल को राज्य के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित नौ जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में शुक्रवार रात दस बजे से तीन मई सुबह पांच तक सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया था। लेकिन अब पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने तथा लोगों की सुरक्षा के लिये सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है जो नौ मई तक लागू रहेगा तथा इस दौरान लोगों को सभी हिदायतों और पाबंदियों का पालन करना होगा। सरकारी आदेश में कहा गया है कि लोगों को लॉकडाउन अवधि के दौरान घर के अंदर रहना चाहिए और कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर दिखाई देगा तथा न ही वाहन से यात्रा करेगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...