रविवार, 2 मई 2021

24 घंटें में कोरोना से 3,689 संक्रमितों की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। देश में 24 घंटें में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है। वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,95,57,457 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार तक के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे तक के इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है।लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी।वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक एक मई तक 29,01,42,339 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,04,954 नमूनों की शनिवार को जांच की गई।
मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 802 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 412, उत्तर प्रदेश में 304, कर्नाटक में 271, छत्तीसगढ़ में 229, गुजरात में 172, झारखंड में 169, राजस्थान में 160, तमिलनाडु में 147, पंजाब में 138, हरियाणा में 125, उत्तराखंड में 107, पश्चिम बंगाल में 103 और मध्य प्रदेश में 102 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक हुई कुल 2,15,542 मौत में से 69,615 महाराष्ट्र में, 15,794 दिल्ली में, 15,794 लोगों की कर्नाटक में, 14,193 की तमिलनाडु में, 12,874 उत्तर प्रदेश में, 11,447 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 9,160 की पंजाब में, 8,810 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।

भारत और 6 अन्य देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

येरूसलम। इजराइल ने कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि का हवाला देते हुए अपने नागरिकों के भारत और छह अन्य देशों की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इजराइली नागरिकों को यूक्रेन, ब्राजील, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, मैक्सिको और तुर्की की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 यह आदेश तीन मई से लागू होगा और 16 मई तक प्रभावी रहेगा। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहरहाल गैर इजराइली नागरिक इन देशों की यात्रा कर सकेंगे बशर्ते उनकी इन देशों में स्थायी रूप से रहने की योजना हो। यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो विमान के इंतजार में इन देशों में से किसी में भी हवाईअड्डों पर 12 घंटे तक रुके हों। इजराइली सरकार ने स्वास्थ्य और आंतरिक मामलों के मंत्री को अपील समिति का नेतृत्व करने और विशेष मामलों की समीक्षा करने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने का भी अधिकार दिया है।

बरेली: उत्तर रेलवे ने अपनी 20 ट्रेनों को रद्द किया

संदीप मिश्र                          
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के बाद अब उत्तर रेलवे ने भी अपनी 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें रेलवे के अगले आदेश तक नहीं चलेंगी। इनका संचालन दोबारा कब होगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। रेलवे अधिकारियों की माने तो इन ट्रेनों को रद्द करने की वजह कोरोना संक्रमण ही है।
कोरोना की वजह से रेलवे का करीब आधा स्टाफ संक्रमित है। ऐसे में संचालन के लिए रेलवे के पास कर्मचारी ही नहीं है। जिसकी वजह से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। दूसरी ओर संक्रमण की बढ़ती लहर की वजह से यात्रियों ने भी निकलना कम कर दिया है जिससे रेलवे को लगातार घाटा हो रहा है। इन सभी कारणों से रेलवे ने अधिकांश ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। अब सिर्फ उन्हीं ट्रेनों का चलाया जाएगा जिन ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्री यात्रा कर रहे है।उत्तर रेलवे का मुरादाबाद मंडल अब समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे की तरफ से रविवार से पांच ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जिसमें से तीन ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन इसलिए किया जा रहा है ताकि अन्य ट्रेनों के बंद होन से यात्रियों को समस्या न हो।
सीनियर डीसीएसएम रेखा शर्मा ने बताया कि दिल्ली से जयनगर को जाने वाली 04488 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, होती हुई जयनगर पहुंचेगी। ठीक इसी तरह से दिल्ली से सहरसा को जाने वाली ट्रेन दिल्ली से सोमवार को रात 11:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 02:50 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।
इस बीच यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, आदि स्टेशनों से होती हुई गुजरेगी। वहीं, दिल्ली जंक्शन से दरभंगा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04494 दिल्ली जंक्शन से रात 11 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात को 11:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस बीच इस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जंक्शन, समस्तीपुर, सराय आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

बरेली: संक्रमितों का आंकड़ा 11000 के पार पहुंचा

संदीप मिश्र                          
बरेली। कोरोना संक्रमण के फैलने से जनपद के हालात बेहद खराब हैं। सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 11000 के पार पहुंच गया है। इसके साथ अब तक स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में दर्ज मौतों की संख्या भी 205 पहुंच गई। वैसे, श्मशान स्थलों पर संक्रमण से मरने वालों के शवों के पहुंचने की संख्या की बात करें तो यही आंकड़ा से तीन गुना बढ़ जाएगा लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन्हें संक्रमण से मरने वालों की श्रेणी में नहीं गिन रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन को लेकर हा-हाकार मचा है।300 बेड के मंडलीय कोविड अस्पताल में अव्यवस्था फैली है। पेड कोविड अस्पताल और निजी मेडिकल कॉलेजों के वेंटीलेटरों पर मरीज भेजे जा रहे हैं लेकिन सालभर से सरकारी 300 बेड अस्पताल के 18 वेंटिलेटर शोपीस बने हुए हैं। पिछले साल कोविड के दौरान पीएम केयर्स फंड से 10 वेंटिलेटर इस अस्पताल को मिले थे। आठ स्थानीय प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर खरीदवाकर दिए थे। लेकिन संक्रमण के भयावह दौर में सरकारी वेंटिलेटरों को चलाने के लिए तकनीकी स्टाफ हायर नहीं किया गया। इससे ज्यादा बदइंतजामी और क्या हो सकती है। इस तरफ न कमिश्नर, डीएम और न ही शहर विधायक व मेयर देख रहे हैं। जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट कह दिया है कि जरूरत पड़ने पर बाहर से डॉक्टर व तकनीकी स्टाफ हायर कर सकते हैं। सीएमओ डा. सुधीर कुमार गर्ग से वेंटिलेटर चालू कराने के संबंध में जब भी बात की गई, तब उनका रटा रटाया जबाव मिला कि शासन को तकनीकी स्टाफ की तैनाती के लिए पत्र लिख रहे हैं।

दिल्ली: संक्रमण के 25,219 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय                         
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,219 नए मामले सामने आए। जबकि 24 घंटें में कोविड-19 के सर्वाधिक 412 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 31.61 फीसदी हो गयी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 375 मरीजों की मौत हुई थी जबकि बृहस्पतिवार को 395, बुधवार को 368, मंगलवार को 381 और सोमवार को 380 मरीजों की जान गई थी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 11,74,553 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10.61 लाख मरीज ठीक हुए हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 16,559 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में पिछले 24 घंटे में 79,780 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 96,747 मरीज उपचाराधीन हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-260 (साल-02)
2. सोमवार, मई 3, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078। बीसवां रोजा, सहरी 04:13, इफ्तार 06:59। 20 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...