शनिवार, 1 मई 2021

यूपी: 24 घंटें में 30,317 नए मामलें सामने आएं

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि 30,317 नये मामले सामने आये। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नये मरीज मिले हैं। उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा , ”पिछले 24 घंटे में 30,317 नये मामले सामने आये हैं। जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38,826 है। अर्थात जितने और लोग संक्रमित हुए हैं। उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्‍यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी के आरोप लगाएं

अश्वनी उपाध्याय                        

गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर नंदकिशोर गुर्जर ने जिला प्रशासन पर ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने के आरोप लगाए है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखित में एसएसपी को पत्र लिखकर कहा की मेरे यहां जो सैकड़ों लोग ऑक्सीजन के अभाव से मरें हैं। उनकी हत्या का एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसएसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।विधायक ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा को जिलें के अधिकारी ब्लैक में ऑक्सीजन दे रहे हैं। जबकि जिलें में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है। जिलें से कालाबाजारी होकर अन्य राज्यों में जा रही ऑक्सीजन के अभाव से जिलें के लोग दम तोड़ रहे हैं। बता दें कि इस मामले में डीआईजी/एसएसपी जिला अमित पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। भाजपा से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि इस पूरे मामले में डीएम और एसएसपी से मिलकर शिकायत की गई है।

गाजियाबाद: एक हजार दो सौ चार संक्रमितों की पहचान

अश्वनी उपाध्याय               

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, आज जिलें में आज 1204 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। जिले में आज 919 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6908 हो गई है। जिलें में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। जबकि 33819 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। गौतम बुद्ध नगर में आज शनिवार को 1470 नए संक्रमित मिले और 1712 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ पिछले 24 घंटों की अवधि में 13 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और सक्रिय मरीजों की संख्या 7991 हो गई है।

मुुझे हराने के लिए विपक्षी दलों ने व्यू रचना की: बराला

राणा ओबराय               
चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने भारतीय न्यूज़/राष्ट्रीय खोज के संपादक राणा ओबराय से एक खास बातचीत में बताया, कि मुुझे हराने के लिए सभी विपक्षी दलों ने जबरदस्त व्यू रचना की थी, जिसमें वह कामयाब हो गए। बराला ने एक सवाल के जवाब में बताया यदि पूर्व विधायक निशान सिंह चुनाव लड़ते अथवा कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह को पहले की तरह उतने ही वोट मिलते तो मेरी जीत लगभग निश्चित थी। बराला ने बताया मेरा वोट प्रतिशत पिछले चुनाव से भी ज्यादा मुझे मिला है। परंतु मैं फिर भी जीत नहीं पाया। क्योंकि कांग्रेस जजपा और आजाद प्रत्याशियों ने मिलकर मुझे हराने के लिए वर्तमान विधायक को जिताने के लिए उसकी सहायता करी। सुभाष बराला ने बताया कि भले मैं विधानसभा चुनाव हार गया परंतु आज भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग निरंतर मेरे संपर्क में हैं और मैं उन सभी के दुख सुख में हमेशा सामने रहता हूं। उन्होंने कहा हार जीत तो चलती रहती है। मेरा कर्तव्य अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। इसको मैं पूरी निष्ठा से कर रहा हूं। 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल सहित सभी प्रदेशों में जीत हासिल करें करेगी बराला ने एक सवाल के जवाब में बताया, कि भाजपा पार्टी में पद और प्रतिष्ठा मांगने से नहीं मिलती बल्कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी मान सम्मान करते हुए उन्हें पद और प्रतिष्ठा देकर उनका मान सम्मान बढ़ाती है। चेयरमैन बराला ने कहा हरियाणा की खट्टर सरकार दिनरात लोगो की सेवा में लगी रहती है। इस सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची लोगो को नोकरियों मिली है। जो अपने आप मे एक उदाहरण बन गया है।

कौशांबी: भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाईं धज्जियां

कौशाम्‍बी। चुनाव आयोग कोरोना से बचाव के लिए मतगणना अभिकर्ता के लिए कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। ताकि संक्रमण से बचा जा सके लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसवां मे अनियंत्रित भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाकर कोरोना को मजाक बना दिया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद दो मई को मतगणना होनी है। मतगणना मे अभिकर्ता बनने वालो को कोविड-19 की जांच करवाना आवश्यक कर दिया गया है। जिन लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी वही एजेन्ट बन पाएगे जांच कराने के लिए सुबह से स्वास्थ्य केन्द्र मे भीड जमा हो गयी। अनियंत्रित भीड शोसल डिस्टेसिंग का पालन नही कर रही है। वहा मौजूद लोगों ने पीएचसी प्रभारी डॉ. संजय गुप्ता को स्थित से अवगत कराया तो सकारात्मक  जवाब नही मिला लोगो ने अरोप लगाया कि दबंग लोगो को बिना जांच रिपोर्ट सुविधा शुल्क लेकर रिपोर्ट बना दी जा रही है। लाइन मे लगे लोग सुबह से लाइन मे खडे है। उनका नम्बर नही आ रहा है। अव्यवस्था से लोग परेशान है, वही पीछे की खिडकी से कुछ लोग धना दोहन कर लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं।
सुशील केसरवानी

हापुड़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौंत हुईं

अतुल त्यागी            
हापुड़। जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र मे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुईं। मायके वालों को बगैर सूचना दिए आनन-फानन में सुसराल पक्ष पर हत्या करने गंभीर आरोप। अंतिम संस्कार घटना की सूचना पाकर गांव भगवानपुर पहुंची मृतका मंजू की बहन बबीता पत्नी अमरजीत निवासी छपकोली थाना बाबूगढ़ के द्वारा मृतका मंजू के ससुराल पक्ष के पति संजीव सांस वीरवती ननंद कुसुम जेठ सुशील व हरबीर पर अपनी बहन मंजू देवी के साथ मारपीट, बलात्कार, जहर देकर हत्या करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।

8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य में 292 सीटों के लिए 2116 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिनके चुनावी किस्मत का फैसला कल होगा। राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराये गए थे।
राज्य के शमशेरजंग और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों के निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिए गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 साल से राज्य में सत्तारूढ़ है। इस बार के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाया है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है।आयोग के अनुसार मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर के चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है। साथ ही इसके लिए विशेष प्रबंध चुनाव आयोग की ओर से किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब ने साफ-साफ कहा है कि कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
मतगणना की पूरी प्रक्रिया संचालित करने के लिए आयोग की ओर से ठोस इंतजाम मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर टेबल की संख्या भी इस बार बढ़ाई जा रही है, ताकि सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है, जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 23 जिलों के मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस बार राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराया गया। इस दौरान हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुई थी। नंदीग्राम में सुश्री बनर्जी या फिर कभी उनके दाहिने हाथ माने-जाने वाले शुभेन्दु अधिकारी जो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है इनमें से कौन जीतेंगे, इस पर भी सब की नजर रहेंगी।
चुनाव आयोग ने आज एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव रुझान और परिणाम सभी मतगणना केंद्रों से कल सुबह 8.05 बजे के बाद से आने शुरू हो जाएंगे। इस बीच, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य भर के उम्मीदवारों और पार्टी के मतगणना एजेंटों को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक केन्द्रों पर डटे रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार दो तिहाई बहुमत से जीतेगी। राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटें जिनमें से दो तिहाई बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 148 सीटों पर जीतना जरूरी है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...