शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

सीजी: नए संक्रमितों के आंकड़े 15000 के पार पहुंचें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला लगातार जारी है। अप्रैल माह के पहले दिन से संक्रमण बढ़ने की हुई शुरुआत होने का सिलसिला आज तक जारी है। आलम यह है कि नए मरीजों के आंकड़े 1500 से बढ़कर 15000 के पार तक पहुंच चुके हैं। 29 अप्रैल गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 15804 नए मरीज मिले तो वहीं राजधानी रायपुर में पहली बार फिर 1400 के पार नए मरीजों की संख्या रही।  रायपुर में 1414 नए मरीज मिले। बात अगर दुर्ग जिले की करें तो दुर्ग जिला एक बार संक्रमण के मामले में रायपुर से आगे निकल चुका है। दुर्ग जिले में बीते 24 घण्टे में सर्वाधिक 1496 नए मरीज मिले हैं। बात अगर अन्य जिलों की करें तो बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर ऐसे जिले हैं लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा औ जांजगीर में 1043-1043 नए मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के पार पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 713706 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इन सात लाख संक्रमितों में एक लाख नए मरीज महज आठ दिनों में ही मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को बीते 24 घण्टे में प्रदेशभर में 15804 नए मरीज मिले हैं। मौत की बात करें तो 191 लोगों की हुई मौत, जिनमें रायपुर जिले में सर्वाधिक 48 लोगों की मौत शामिल है तो वहीं बीते 24 घण्टे में 15003 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।एक्टिव मरीजों की संख्या 117010 हो गई है। इन सबके अलावा छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज तक कुल 8312 लोगों की मौत भी हो चुकी है तो वहीँ अब तक 587484 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
दुर्ग में 24 घण्टे में सर्वाधिक 1496 नए मरीज मिले। रायपुर में 1414, बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा में 1043, जांजगीर में 1043, बलौदाबाजार में 840 नए मरीज मिले।  मुंगेली में 758, राजनांदगांव में 720 और महासमुंद में 585 नए मरीज मिले। 

आजतक के मशहूर न्यूज एंकर की कोरोना से मौंत

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। रोहित सरदाना की मौत को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।
भारत में कोरोना संक्रमण आम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है।  महज एक महीने के भीतर ही यहां 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सालभर में कुल दो लाख आठ देशवासी अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी भी ये कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  हर दिन साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान ले रहा है।

विमान सी-5 गैलेक्सी कोविड सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-5 गैलेक्सी शुक्रवार को सुबह कोविड राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा। अमेरिका ने गुरुवार को भी दुनिया के सबसे बड़े दो सैन्य विमानों से कोविड राहत सामग्री भेजी थी। अमेरिका से अगले सप्ताह ऐसी और उड़ानें आने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत को जापान, बैंकॉक, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और सिंगापुर से ऑक्सीजन टैंक मिल रहे हैं। ​कोविड-19 की इस लड़ाई में करीब 40 देशों ने भारत का समर्थन करने के साथ सहायता देने के लिए पेशकश की है। 
 अमेरिका ने भारत को 100 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की राहत सामग्री भेजी है। अमेरिका ने भारत को आपातकालीन कोविड-19 राहत भेजने के लिए कई जहाज तैनात किये हैं। अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-5 गैलेक्सी शुक्रवार को सुबह कोविड राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा। अमेरिकी सरकार की इस सहायता उड़ान में ऑक्सीजन समर्थन, ऑक्सीजन एकाग्रता, ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां, पीपीई, वैक्सीन-विनिर्माण आपूर्ति, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट, चिकित्सीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहायता सामग्री शामिल है। अगले सप्ताह में ऐसी और उड़ानें सहायता सामग्री के साथ भारत आने की उम्मीद है। गुरुवार को भी दुनिया के सबसे बड़े दो सैन्य विमान अमेरिकी ट्रैविस एयर फोर्स बेस से उड़ान भरकर नई दिल्ली पहुंचे थे। इस शिपमेंट में अमेरिका ने 440 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर भेजे थे। 

संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शोएब इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की भयवाह स्थिति को देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। पुरानी दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विधायक चुने गए इकबाल ने कहा कि न तो वह और न ही सरकार कोरोना से प्रभावित लोगों की कोई मदद कर पा रही हैं। उनकी मांग पर आप की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इकबाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”एक विधायक होने के नाते मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि मैं किसी के काम नहीं आ पा रहा हूं और हमारी सरकार भी लोगों के साथ खड़ी नहीं हो पा रही है। छह बार का विधायक होने के बावजूद मुझे कोई नहीं सुन रहा है और मैं किसी से संपर्क नहीं कर पा रहा।” उन्होंने कहा, ”दिल्ली के हालात बहुत खराब हैं। मैं दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह करता हूं कि दिल्ली में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरे शहर में लाशें बिछ जाएंगी।आप विधायक ने कहा, ”मुझे रोना आता है। मुझे नींद नहीं आ रही है। लोग परेशान हैं, लोगों को ऑक्सीजन और दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। मैं एक दोस्त की मदद नहीं कर पा रहा हूं जो बिना ऑक्सीजन और दवा के अस्पताल में है।” उल्लेखनीय है कि इकबाल ने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ आप के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

18 से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीका अभियान

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों से एक मई से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं। उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। देशभर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा। हालांकि दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने कहा है कि टीकों की कमी के कारण वे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में प्रत्येक की 67 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा, ”हमारा उद्देश्य है कि अगर कंपनियां टीकों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति कर दें तो अगले तीन महीनों में हर किसी को टीका लगा दिया जाए। उन्होंने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि हर किसी को टीका लगाया जाएगा।

मुरादाबाद: ऑक्सीजन ना मिलने से 3 मरीजों की मौंत

हरिओम उपाध्याय             
मुरादाबाद। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आक्सीजन की कमी ने एक युवक की जान ले ली। सिलेंडर लेकर आए एक अधेड़ की भी आक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। इस घटना से अस्पताल में खलबली मच गई। भर्ती मरीजों को आक्सीजन न मिलने से परिजन आक्रोशित हो गए। इससे पहले की वे हंगामा करते अस्पताल में आनन फानन में 15 सिलेंडर मंगाए गए। पर स्थिति सामान्य होने में मरीजों को दो से तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। भर्ती मरीजों के परिजन का कहना था कि अस्पताल में कोई देखभाल नहीं हो रही है। गुरुवार की रात आक्सीजन कमी के कारण तीन ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे झब्बू का नाला निवासी युवक इमरान की मौत हो गई। बिजनौर से सिलेंडर लेकर आये अधेड़ की जान भी आक्सीजन न मिलने से हो गई। अस्पताल आने के बाद उसके पास मौजूद सिलेंडर में आक्सीजन खत्म हो गई। अस्पताल से आक्सीजन नहीं मिली तो उसे बचाया नहीं जा सका। जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में 12 व इमरजेंसी ओपीडी में दो लोग टूटती सांस से जूझ रहे थे। अस्पताल प्रशासन आक्सीजन की कमी होने की बात को नकार रहा है। सीएमएस डा. कल्पना सिंह का कहना है कि मरीज बेहद गंभीर स्थिति में भर्ती किये गए हैं। पहले से ही इनका आक्सीजन लेवल 50 से 60 है। आईसीयू में बेड नहीं है। जिला अस्पताल में फास्ट आक्सीजन सप्लाई के संसाधन नहीं है। आक्सीजन पर्याप्त स्थिति में है। गुरुवार को दो बार मे 22 और शुक्रवार को 15 सिलेंडर आ चुके हैं। एक मरीज को आठ किलोग्राम तक आक्सीजन लग रही है। आक्सीजन की खपत बढ़ी है, आपूर्ति का प्रयास कर रहे हैं। ऑक्सीजन ना मिलने की कमी से तीन मरीजों की मौंत हुईं।

रेमडेसिविर की 4.5 लाख खुराक मंगाने का आर्डर दिया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। सरकार ने वायरस रोधी दवा रेमडेसिविर की 4.5 लाख खुराक मंगाने के लिये आर्डर दिया है। जिसमें से 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाने की उम्मीद है। उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि देश में इस दवा की कमी को दूर करने के लिये सरकार ने रेमडेसिविर का आयात करना शुरू किया है। इसकी 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जायेगी।देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ रेमडेसिविर की मांग कई गुणा बढ़ गई है। वायरस रोधी इस दवा का इस्तेमाल कोविड- 19 संक्रमण के इलाज में किया जाता है। मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी कंपनी एचएलएल लाईफकेयर लिमिटेड ने साढ़े चार लाख रेमडेसिविर की खुराक के लिये अमेरिका की कंपनी मैसर्स गिलीड साइंसिज इंक और मिस्र की दवा कंपनी मैसर्स इवा फार्मा को आर्डर दिया है।इसमें कहा गया है कि यह माना जा रहा है कि गिलीड साइंसिज अगले एक से दो दिन के भीतर 75,000 से लेकर एक लाख खुराक भारत भेज देगी। इसके बाद 15 मई अथवा उससे पहले एक लाख और दवा की शीशियां भारत पहुंच जायेंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वहीं इवा फर्मा शुरुआत में दस हजार खुराक भेजेगी और उसके बाद प्रत्येक 15 दिन में जुलाई तक 50 हजार शीशियां भेजती रहेगी।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...