बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पीलीभीत सदर से पाँच बार विधायक और सपा सरकार मे कैबिनेट मंत्री रहे अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष हाजी रेयाज़ अहमद का निधन हो गया। वह कोरोना पाज़ीटिव थे और बरैली मे उनका इलाज चल रहा था। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी के रानी मण्डी स्थित कार्यालय पर वर्चुअल शोक सभा मे हाजी रियाज़ अहमद के इन्तेक़ाल पर शोक सभा कर उनके मग़फिरत की दुआ की गई। वहीं, नैनी के पीपिरसा से अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष इसराइल ने निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर शोक प्रकट किया।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शारिक़ ने हाजी रेयाज़ अहमद के निधन की खबर पर अफसोस जताते हुए उनकी मग़फिरत की दुआ की। ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने भी शोक व्यक्त किया। महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के बहोत करीबियों मे हाजी रेयाज़ अहमद की गिन्ती हुआ करती थी। वह समाजवादी पार्टी मे अल्पसंख्यक समाज के कद्दावर नेता थे। बेबाक शैली उनकी अपनी पहचान थी। वहीं सपा नेता इक़बाल अन्सारी के निधन पर भी सपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया इक़बाल अन्सारी एक बेहतरीन इन्सान के साथ बेहतरीन वक्ता भी थे। इन दोनो नेताओं के निधन से पार्टी ने एक अच्छा समाजवादी नेता को खो दिया। अल्लाह उनकी मग़फिरत करे। शोक प्रकट करने वालों में योगेश चन्द्र यादव, इफ्तेखार हुसैन,अनिल यादव,संदीप पटेल,रवीन्द्र यादव,शारिक़,महबूब उसमानी, बृजेश केसरवानी, इसराइल,शाहिद प्रधान, अस्करी,मशहद अली खान, आसिफ,तारीक़ खान,शबी हसन, सैफ फरीदी, ज़ामिन हसन,औन ज़ैदी, ज़ैद, किताब अली, फरीद राईन,काशान सिद्दीक़ी,तारिक़ नेहाल आदि रहे।