मंगलवार, 27 अप्रैल 2021
मालवाहक उड़ानों को 15 दिन तक स्थगित किया
आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की
नई दिल्ली/ सिडनी/ टोक्यो। भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान में समावेशी, समग्र और सुदृढ़ विकास के लिए आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री कजियामा हिरोशी ने मंत्रिस्तरीय वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड -19 महामारी जन जीवन, आजीविका और अर्थव्यवस्थाओं के पर अभूतपूर्व असर डाल रही है तथा महामारी ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला की कमजोरियों को उजागर कर दिया है।मंत्रियों ने कहा कि यह कुछ आपूर्ति श्रृंखलाओं को विभिन्न कारणों से छोड़ दिया गया है और इन पर ध्यान देने की जरूरत है। पिछले साल सितंबर से ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच उच्च स्तरीय परामर्श के आधार पर तीनों मंत्रियों ने आपूर्ति श्रृंखला अवरोधों से बचने के लिए जोखिम प्रबंधन और निरंतरता के महत्व पर जोर दिया और आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक के दौरान तीनों पक्षों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग और व्यापार तथा निवेश विविधीकरण पर जोर दिया। बैठक के तीनों मंत्रियों ने आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ता पहल (एससीआरआ़ई) का शुभारंभ किया। मंत्रियों ने अधिकारियों को एससीआरआई की प्रारंभिक परियोजनाओं के रूप में लागू करने के निर्देश दिए और आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती पर सर्वोत्तम तरीकों को साझा करने के लिए कहा। तीनों देशों ने साल में कम से कम एक बार एससीआरआई के कार्यान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ पहल को विकसित करने के बारे में परामर्श करने का निर्णय लिया।
53 लोगों के पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप
संदीप मिश्र
बरेली। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाए गए कोविड-19 टेस्टिंग कैंप में 53 लोगों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। सभी राजेंद्रनगर वार्ड के हैं। कैंप में पहले टेस्टिंग किटें खत्म होने से कई दिन तक जांच प्रभावित हो गई थी। अब किटें मिलने से कैंप का संचालन फिर किया गया है। बुधवार को यह कैंप शील चौराहे पर लगाया जाएगा। राजेंद्रनगर वार्ड में यह कैंप मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाया गया था। यहां सुबह से ही कोरोना जांच शुरू हो गई। कैंप में बड़ी संख्या में आए लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 200 लोगों की एंटीजन और 65 लोगों की आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच हुई।
तेजी के साथ 558 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स
कविता गर्ग
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 558 अंक उछलकर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 557.63 अंक यानी 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर 48,944.14 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.05 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,653.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एल एंड टी रहा। इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और डा. रेड्डीज आदि शेयरों में गिरावट रही।
कोरोना से पीड़ित लोगों को राहत देने की मांग की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना से पीड़ित लोगों को तत्काल राहत देने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना की जांच का काम बिल्कुल नहीं हो रही है और शहरों में भी लोगो को कोरोना की जांच करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की भारी किल्लत है और कोरोना की दवा की जबरदस्त कालाबाजारी हो रही है। कांग्रेस महासचिव ने सीएम योगी पर कड़ा हमला करते हुए कहा,“इस लड़ाई में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए अकेला मत छोड़िए। मुख्यमंत्री जनता के प्रति मुख्यमंत्री जवाबदेह बनें और स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।”
यूपी: 24 घंटें में कोरोना के 32,993 नए मामलें मिलें
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या का अंतर घटने लगा है। मंगलवार लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी और नये संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट राहत का संदेश लेकर आयी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32 हजार 993 नये मामले सामने आये। जबकि 30 हजार 398 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस अवधि में 265 मरीजों की मौत चिंता का सबब बनी रही। राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा चार करोड़ के पार हो चुका है। यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है। जहां इतनी तादाद में टेस्टिंग को अंजाम दिया गया है।
गाजियाबाद: कोरोना के 1068 नए संक्रमित मिलें
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अस्पतालों, ऑक्सिजन प्लांटों और श्मशान घाटों पर लगी लंबी लाइनें चाहे कुछ भी कहें, मगर जिला प्रशासन आंकड़ों की बाजीगरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में 1068 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 1123 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 15 मरीजों की मौत भी हुई है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। 24 घंटों की अवधि में गौतम बुद्ध नगर में 971 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 1123 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 15 मरीजों की मौत के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5515 हो गई है। मेरठ में सोमवार को 1291 नए संक्रमित मिले जबकि 946 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मेरठ जिले में 1 मौत के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 12405 हो गई है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...