मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण चरवा थाना क्षेत्रान्तर्गत कोइलाहा सैयद सरावा काजू आदि ग्राम में पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और लोगों से अपील किया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लोग पुलिस का सहयोग करें।भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाना आवश्यक है। आम जनता कोरोना से बचे उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन आम जनता करे। जिससे कोरोना महामारी से लोगों का बचाव रहे और महामारी फैल ना सके।
उज्ज्वल केशरवानी 

4 राज्यों की मतगणना के संदर्भ में अहम ऐलान किया

राणा ओबराय               
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चार राज्यों- असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की मतगणना के संदर्भ में अहम ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि 2 मई को होने वाली मतगणना के दौरान किसी भी तरह का विजय जुलूस नहीं निकलेगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट द्वारा की गई एक गंभीर टिप्पणी के बाद लिया गया। हाईकोर्ट ने सोमवार को निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिये उसे अकेले ‘जिम्मेदार’ करार देते हुए ‘सबसे गैर जिम्मेदार संस्था’ बताया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है और इसके लिए उसके अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। अदालत ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि यदि चुनाव आयोग की ओर से 2 मई को मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन का प्लान नहीं पेश किया तो वह काउंटिंग रुकवा देगा। मद्रास हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। कोर्ट ने कहा था कि एक संवैधानिक संस्था के तौर पर चुनाव आयोग बेहद गैरजिम्मेदार रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की फटकार के बाद ही 2 मई को जुलूस पर रोक लगाने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आयोग का यह फैसला अहम है। चुनाव आयोग इससे पहले कई राजनीतिक दलों की ओर से पश्चिम बंगाल में आखिरी के तीन चरणों की वोटिंग एक साथ कराए जाने की मांग भी की गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने इन मांगों को खारिज कर दिया था। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग से यह मांग की थी। सोमवार को चुनाव आयोग पर अदालत की ओर से की गई टिप्पणियों के बाद भी ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हाई कोर्ट ने आयोग को सही फटकार लगाई है। बता दें कि बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 मई को आने वाले हैं। सभी राज्यों में चुनाव हो चुके है। जबकि बंगाल में 29 अप्रैल को 8वें राउंड की वोटिंग होनी है।

चुनाव प्रचार: 3 लोगों के चलने की अनुमति प्रदान की

अतुल त्यागी                                   
हापुड़। जनपद की जनता खुलेआम महामारी से ग्रसित हो सर्वलोक को सिधारती नजर आ रही है। जिलाधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान मात्र प्रत्याशी के साथ 3 लोगों के चलने की अनुमति प्रदान की गई है। परंतु जनपद के हापुर सदर के विधायक विजयपाल आरती जी को कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप का शायद कोई खौफ नहीं है और सत्ता में होने के कारण जिला प्रशासन गया। पुलिस प्रशासन को भी कोई कार्यवाही करने की फुर्सत नहीं है। वास्तविकता में जनपद को कैसे महामारी से सुरक्षा मिलेगी ? यह बहुत ही बड़ा सवाल दिखाई दे रहा है। जब जनपद के सदर विधायक खुलेआम इस महामारी को थाली में परोस कर जनता के बीच पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

हापुड़: गांव के पूर्व प्रधान से संतुष्ट नहीं अधिकांश लोग

अतुल त्यागी              
हापुड़। जनपद के मीरपुर कला गांव में जो हमारे प्रतिनिधि द्वारा सर्वे किया गया तो अधिकांश लोग पूर्व प्रधान से संतुष्ट नहीं थें। लोगों का कहना था कि ना तो गांव के अंदर कोई स्वास्थ्य सेवाएं ही बाहर की गई हैं और ग्राम में जमीन होने के बावजूद भी कोई महिला विद्यालय नहीं बनाया गया। आज मंगलवार तक पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था भी ग्राम में नहीं की गयी है।जनपद से करीब 12 किलोमीटर दूर यह गांव आज भी अनेकों मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा हुआ है।

'सत्यमेव जयते' 2 की रिलीज की तारीख आगें बढ़ाईं

कविता गर्ग            

मुंबई। जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली “सत्यमेव जयते 2” के निर्माताओं ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है। भूषण कुमार के टी-सीरीज और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सलमान खान की “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” से होनी थी। महाराष्ट्र में तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। एक बयान में “सत्यमेव जयते 2” के निर्माताओं ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन को टाल दिया गया है।

अफगान: बम विस्फोट में 10 आतंकियों की मौंत हुईं

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दाक प्रांत के डे मिर्दाद जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी। सेना ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह हादसा सोमवार को हुआ। वक्तव्य के मुताबिक कल शाम दादू खली गांव स्थित तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर विस्फोट हुआ। जिसमें तालिबान कमांडर मुल्ला मंसूर समेत 10 आतंकवादियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। तालिबान ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। प्रांतीय गवर्नर सैयद वाहिद कताली ने बताया कि रविवार को हेरात प्रांत के पस्तोन जर्घाेन जिले के एक मस्जिद के भीतर ऐसे ही बम विस्फोट में 20 आतंकवादी मारे गये और घायल हुए थे।

रक्षामंत्री राजनाथ ने कर्मियों की भर्ती को मंजूरी दीं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के वर्तमान संकट से निपटने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्थायी भर्ती के तहत पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत 51 पॉली क्लिनिकों में अनुबंध के आधार पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। पिछले सप्ताह राजनाथ सिंह ने कहा था कि सशस्त्र सेना और रक्षा मंत्रालय महामारी से निपटने में नागरिक प्रशासन को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मंत्रालय ने कहा कि चिन्हित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स के लिए अनुबंध पर भर्ती किये जाने वाले कर्मियों में चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और चौकीदार शामिल हैं जिन्हें स्टेशन मुख्यालय में रात की ड्यूटी के लिए 3 महीने के लिए काम पर रखा जाएगा। जिन ईसीएचएस पॉली क्लिनिकों में कर्मचारियों को बढ़ाया जायेगा उनमें लखनऊ, दिल्ली कैंट, बेंगलूरू, देहरादून, कोटपुतली, अमृतसर, मेरठ, चंडीगढ़, जम्मू, नयी दिल्ली (लोधी रोड), सिकंदराबाद, आगरा, अंबाला, ग्रेटर नोएडा, गुरदासपुर, पुणे और तिरूवनंतपुरम शामिल हैं।

इस योजना के दायरे में जालंधर, कानपुर, गुरुग्राम, होशियारपुर, मोहाली, चंडीमंदिर, इलाहाबाद, गाजियाबाद (हिंडन), पठानकोट, जोधपुर, लुधियाना, रोपड़, दानापुर (पटना), खड़की, पालमपुर, बरेली, कोल्हापुर, योल और दक्षिण पुणे स्थित ईसीएचएस क्लिनिक भी आयेंगे। इसके अलावा विशाखापत्तनम, जयपुर, गुंटूर, बैरकपोर, चेन्नई, गोरखपुर, पटियाला, नोएडा, भोपाल, कोच्चि, वेल्लोर और रांची स्थित ईसीएचएस क्लिनिक भी शामिल हैं । गौरतलब है कि में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...