अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आखिरी दो चरणों के प्रचार के लिए गुरुवार को एक बार फिर सख्ती करते हुए रोड शो, बाइक रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा 500 से ज्यादा संख्या की किसी भी सार्वजनिक सभा को अनुमति नहीं दी जाएगी।
चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में आगे के चुनाव में रोड शो, पदयात्रा, साइकल, बाइक, गाड़ी की कोई रैली नहीं की जाएगी। वहीं इस संबंध में पहले से ली गई सभी अनुमति को रद्द कर दिया गया है। साथ ही आयोग ने कहा है कि 500 से अधिक संख्या की किसी भी सार्वजनिक सभा को अब अनुमति नहीं दी जाएगी। बंगाल के चुनाव आधिकारियों को नए आदेश के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 12 हजार नए मरीज आए हैं। देशभर में कोरोना महामारी एक प्रकोप के तौर पर फैल रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग चपेट में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस संबंध में कल का अपना पश्चिमबंगाल का दौरा रद्द कर दिया है। वह दिल्ली में महामारी से निपटने के लिए कई बैठकें करेंगे।