गुरुवार, 22 अप्रैल 2021
चुनाव: मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया
देश में कोरोना के 3.14 लाख से अधिक मामलें
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
बुधवार, 21 अप्रैल 2021
चीन से बढ़ते खतरे को लेकर फिलीपींस का जवाब
कोरोना टीकाकरण पर सरकार की रणनीति विफल हुई
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना टीकाकरण में सरकार की रणनीति को विफल बताते हुए आज कहा कि उसके गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण देश को कोराना टीके और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया , "केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं। आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुक़सान झेलेंगे और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।"
बैंक: 4 घंटे के लिए ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं दे
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हुए खतरे को भांपते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब सभी बैंक रोजाना 4 घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा पाएंगे। दरअसल, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के खतरे को भांपते हुए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में शामिल हुए अधिकारियों द्वारा बैंकों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सवेरे 10.00 बजे से लेकर 2.00 बजे तक ही रहेगा। अर्थात रोजाना 4 घंटों के लिए ही बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा सकेंगे। यह आदेश फिलहाल 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि आवश्यकता पड़ती है तो इस आदेश को आगे के लिए भी जारी रखा जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकों के समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि सुबह 10.00 बजे से लेकर अपरान्ह 2.00 बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान फिलहाल सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन देन ही किए जाएंगे। शाम 4.00 बजे बैंक बंद हो जाएगें। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए बैंकों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से से ही काम कराया जाएगा। व्यवस्था रोटेशनल मोड़ पर रहेगी।
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया कविता गर्ग मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...