बुधवार, 21 अप्रैल 2021

डीएम ने श्मशान घाट-कब्रिस्तान का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पीड़ितों के उपचार से लेकर अंतिम संस्कार तक की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है। डीएम ने श्मशान घाट-कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का दौरा करते हुए वहां पर अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंतिम संस्कार के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य दूसरे जनपदों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो रही लोगों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मची मारामारी और इस दौरान सामने आई रही अमानवीय तस्वीरों के बाद पूरे प्रदेश में समस्त प्रशासन को एक्टिव मोड पर रखा गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सीडीओ आलोक यादव और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के साथ शहर के नई मंडी, भोपा रोड और काली नदी स्थित श्मशान घाट पर जाकर वहां पर अंतिम संस्कार के लिए आ रहे लोगों के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान डीएम ने श्मशान घाटों पर कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट में ही अंतिम संस्कार करने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ ईदगाह के कब्रिस्तान में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पीपीई किट और सैनेटाईजेशन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने श्मशान घाट पर चिता जलाने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री व उपलब्ध स्थान की भी जानकारी ली। श्मशान घाट पर लकड़ी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में पाई गई। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ईदगाह कब्रिस्तान पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हैदराबाद ने 9 विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा

चेन्नई। खलील अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो (नाबाद 63) तथा कप्तान डेविड वार्नर (37) के बीच 73 रन की ओपनिंग साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चख लिया। हैदराबाद ने पंजाब को 19.4 ओवर में 120 रन पर रोकने के बाद 18.4 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। हैदराबाद ने अपने पहले तीनों मैच गंवाए थे और चौथे मैच में जाकर उसे जीत के दर्शन हो गए। जिससे वह अब तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब की टीम को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और अब वह तालिका में सबसे निचले और आठवें स्थान पर खिसक गया है। बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये। कप्तान वार्नर ने 37 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। केन विलियम्सन ने 19 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के नाबाद 16 रन बनाये।

वैक्सीन डोज के लिए खर्च होगें 10 डॉलर, 750 रुपए

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी के उत्पादक डॉ. रेड्डीज लैब्स ने बताया है, कि यह टीका मई-जून से भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा करते हुए कहा है, कि भारत में स्पूतनिक-वी की एक डोज के लिए अधिकतम 10 डॉलर (करीब 750 रुपए) खर्च करने होंगे। डॉ. रेड्डीज लैब्स के एमडी जीवी प्रसाद ने एनडीटीवी से कहा है, कि मई-जून तक आयात के जरिए भारत में टीका उपलब्ध हो जाएगा। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद स्पूतनिक वी तीसरा कोरोना टीका है। जिसे भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच 1 मई से 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा और ऐसे में डिमांड काफी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि मई-जून तक कितने डोज भारत में उपलब्ध होंगे। प्रसाद ने कहा, ”इस पर अभी भी बातचीत चल रही है। लेकिन मेरे हिसाब से लाखों डोज।” कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी ऊपरी सीमा 10 डॉलर होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का टीका केवल निजी बाजार में उपलब्ध होगा। प्रसाद ने कहा, ”हमारा आयातित उत्पाद केवल निजी बाजार में होगा। हमारे पार्टनर इसे उसी कीमत पर चाहते हैं। जिस पर दूसरे देशों में उपलब्ध है। इसकी वैश्विक कीमत 10 डॉलर है और मुझे उम्मीद है, कि भारत में यह ऊपरी सीमा होगी। एक बार इसका हम उत्पादन शुरू कर देंगे तो इसका कुछ हिस्सा निर्यात करना होगा और सार्वजनिक बाजार (सरकारी खरीद) में भी देंगे उसके लिए कीमत आने वाले कुछ सप्ताह में तय कर लिया जाएगा। यह 10 डॉलर की ऊपरी सीमा से कुछ कम होगी।” प्रसाद ने कहा कि शुरुआती आयात के बाद डॉ. रेड्डीज इसके उत्पादन को तेज करेगी। उन्होंने कहा, ”भारत में जब इसका उत्पादन होगा तो कीमत कुछ कम हो सकती है। आयत के जरिए आने वाले टीके खत्म हो जाने तक भारत में बने टीके आ जाएंगे।”

नगर निगम हेल्पडेस्क टीम की घोषणा की: सेवार्थ

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा कोरोना संक्रमण के अंतर्गत नगर निगम से संबंधित सेवार्थ हेतु नगर निगम हेल्पडेस्क टीम की घोषणा की गई। जिसके अंतर्गत सफाई व्यवस्था सैनिटाइजेशन एवं अन्य समस्याओं का निवारण आम जनता के लिए किया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के द्वारा की जाएगी। 
यह टीम विधानसभा वार बनाई गई हैं। इस टीम में मुख्य रूप से शहर दक्षिणी विधानसभा से पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद ओपी द्विवेदी, शहर उत्तरी विधानसभा से पार्षद रतन दीक्षित, पार्षद कमलेश  तिवारी, शहर पश्चिमी विधानसभा से पार्षद अमरजीत सिंह, पार्षद अनिल कुमार कुशवाहा जनता के द्वारा आई हुई समस्याओं का निवारण कराने का कार्य करेंगे।

टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे हजारों किसान

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के कोहराम बीच बुधवार को पंजाब से हजारों किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। ये सभी किसान भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) के कार्यकर्ता हैं। संगठन के नेताओं का कहना है कि करीब 1,650 गांवों के 20,000 किसान पंजाब के तीन बॉर्डरों को पार कर दिल्ली पहुंचेंगे। बीकेयू उग्रहन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन ने कहा, ‘इनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं होंगी क्योंकि पुरुष अभी खेतों में व्यस्त हैं इसलिए महिलाओं को जिम्मेदारी संभालनी होगी। ये सभी बठिंडा-डाबवली, खनौरी-जींद और सर्दुलगढ़-फतेहाबाद बॉर्डरों से बसों, वैन और ट्रैक्टरों में भरकर टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे। खनौरी-जींद सीमा से चलने वाले जत्थे की अगुवाई खुद संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहन और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन करेंगे। बता दें कि उग्रहन को मार्च में कोरोना हुआ था। वह अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने के बाद वह एक बार टिकरी बॉर्डर आ चुके हैं। वहीं, सुखदेव सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था और बीते साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी। वह भी अभी ठीक हुए हैं। हालांकि, टिकरी कूच करने वाले किसानों में अधिकतर महिलाएं होंगी। लेकिन बीकेयू (उग्रहन) की महिला इकाई की प्रमुख हरिंदर कौर बिंदु इसका हिस्सा नहीं होंगी।

यूपी: 24 घंटों में कोरोना से 187 लोगों की मौत

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 33,214 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब तक 2,42,265 सक्रिय केस हैं। कुल मिलाकर अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 लोगों ने दम तोड़ा है। मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 33,214 नए संक्रमित केस भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 25 हजार 269 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 की जांच की जा चुकी है।

कौशाम्बी: कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

कौशाम्बी। कोरोना वायरस की वजह से लगातार हो रही मौतों और दहशत के बीच जनपद के पिपरी इलाके में मंगलवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने ऐसी हरकत की हर कोई सन्न रह गया। गिरिया खालसा गांव में युवक कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। दूसरे दिन सुबह परिवार के लोगों ने खिड़की से झांका तो उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। परिवार की चीख पुकार सुनकर गांव वाले जुटे तो फिर पिपरी थाने की पुलिस भी आ गई। घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चायल तहसील में पिपरी इलाके के गिरिया खालसा गांव निवासी रंगीलाल (40) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। पत्नी राजपति के मुताबिक मंगलवार की शाम किसी बात से नाराज रंगीलाल ने घर में बनी देवी देवताओं की देवस्थान को खोद डाला। इस बात पर रंगीलाल और उसकी पत्नी के बीच जमकर झड़प हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर रंगीलाल ने बेटे दीपक (18) गोलू (14) रामू (चार वर्ष) और नौ वर्ष की बेटी रिंकी समेत पत्नी को घर से बाहर निकाल कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद बाहर लगी सीढ़ी से छत पर जाकर पत्नी और बच्चे सो गए।पत्नी का कहना है कि इसके बाद भी रंगीलाल का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह रात भर चीखता चिल्लाता रहा। सुबह बेटे गोरेलाल ने कमरे में झांका तो रंगीलाल का शव रस्सी के फंदे से लटका देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह रंगीलाल को फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 
विजय कुमार 

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...