बुधवार, 21 अप्रैल 2021

पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। तेजतर्रार चौकी प्रभारी ने कहा, कि जनपद वासियो से अपील की जाती हैं। मास्क लगाकर ही बाहर निकले। वहीँ, माननीय अखिलेश कुमार दरोगा ने सभी को नसीहत देते हुए कहा, कि हमारे ऊपर योगी सरकार का आदेश जारी किया गया है। इसी कारण हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। आप लोग सुरछित रहे घरों में रहे क्यो 1000 से लेकर 10000 रुपये का ? चालान कटवा रहे हो। यदि आप नियमो का पालन नही करोगे तो आप परेशानी में रहेंगे। इसी कारण सभी पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया। वही, नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपने क्षेत्र में एक तरफ से सारी दुकाने जिसमें हलवाई, नाउ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं खुले में रख कर सामान बेचने वालों की दुकानों को बंद कराया और कुछ का चालान भी काटा।

यूके में मिलें कोरोना के 4807 नए कोरोना संक्रमित

पंकज कपुर            
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस के मामले अब प्रचंड रूप लेते जा रहे हैं। आज 4807 नए कोरोना संक्रमिक मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 134012 हो गया है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं 894 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। आज तक विभिन्न कोविड-19 सेंटर में 24893 लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1876 देहरादून में नोट की गई है जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, पौड़ी गढ़वाल में 217 पिथौरागढ़ में 18 रुद्रप्रयाग में 52 टिहरी गढ़वाल में 184 उधम सिंह नगर में 602 उत्तरकाशी में 75 चंपावत में 10 चमोली में 61 बागेश्वर में 8 तथा अल्मोड़ा में 99 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं इस तरह आज कुल 4807 लोगों में कोरोनावायरस की हुई है जो गंभीर चिंता का विषय है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की भी संख्या 1953 हो गई है।

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 93690 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि नई मोटर साइकिल एनएस सीरीज़ में शामिल होने वाली नई बाइक है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। बाइक प्रेमी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई पल्सर एनएस 125 अपने प्रदर्शन और इस श्रेणी में कई बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक पावर-पैक्ड बाइक है, जिसे एंट्री-स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल नई 125 सीसी की श्रेणी में पेश किया गया है।

'मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना

कविता गर्ग           
मुबंई। कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भी पिछले एक साल से काफी नुकसान सहना पड़ा है।  सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसके चलते फिल्मों की रिलीज भी रुकी हुई है। सलमान खान की फिल्म 'राधे  योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया और हाल ही में घोषणा की गई थी कि इसे ईद 2021 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आज फिल्म के मेकर्स ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इसे थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों ही जगहों पर रिलीज किया जाएगा।ईद रिलीज की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना बनाई है। 
प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म अब 13 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सिनेमाघर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, दोनों ही जगह पर रिलीज की जाएगी।

फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ाईं गई सख्ती

राणा ओबराय                  
फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर और सख्ती कर दी गई है। फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए एक बार फिर बदरपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली से फरीदाबाद की ओर पैदल आने वालों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया जा रहा है, जो लोग दिल्ली से फरीदाबाद नौकरी करने या फिर किसी काम से आ रहे हैं और उनके पास मूवमेंट पास नहीं है तो उन्हें भी आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 
ऐसे में फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों की भी परेशानी बढ़ गई है। वहीं जब पुलिस अधिकारी बिजेंद्र से बात की गई तो उन्होने बताया कि फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में सख्ती कर दी गई है, सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोग और जिनके पास मूवमेंट पास है, उन्हें ही हम सीमा पार एंट्री दे रहे हैं।  इसके लिए किसी राज्य का नहीं बल्कि सिर्फ भारत सरकार द्वारा जारी पास ही मान्य होगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों के आवागमन पर रोक नहीं है।  इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को भी छूट दी गई है। 

महामारी से बचाव, सावधानियां बरतने की अपील की

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित है। उन्होंने भारत के लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर की है और लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कहा है कि वो अपने आस-पास के लोगों से बात करें और मामले की गंभीरता को समझाने की कोशिश करें। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते।
 प्रियंका ने लिखा कि भारत में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है। मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और कहानियों को देख रही हूं जो बहुत डरावनी हैं… स्थिति नियंत्रण से बाहर है और हमारी चिकित्सा व्यवस्था एक टूटने वाले बिंदु पर है। कृपया घर पर रहें… मैं आपसे घर रहने की विनती करती हूं। इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, समुदाय और अपने फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं के लिए भी जरूरी समझें। हर एक डॉक्टर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता एक ही बात कह रहे हैं कि घर पर रहें।

हरियाणा: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां करने का फैसला

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कल से हरियाणा में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां करने का फैसला लिया है। हरियाणा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए कल से 31 मई तक के लिए स्कूलों छुटियाँ की जा अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे हैं। बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कई गयी हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे की स्थिति पर बाद में फैसला लिया जाएगा कि आगे छुट्टियां बढ़ानी है या नही। कोविड वैक्सीन खराब होने पर कंवरपाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं, शुरुआत में लोगो को गुमराह किया गया था।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...