सोमवार, 19 अप्रैल 2021

जमुई में कोरोना के 79 नए संक्रमितों की पहचान

अविनाश श्रीवास्तव             
जमुई। जिले में रविवार को 79 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट में जमुई के 29, खैरा के 15, सोनो के 13, बरहट के तीन, चकाई के दो, गिद्धौर के पांच, अलीगंज के दो, लक्ष्मीपुर के सात तथा सिकंदरा के दो नए संक्रमितों की पहचान हुई। रविवार को बरहट के गुगुलडीह, खादीग्राम, मलयपुर में दो, कटौना सहित सदर के इंदपै, अभयपुर, खैरा के खुटौना, झुंडो, हरदीमोड़, मोहालीगढ़, नवडीहा, पूरना खैरा, लक्ष्मीपुर के बेला, मटिया, खिरया, हरला, सोनो के पेलवाजन, डूमरी, रजौन आदि गांवों में भी संक्रमित पाए जाने के अलावा सोनो प्रखंड कार्यालय, एसबीआइ लक्ष्मीपुर, पीएचसी खैरा, जीविका जमुई,एसएसबी पकरी, सिविल कोर्ट के कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।
लखीसराय के भी एक संक्रमित पाए गए हैं। अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 3514 संक्रमित की पहचान हुई है।

वायरस मिल जाता तो फडणवीस के मुंह में डाल देतें

मनोज सिंह ठाकुर        
बुलढाणा। रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली एक दवा कंपनी के शीर्ष अधिकारी से दवा की कथित जमाखोरी को लेकर उठे विवाद के बीच शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने कहा है कि यदि उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाता तो वह उसे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते। रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली एक दवा कंपनी के शीर्ष अधिकारी से दवा की कथित जमाखोरी को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ करने के मामले में महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध रहे हैं। यहां संवाददाताओं से बातचीत में बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ से पूछा गया था कि महामारी के इस दौर में यदि फडणवीस मुख्यमंत्री होते तो वह क्या करते। इस पर उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों का समर्थन करने के बजाए भाजपा नेता उनका मजाक बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि किस तरह प्रदेश सरकार को विफल किया जा सकता है। गायकवाड ने कहा, ”इसलिए, यदि मुझे कोरोना वायरस मिल जाता तो मैं उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता।

अभिनेता अर्जुन ने मीडिया पर वीडियो शेयर किया

मनोज सिंह ठाकुर       
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी फिल्म 2 स्टेट्स की रिलीज के सात साल पूरे होने पर भावुक हो गये और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वर्ष 2014 में प्रदर्शित 2 स्टेट्स के प्रदर्शन के सात साल पूरे हो गये हैं। फिल्म 2 स्टेट्स में अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, अमृता सिंह, रेवती, रॉनित रॉय जैसे सितारे भी नजर आए थे। ‘2 स्टेट्स’ के सात साल पूरे होने पर अर्जुन कपूर ने इस फिल्म को याद किया है।अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है ‘लोचा ए उलफत’, इसके साथ फिल्म अलग- अलग सीन की तस्वीरों का कोलाज नजर आ रहा है। इसके साथ ही अमृता सिंह और रेवती का डायलॉग भी सुनाई दे रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘आपको सिर्फ प्यार चाहिए। खासकर आज के दिन।

देवरिया: दीवानी न्यायालय 20 अप्रैल तक रहेगा बंद

देवरिया। दीवानी न्यायालय में न्यायिक अधिकारी व कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकाल पालन एवं सैनिटाइजेशन कार्यों के लिये दीवानी न्यायालय कल 20 अप्रैल तक बन्द रहेगा। यह जानकारी जनपद न्यायाधीश रविनाथ ने देते हुए बताया है कि सम्पूर्ण न्यायालय परिसर को पूर्णतः सैनिटाईज कराने हेतु सीएमओ एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका से अपेक्षा की गयी है कि वे सम्पूर्ण न्यायालय एवं परिसर का सैनिटाइजेशन त्वरित रुप में सुनिश्चित करायेगें।न्यायालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना महामारी के बचाव हेतु राज्य व केन्द्र सरकार एवं न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेगें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इन बन्दी के दिनो में रिमांड आदि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।
देवरिया के नागरिकों से जिलाधिकारी की अपील
देवरिया जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपको संक्रमण हो रहा है तो घबराएं नहीं। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखे। जिला प्रशासन सभी होम आइसोलेटेड रोगियों को घर पर ही जीवन रक्षक मेडिसिन किट पहुंचा रहा है, उसका सेवन करें।

5 वर्षीय बच्ची से बलात्कार, गला दबाकर हत्या की

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में बलात्कार के बाद पांच साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में बच्ची के एक रिश्तेदार को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बताया कि बलात्कार के बाद पांच साल की बच्ची की हत्या कर शव धान के पुआल (पराली) में छिपाए जाने की घटना मरका गांव में रविवार देर शाम घटित हुई है।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी उसका 42 वर्षीय रिश्तेदार उसे बहाने से अपने घर ले गया और बलात्कार के बाद गला दबाकर उसकी हत्याकर शव धान के पुआल (पराली) में छिपा दिया। भास्कर मिश्रा ने बताया कि बच्ची के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को रात में दी, जिसके बाद बच्ची की खोजबीन शुरू हुई और उसका शव घर से कुछ दूरी पर रखे धान के पुआल से सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया। एसएचओ ने बताया कि मरका थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपराध स्वीकार किया है।

अभिनेत्री माधुरी ने लोगों से घर पर रहने की अपील की

मनोज सिंह ठाकुर                            
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर से बेहद दुखी है और उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील की है। माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है। माधुरी दीक्षित कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर से बेहद दुखी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की है। माधुरी दीक्षित ने कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की भी सराहना की है। माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर लिखा है  यह बहुत दुख की बात है कि कोरोना महामारी एक बार फिर हमारे जीवन पर प्रभाव डाल रही है। हम एक दूसरे के समर्थन से ही इस महामारी से उबर सकते हैं। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि नियमों का पालन करिए और अपने घरवालों का ध्यान रखिए। मैं कोरोना योद्धाओं को नमन करती हूं कि वह हमारी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। घर पे रहो।

बंगाल: आज से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश

इकबाल अंसारी  
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। आमतौर पर ग्रीष्मकालीन अवकाश मई के पहले हफ्ते से शुरू होते हैं।राज्य सरकार के एक मंत्री ने कहा, ”(सरकारी और वित्तपोषित स्कूलों में) नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं मध्य फरवरी से आरंभ हुईं थी। लेकिन कोविड-19 संबंधी हालात को देखते हुए हम समय पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश करने पर मजबूर हैं। शिक्षा विभाग इस बाबत आवश्यक अधिसूचना आज जारी करेगा।” उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों से भी यही करने का अनुरोध किया जाएगा।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...