हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में रोजाना दो लाख से अधिक कोरोना की जांच की जा रहीं हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि योगी सरकार प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सधी रणनीति के अनुसार युद्धस्तर पर संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रही है। प्रदेश में अब तक तीन करोड 73 लाख 84344 लोगों की जांच की जा चुकी हैं। तेजी से कार्य कर रही है। इससे प्रदेश के प्रत्येक जिले में कोविड कमांड सेंटर से लोगों को सीधे तौर पर मदद मिल रही है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के चार जनपदों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है जिस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष कार्ययोजना के तहत इन जिलों में सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। राजधानी समेत दूसरे जिलों में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही दवा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।