सोमवार, 12 अप्रैल 2021
पुनरावृत्ति की धमकी दें रहें लोगों पर लगा प्रतिबंध
राणाघाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के भाजपा नेताओं पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा, कि जो लोग कूच बिहार जैसी और घटनाओं की पुनरावृत्ति की धमकी दे रहे हैं। उन्हें राजनीतिक तौर पर पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे नेता किस तरह के इंसान हैं। जो यह कहते हैं कि सीतलकूची जैसी और घटनाएं होंगी और मृतक संख्या अधिक होनी चाहिए थी। कूच बिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ की कथित गोलीबारी में चार लोगों की मौत ने पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पुलिस ने कहा था कि कूच बिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ”राइफलों को छीनने की कोशिश कीं।
तब्दील का अनुरोध, कंपनी की याचिका खारिज
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सेवा से बाहर किए गए भारत के विमानवाहक पोत ‘विराट’ के संरक्षण और इसे संग्रहालय में तब्दील करने का अनुरोध करने वाली एक निजी कंपनी की याचिका को सोमवार को खारिज की। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इस तथ्य पर गौर किया कि रक्षा मंत्रालय ने सेवा से बाहर किए गए विमानवाहक पोत के संरक्षण संबंधी निजी कंपनी एन्वीटेक मरीन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिवेदन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया पीठ ने कहा, “आप यह नहीं कर सकते हैं।
बंबई उच्च न्यायालय ने आपको सरकार के समक्ष प्रतिवेदन देने को कहा। आपने वह किया। सरकार (रक्षा मंत्रालय) ने इसे खारिज कर दिया। आपको इसको चुनौती नहीं देनी चाहिए।” वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चली कार्यवाही में, पीठ ने एन्वीटेक मरीन की प्रतिनिधि रुपाली शर्मा की इन दलीलों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह “राष्ट्रीय खजाना” है और इसे संरक्षित किए जाने की जरूरत है। पोत के खरीदार राम ग्रुप की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा, “उन्होंने रक्षा मंत्रालय का रुख किया। मंत्रालय ने ना कह दिया। मामला यहीं समाप्त होता है।
15 अप्रैल: मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी (प्र.) (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत मतदान की तिथियों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त के अनुपालन में 15 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने का ऐलान: पादुकोण
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये 'मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से अपना इस्तीफा का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में दीपिका ने लिखा-'मामी के बोर्ड मे शामिल होना और चेयरपर्सन के तौर पर सफर करना मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है। एक कलाकार के तौर पर ये बेहद सशक्त अनुभव था कि पूरी दुनिया के टैलेंट और सिनेमा को मुंबई में लाना, मेरा दूसरा घर। मुझे ऐसा लगता है कि, मेरे पास इस वक्त जितना काम है, उसमें मैं मामी पर उतना फोकस और ध्यान नहीं दे पाऊंगी। जितना इसके लिए जरूरी है। मैं ये मानते हुए इससे अलग हो रही हूँ कि ये सबसे बेहतर हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा रिश्ता और जुड़ाव जिंदगी भर रहेगा।
पीएम मोदी ने बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल में हैं। बर्दवान में उन्होंने पहली जनसभा को संबोधित की जिसके बाद नदिया जिले के कल्याणी में दूसरी सभा को संबोधित किया है। यहां राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी मानुष पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मां पर अत्याचार, माटी की लूट और मानुष को मारने में यकीन करती हैं। मोदी ने बंगाल में असली परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'चार चरणों में जो बहुत बड़ी संख्या में मतदान हुआ है, वो असल परिवरितन के लिए है। आशोल पोरिबोर्तन यानि बंगाल का विकास, बंगाल के लोगों का विकास। आशोल पॉरिबोरतोन यानि दीदी के कुशासन से मुक्ति, दीदी के सिंडिकेट, तोलाबाजों से मुक्ति।
मोदी ने कहा, 'अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड यही है।' उन्होंने कहा- 'बंगाल में सच्चाई आज एक ही है। खैला होए गैछे दीदी (खेल खत्म हो चुका है दीदी)। बंगाल में आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी तरह से साफ हो चुकी है। ' पीएम ने कहा- 'कुछ दिन पहले जब मैं बांग्लादेश गया था, तो ओराकान्दी की पवित्र धरती को चरण स्पर्श करने का अवसर मिला था। दीदी को मेरा ओराकान्दी जाना भी पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए। दीदी 10 साल आपने बंगाल के दलितों-पीड़ितों-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है, ये देश अब देख रहा है।' मोदी ने कहा, 'खुलेआम कहा जा रहा है कि तृणमूल के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा वोट डालेंगे। चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा भोट मास्टर प्लान का हिस्सा था।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है। दीदी की साजिश है कि एससी, एसटी और ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए। दीदी की साजिश है, इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा वोट डलवाना।' मोदी ने कहा, 'दीदी, आपके साथी बंगाल के अनुसूचित जाति को भिखारी कहकर अपमान कर सकते हैं लेकिन हमारे लिए, भाजपा के लिए अनुसूचित जाति का मान सम्मान सर्वोपरि है।' पीएम ने कहा, 'दीदी की दुर्नीति ने बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खेला किया है। आयुष्मान भारत से यहां के गरीब को पूरे देश में कहीं भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना था। दीदी ने ऐसे होने नहीं दिया।
हिंदुओं का पर्व चैत्र 'नवरात्रि' का आज शुभारंभ
छतरपुर। हिंदुओं का पर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। धर्मावलंबियों के घरों पर कल से घट की स्थापना होगी एवं विधिविधान से पूजन अर्चन किया जाएगा। पं. एसलव पांडेय ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्र पर्व का विशेष महत्व है। इसे हर्ष उल्लास और अपने सभी सपनों को पूर्ण करने के साथ माता आदिशक्ति की कृपा पाने का पर्व माना जाता है। राजधानी के ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इसी दिन विश्व के सबसे प्राचीन और गौरवशाली हिन्दू धर्म का नया संवत्सर 2078 भी शुरू होगा। जो कि आनंद संवत्सर के नाम से जाना जवेगा इस नव वर्ष का राजा मंगल और मंत्री भी मंगल रहेगा। चैत्र नव रात्रि घट स्थापना मूहर्त: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष मंगल वार को घट स्थापना का शुभ मूहर्त प्रात: 5.28 मिनिट से सुबह 10.56 तक रहेगा। घट स्थापना का शुभ मूहर्त है दिन में 10.56 से 12.56 तक लाभ, अमृत एवम अभिजीत मूहर्त रहेंगे।सभी प्रकार की सिद्धियों के लिए माँ दुर्गा के मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यता अनुसार कि रामरक्षास्त्रोत के पाठ की शुरूआत नवरात्रि से ही की जानी चाहिए, स्वयं भगवान श्रीराम ने भी रावण से युद्ध के पूर्व मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनसे शक्ति मांगी थी। नवरात्रि पर रामरक्षास्त्रोत शुरू करने का अपना ही महत्व है। इस दौरान इस स्त्रोत का लगातार पाठ करने से माना जाता है कि सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। माना जाता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ शुरू करते हैं। उन्हें मां दुर्गा और श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चैत्र नवरात्रि में रामनवमी तक रामरक्षास्त्रोत , रामचरित मानस, वाल्मीकि रामायण, सुंदरकांड, हवन आदि के अनुष्ठान की परंपरा रही है।
सीएम अमरिंदर ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली
राणा ओबराय
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की। सिंह को पिछले महीने टीके की पहली खुराक दी गई थी।मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया, ‘ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही एक बार फिर पात्र व्यक्तियों से आगे आकर अपनी, अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की।
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...