सोमवार, 12 अप्रैल 2021

नंदीग्राम में चुनाव हार गई ममता, विदाई तय: मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार गई हैं और चार चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद पश्चिम बंगाल से उनकी विदाई तय हो गई है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘‘मां, माटी और मानुष’’ का वादा कर 10 साल पहले सत्ता में आई थीं लेकिन उन्होंने ‘‘मां को सताओ, माटी को लूटो और मानुष का रक्त बहाओ’’ का रास्ता चुना तथा बांटों और शासन करो की नीति अपनाई। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। ममता बनर्जी की कड़वाहट, उनका क्रोध और उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है। क्योंकि बंगाल ने आधे चुनावों में ही तृणमूल कांग्रेस को पूरा साफ कर दिया है। अब तक हुए मतदान के चार चरणों में बंगाल की जनता ने इतने चौके छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है। जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थे, उन्हीं के साथ खेला हो गया है।

सरकार-किसानों के बीच वार्ता की संभावना प्रबल

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। तीनो केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच चल रहे विरोध को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के ताजा बयान के बाद हो सकता है सरकार और किसानों के बीच वार्ता की संभावना एक बार फिर प्रबल होती दिखाई दे रही है। लेकिन इसके लिए राकेश टिकैत ने सरकार के सामने शर्त रखी हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए आमंत्रित करती है तो किसान इसके लिए तैयार हैं। लेकिन वार्ता वहीं से शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी।रविवार को भाकियू की तरफ से जारी बयान में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ बातचीत वहीं से शुरू होगी जहां 22 जनवरी को समाप्त हो गई थी। मांगें भी वही हैं कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए और एमएसपी के लिए कानून बनाया जाए। कुल मिलाकर शर्तों में भी कोई बदलाव नहीं है।

हरियाणा में रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी: अनिल

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाब के बाद हरियाणा में भी रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कर्फ्यू कब से और कहां-कहां लगाना है, इस पर अंतिम निर्णय सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। 11 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीकाकरण उत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद आज इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगाया जा चुका है। अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

एनएपी के रेटों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे चौटाला

राणा ओबराय      
चडीगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला आज सोमवार को अंबाला में सरकार के बढ़ाए गए डीएपी खाद व एनएपी के रेटों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने बताया कि सोमवार को अभय चौटाला अम्बाला पहुंच रहे हैं। सरकार ने डीएपी खाद व एनएपी के रेटों में बढ़ोतरी करके एक बार साबित कर दिया कि सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है और किसानों को कमजोर कर रही हैडीएपी खाद के मूल्यों में बढ़ोतरी, कृषि कानून वापस लेने और गेहूं खरीद सुचारु करने को लेकर सोमवार को इनेलो कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।  
प्रदर्शन के बाद लघु-सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम डीसी का ज्ञापन सौंपेंगे।आपको बता दें कि सरकार ने अब डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी की है। डीएपी के दाम में अचानक वृद्धि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 50 किलोग्राम डीएपी खाद के दाम एकदम से 700 रूपए बढ़ाकर 1200 से 1900 कर दिए गए हैं। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है।

70 कच्चे घर व 150 बीघा गेहूं की फसल खाक

हरिओम उपाध्याय        
आजमगढ़। यूपी के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत- नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के 7 पुरवों में आज सोमवार को आग ने अपना जमकर तांडव मचाया। जिसमें 70 कच्चे घर व 100 से 150 बीघा ख़डी गेहूं की फ़सल जल कर खाक हो गई। कई दर्जन परिवार बेघर हो गए।
इस अग्निकांड ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया। जब आग का प्रकोप शांत होने लगा तो लोगों ने अपने परिवार की खोजबीन शुरू की तो 2 बच्चे गायब मिले। बाद में दो मासूम 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव धधकती आग में जलते हुए दिखाई दिए। यह हृदय विदारक मंजर देख कर वहां उपस्थित कई लोग फफक कर रोने लगे। बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए एक मंडई में ही छुप गए थे।

दिल्ली एचसी के 3 जज पाएं गए कोरोना संक्रमित

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के परिसर स्थित अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की थी। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाद में नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई का फैसला किया था।

उन्नाव: फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव की जांच

हरिओम उपाध्याय      
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी का निधन लगभग 12 वर्ष पूर्व हो गया था। वह अपने पुत्र अनूप व राजेश के साथ रहकर खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अनूप व राजेश बीते शनिवार को अपनी बुआ के घर गए थे।    
घर में केवल राजेंद्र ही रह गए थे। वह शनिवार शाम गांव के ही लोगों से मिलजुल कर देर शाम अपने घर लेटने चला गया था। सुबह देर तक ना उठने पर कुछ लोगों ने पीछे से झांक कर देखा तो राजेंद्र का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे लटक रहा था। इसकी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अनूप ने पिता का शव को लटकते देख बेसुद हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...