रविवार, 11 अप्रैल 2021

72 घंटों में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को मारा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 72 घंटे में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये सभी आतंकी चार अलग-अलग आँँपरेशन में मारे गए। त्राल और शोपियां में 7 आतंकवादी ढेर किए गए हैं। डीजी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा बिजबेहरा में आँँपरेशन खत्म हो गया है। पिछले 72 घंटे में चार अलग-अलग आँँपरेशन में 12 आतंकवादी मारे गए हैं। 
इसमें त्राल और शोपियां में मारे गए 7 आतंकवादी, हादीपुरा में मारे गए अलबद्र के 3 आतंक वादी और अब बिजबेहरा में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा में हुई एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं।                                       
उनके पास 1 एके राइफल और 1 पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस ने कहा कि नए भर्ती हुए एक आतंकवादी को आत्मसमर्पण कराने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने काफी कोशिशें कीं। उसके माता-पिता ने भी अपील की, लेकिन बाकी आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया। इससे पहले शनिवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में एक के बाद एक 2 मुठभेड़ शुरू हुईं थी। 
पहली मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा इलाके में शुरू हुई जबकि दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के सेमथान बिजबेहारा इलाके में शुरू हुई थी। ये दोनों ही आॅपरेशन अब खत्म हो गए हैं। दोनों जगहों पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुत्तफ टीमों ने जैसे ही घेराबंदी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ों में तेजी आई।

धर्मस्थलों पर 5 से अधिक लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। कोविड-19 के बढ़ते खतरे के देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त से कहा कि धर्मस्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाएं। बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएं। कंटेनमेन्ट जोन में आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए। मास्क न लगाने वालों पर सख्ती की जाएं। एक संक्रमित मरीज से 25 मीटर के दायरे और एक से अधिक संक्रमित मरीजों की स्थिति में 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेन्ट जोन बनाया जाएं। कंटेनमेंट जोन में पीपीई किट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएं। शनिवार को लोक भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम और शहर के सभी कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड अस्पताल रविवार की सुबह से चालू कराने के निर्देश दिए। यहां 20 बेड के आईसीयू समेत आइसोलेशन के बेड होंगे।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिव चिकित्सा शिक्षा को एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में से एक-एक मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य मंत्री को बलरामपुर चिकित्सालय का भ्रमण कर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की कार्यवाही को शीघ्र व प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने को कहा।

पार्किंसन रोग के लक्षण व बचाव के जानिएं उपाय

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। हर साल 11 अप्रैल को विश्व पार्किंसन दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पार्किंसन बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है। पार्किंसन के कारण चलने-फिरने की गति धीमी पड़ जाती है। मांसपेशियां सख्त हो जाती है और शरीर में कंपन की समस्या पैदा हो जाती है।
दिल्ली में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के तंत्रिका तंत्र विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजेंद्र धमीजा ने बताया कि इस समय दुनिया भर में एक करोड़ से अधिक लोग पार्किंसन से ग्रस्त हैं और ये बीमारी मुख्यत 60 साल के ऊपर के लोगों में पाई जाती है। भारत में भी इनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। हालांकि इसके इलाज के लिए कई दवाइयां उपलब्ध हैं।

गाजियाबाद: वैक्सीन की 80 हजार खुराक प्राप्त

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। शनिवार देर शाम को राजधानी लखनऊ से जिले को वैक्सीन की 80 हजार डोज प्राप्त हो गई हैं। आज अर्थात रविवार को जिले के सभी 101 टीकाकरण केंद्रों पर आज टीकाकरण होगा। इनमें 62 सरकारी एवं 39 निजी टीकाकरण केंद्र शामिल है। सभी केंद्रों का लक्ष्य बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार सुबह टीके की कमी के कारण सभी अस्पतालों में बुकिग कैंसिल कर दी गई थीं।
आपको बता दें कि कोविड 19 रोधी टीके की खबरें निरांतर आप लोगों तक पहुंचाने के लिए आपका यूनिवर्सल एक्सप्रेस प्रयासरत रहा है। हम इस विषय पर लखनऊ एवं केंद्र के अनेक उच्चाधिकारियों को गाज़ियाबाद की वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहे हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि गाज़ियाबाद को सीधे लखनऊ मुख्यालय से 80 हजार डोज़ भेजी गई हैं।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत कोरोना संक्रमित

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी शंभुनाथ झा ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी की जांच रिपोर्ट में उनके महामारी से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद 70 वर्षीय महंत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
झा. ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र और सीमाओं के साथ ही सभी अखाड़ों में भी आरटी—पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की जा रही है। महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और संतों को सतर्कता बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा जा रहा है।

गरियाबंद में लगेगा लॉकडाउन, ऐलान किया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस चरम पर है। बढ़ते संक्रमितों की संख्या के चलते गरियाबंद जिला भी अब लॉकडाउन होने जा रहा है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने 10 दिन के बेहद सख्त लॉकडाउन के आदेश जारी किये हैं। जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगेगा। आदेश के मुताबिक 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लगेगा। जो 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा। छत्तीसगढ़ में आज बिलासपुर, सरगुजा, सूरजपुर और गरियाबंद में लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में महसूस किएं गए भूकंप के झटकें

रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हकोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ और बैकुण्ठपुर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। ये भूकंप के झटके आज रविवार को 12 बजकर 52 मिनट पर आए हैं।
मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 12.54 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं। हालाकिं अभी इसकी तीव्रता के बारे में पता नही चल पाया और इसका केंद्र क्या था पता नहीं चल सका पर झटके इतने तेज थे कि घरों पर बैठे लोगों को साफ तौर पर महसूस हुए हैं। झटके लगभग 5 सेकंड के लिए महसूस किए गए हैं। किसी भी प्रकार की जनधन की हानि की खबर नहीं है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...