रविवार, 11 अप्रैल 2021

कांग्रेसी नेता सर्मथकों के साथ इनेलो में शामिल हुए

राणा ओबराय                
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे वरिष्ठ नेता भोपाल सिंह भाटी आज रविवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो मुख्यालय में अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में अपने सैंकड़ो सर्मथकों के साथ इनेलो में शामिल हुए। भाटी ने कहा कि किसानों के हकों के लिए जो बलिदान आज अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद को त्याग कर दिया है, वो उनके कायल हो गए हैं। जिस कारण उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर इनेलो ज्वाईन की है। 
उन्होंने हरियाणा कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां आज पूरे देश का किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर संर्घष कर रहा है। वहीं किसान आंदोलन की आड़ में कांग्रेस के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आज कांग्रेस में न तो समाजवाद बचा है और न ही धर्मनिरपेक्षता बची है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस हरियाणा में भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है। भाटी ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश अंधकार में डूबा हुआ है और प्रदेश के अंधकार को अगर दूर करना है तो सिर्फ एक ही रास्ता है, वो है। किसान रत्न अभय सिंह चौटाला।

हरियाणा: सीएम मनोहर ने रोहतक का दौरा किया रद्द

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने आज रोहतक का दौरा रद्द किया है। सरकारी तंत्र ने देर शाम को ही इसकी सूचना मीडिया को दे दी थी। मिली जानकारी के अनुसार सीएम की जगह मंत्री कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। गौरतलब है, कि आज रविवार को 11 अप्रैल को सीएम मनोहर लाल का पीजीआई में आने का कार्यक्रम था। हालांकि, कार्यक्रम आयोजन को लेकर देर शाम तक दावे किए जाते रहे कि इसका आयोजन होगा।
परन्तु देर शाम में सरकारी प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज कर के बता दिया था कि हरियाणा में कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 अप्रैल को रोहतक में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। यह भी सूचना मिली थी कि रोहतक में शनिवार को दलित-पिछड़ा वर्ग महापंचायत ने सीएम के कार्यक्रम के विरोध का फैसला लिया था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शायद इसीलिए भी मुख्यमंत्री ने अपना रोहतक दौरा रद्द न कर लिया हो ?

जोतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

गोपीचंद 
बागपत। रविवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के आजाद नगर बड़ौत कार्यालय पर महात्मा जोतिबा फुले की जयंती के अवसर पर एक लघु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुये महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा समाज कार्य की उपलब्धियों से लोगों को जागरूक करते हुये उन्होंने कहा, कि महात्मा जोतिबा फुले भारतीय समाज कार्य के गुरु है। 
जिन्होंने भारतीय समाज में पिछड़ों, दलितों और शोषितों के आत्मसम्मान व अधिकारों की सामाजिक लड़ाई लड़ी है और भारतीय समाज में दिन हीन वह समजिक सुरक्षा से वंचित वर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिये प्रभावशाली कार्य किया है और दबे कुचलें वर्गों को उनके अधिकारों के लिये जागरूक कर उनको उनका विधिक अधिकार दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।जो कि पूर्व वह वर्तमान सामाजिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये अतुलनात्मक है और साथ ही संस्थान की प्रशिक्षण प्रभारी सिमा गंगानिया ने महात्मा जोतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी जीवन शैली को अपनाते हुये अपने बच्चों को भी संस्कार के रूप में ग्रहण कराने का प्रयास करना चाहियें।

कार्यक्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों के हाथों को अच्छे से सनेटाइज करने के उपरांत संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी के साथ उपस्थित सभी ने दीप परजल्लित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें कुछ गरीब परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरण कर जलपान करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। क्रायक्रम में उपस्थित सहयोगी रहें...
राजपाल सैनी, विनीत कुमार, सचिन सैनी, विनोद कुमार, श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती पर्यंक्क, श्रीमती मुनेश, श्रीमती चन्द्रप्रभ, वह अन्य उपस्थित रहें।

रूद्रनारायण की पुण्यतिथि का किया गया आयोजन

नीरज जैन                
झांसी। दैनिक जागरण में मास्टर रुद्रनारायण की पुण्य स्मृति पर प्रकाशित विशेष लेख से प्रेरणा लेकर आज रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा झाँसी के लाल, सुप्रसिद्ध क्रान्तिकारी एवं समाज के गौरव मास्टर रूद्रनारायण की पुण्यतिथि का आयोजन मास्टर साहब के निज निवास टकसाल (क्रांतिकारी मास्टर रुद्रनारायण मुहल्ला) पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मोहन नेपाली, पूर्व वरिष्ठ स्टाफ दैनिक जागरण ने क्रान्तिकारी मास्टर रूद्रनारायण के जीवन के विभिन्न पहुलुओ पर प्रकाश डालते हुये भारत सरकार से मास्टर रूद्रनारायण पर डाक टिकट जारी किये जाने की मांग की।
मास्टर साहब पर श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रान्तीय महामंत्री प्रशांत सक्सेना ने अवगत कराया कि समाज के गौरव मास्टर रूद्रनारायण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार एवं मझे हुये नाटककार भी रहे। मास्टर साहब की उत्कृ्ष्ठ मूर्तिकारी का उदाहरण आज भी श्री लक्ष्मीबाई व्यायामशाला, झांसी में स्थापित रानी लक्ष्मीबाई की विश्व की प्रथम प्रतिमा है। जो स्वयं उन्होने 1942 मे तैयार की थी तथा 1945 में स्थापित की गयी।
श्रंद्धाजलि सभा में प्रान्तीय मंत्री, आनन्द कुमार सक्सेना ने कहा कि धन्य है। यह पावन स्थान जहाँ क्रन्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद 3 वर्षो तक रहे तथा उन्ही की सहमति पर मास्टर साहब ने चन्द्रशेखर आजाद की  पहली फोटो खीची जो देश की आजादी तक अंग्रेजों के हाथ नही लग सकी। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वर्त्तमान मे लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मे स्थापित रानी लक्ष्मीबाई मूर्ति से मूर्तिकार की नाम पट्टिका अनेको-बार ध्यानाकर्षित कराये जाने के बाबजूद नही लगाई गयी है। जो मास्टर साहब के कार्यो का अनादर है। उक्त अवसर पर आरिफ शाहडोली, इं. मयंक श्रीवास्तव ने शासन प्रशासन से मांग की कि आजादी की जंग के नींव के पत्थर मास्टर रुद्र नारायण की पुण्यतिथी पर सार्वजानिक अवकाश घोषितकर राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कराये जाये एवं झांसी सहित अन्य नगरो मे मास्टर साहब की प्रतिमाएँ प्रमुख स्थलो पर लगाई जाये।
मास्टर साहब के प्रपौत्र गौरव सक्सेना ने अपने बाबा के विभिन्न अनछुये पहलुओ पर जानकारी उपलब्ध कराते हुये कहा समाज अब जाग उठा है। निश्चय ही हमारे देश के सरकार की निद्रा टूटेगी और महान क्रान्तिकारी मास्टर रूद्र नारायण को पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनो को साकार करेगा।

उक्त अवसर पर रामसनेही श्रीवास्तव, सुदर्शन शिवहरे, समीर खान, साकेत सक्सेना, अजीम शेख, विनोद खरे अक्षत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
मास्टर साहब के पौत्र मुकेश सक्सेना बच्चन, प्रभारी निदेशक दूरदर्शन मुंबई ने कोविड की स्तिथी में आनलाइन श्रद्धान्जलि अर्पित कर सभी का आभार व्यक्त किया‌। उक्त अवसर पर स्टार भारत पर प्रसारित बहुचर्चित धारावाहिक चन्द्रशेखर आजाद मे विशेष रूप से  फिल्मांकित 12 एपिसोड मे मास्टर रूद्रनारायण के विशेष चित्रण का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी आरिफ शाहड़ोली एवं मास्टर साहब के प्रपौत्र गौरव सक्सेना व सारांश सक्सेना ने आभार प्रकट किया।

भाजपा पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक संपन्न

कौशाम्बी। मंझनपुर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय जयसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शालिग्राम तिवारी व पंचायत चुनाव के जिला संयोजक शिवाकांत मिश्रा रहे। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने सभी भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों का पार्टी कार्यालय में पटका व माला पहनाकर स्वागत किया विजई होने की शुभकामनाएं दी जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी, पार्टी नहीं, एक विचारधारा है और हम सभी उस विचारधारा के अंतर्गत कार्य करते हैं। 
संगठन द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय पर हम सभी सच्चे सिपाही की तरह अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हैं और भारतीय जनता पार्टी का यह कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही उन्होंने समर्थित प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र की जनता के पास जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू कराएं और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति बताएं। मुख्य वक्ता के रूप में सालिगराम तिवारी व शिवाकांत पांडेय ने भी अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव कुमारी, पुष्पराज सिंह पटेल, दिनेश कुमार पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण सिंह, कमल सिंह कुशवाहा, रोशनी देवी, अर्चना देवी, संगीता सरोज, कल्पना सोनकर, शिव मोहन मौर्य, नितिन पासी आदि लोग उपस्थित रहे। 
सुशील केसरवानी 

ज्योतिबा फुले का 194वांं जन्म दिवस मनाया गया

महात्मा ज्योतिबा फुले का 194वांं जन्म दिवस मनाया गया
हापुड़। सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 194वींं जयंती सैनी धर्मशाला मीनाक्षी रोड पर मनाई गई। जिसमें सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी, मेरठ मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रके सम्मुख दीप प्रज्वलन कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले द्वारा महिलाओं व दलित शोषित वंचित की लड़ाई लड़ी तथा उन्हें शिक्षा का अधिकार दिलाया। इसलिए हम भारत सरकार से उन्हें भारत रत्न की मांग करते हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अतुल त्यागी ,अरविंद सैनी, सुदेश सैनी, राहुल सैनी, हेमंत सैनी, नितिन सैनी, अमित सैनी, चिंटू सैनी, अतर सिंह भगत जी, योगेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अतुल त्यागी जिला प्रभारी

ऑटो पलटने से घायल युवक की आज मौत हुई

अतुल त्यागी ( मेरठ मंडल प्रभारी )
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अक्खापुर गांव में 17 मार्च को अनियंत्रित होकर ऑटो के पलटने से नवनीत पुत्र सत्येंद्र घायल हुआ था। मेरठ मेडिकल में इलाज के दौरान 22 वर्षीय नवनीत पुत्र सत्येंद्र की आज रात मौत हुई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में छाया मातम 25 तारीख को संभल क्षेत्र में बारात जानी थी। परिजनों व ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं। दिल्ली के गुरुद्वारे में पूजा-पाठ, कीर्तन का काम किया करता था।
मृतक नवनीत की कोरोना पॉजिटिव होने की भी अफवाह थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...