शनिवार, 10 अप्रैल 2021

5 दिन के कोविड-19 रोधी टीके का भंडार बचा

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब में केवल पांच दिन का कोविड-19 रोधी टीके का भंडार बचा है और उन्होंने केन्द्र सरकार से टीके की आपूर्ति का कार्यक्रम साझा करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 85,000 से 90,000 लोगों को टीके लग रहे हैं और इस दर से पंजाब का मौजूदा 5.7 लाख टीकों का भंडार पांच दिन में समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने केन्द्र से टीकों की नयी खेप प्राप्त होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर पंजाब एक दिन में दो लाख टीके लगाने के अपने लक्ष्य को हासिल करता है तो उसके पास टीकों की जो खुराक है। वह तीन दिन में समाप्त हो जाएगी। यहां जारी एक सरकारी बयान में सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर अगली तिमाही के लिए पुख्ता आपूर्ति कार्यक्रम साझा करने को कहा है।

चुनाव की तैयारियों को लेकर 'स्वतंत्र' की बैठक

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इटावा पहुंचकर शनिवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र के साथ दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन प्रदेश भर में बहुत मजबूत है। बूथ से लेकर गांव तक कार्यकर्ताओं की समर्पित फौज है। 

इस चुनाव में भी कार्यकर्ताओं तथा जनता जनार्दन के बदौलत बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी भारी संख्या में जीतकर आयेंगे। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष जीतकर आएंगे। सपा और प्रसपा हार की डर से मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने एक भी दागी अपराधी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया है।

महाराष्ट्र में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, बैठक

मनोज सिंह ठाकुर       
पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन या कड़े प्रतिबंधों पर चर्चा करने के लिए आज सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि राज्य में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि अगले सप्ताह दो सरकारी अवकाश हैं।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम छह बजे शुरू होने वाले पहले सप्ताहांत के लॉकडाउन के दौरान किसी को सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सिर्फ आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों और अन्य लोगों को लॉकडाउन से छूट दी गयी है। यह कोरोना श्रृंखला को तोड़ने के लिए सोमवार सुबह सात बजे तक चलेगा। शनिवार और रविवार को खाद्य पदार्थों और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।

अमेरिकी अभिनेता का 50 साल की उम्र में निधन

मुंबई। गेट एट मी डॉग’, ‘रफ राइडर्स एंथम’, ‘स्टॉप बिइंग ग्रीडी’ और ‘एंड दैन दैअर वॉज एंथम’ जैसे गानों के लिए रैप करने वाले मशहूर अमेरिकी एक्टर और रैपर डीएमएक्स का 50 कि उम्र में निधन हो गया है। दिल को दौरा पड़ने से डीएमएक्स का रैपर के परिवार के मुताबिक डीएमएक्स का निधन न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में हुआ है। परिवार के बताए अनुसार डीएमएक्स अपने परिवार से पूरे दिल से प्यार करता था और हम उसके साथ बिताए खास समय को संजोते हैं इस कठिन समय में सभी के प्यार और समर्थन की सराहना करते हैं। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हार्ट अटैक की परेशानी के बाद उन्हें न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।डीएमएक्स के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रध्दांजलि दे रहा हैं। बी-टाउन के स्टार्स ने भी ट्वीट कर सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विटर पर डीएमएक्स को याद करते हुए निधन पर अपना दुख जताया है। 
उन्होंने लिखा- वह मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। 
जो बड़े हो रहे थे, और फिर उनके साथ काम करने का अवसर मिला, ऐसा सपना सच हुआ। गीत उद्योग के लिए इतना बड़ा नुकसान आरआईपी डीएमएक्स मेरे विचार और प्यार को उनके परिवार के पास भेजना।

आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी हैं

शोपियां। जिलें के चित्रागाम गांव में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों की ओर से शुक्रवार देर रात शुरू तलाशी अभियान शनिवार को भी जारी है। 
शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस को चित्रगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। इस पर  पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। 
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने गांव की तरफ आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया। 

आतंकवादियों के रिहायशी मकानों में छिपे होने की आशंका के चलते गांव में मौजूद हर एक घर की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकवादी से सामना नहीं हुआ है। बता दें कि शोपियां जिले में ही शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान तीन आंतंकवादी गुरुवार दोपहर बाद जबकि दो  शुक्रवार सुबह मारे गए। आतंकवादियों के कब्जे से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सैन्य अधिकारी सहित चार जवान घायल हो गये थे।

सरसंघचालक भागवत पाएं गए कोरोना संक्रमित

मनोज सिंह ठाकुर         
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघ ने शनिवार को बताया कि भागवत (70) में संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। संघ ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

उनमें कोविड-19 के सामान्य लक्षण हैं तथा उन्हें सामान्य जांच के लिए और सावधानी के तौर पर नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि भागवत को अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा था कि भागवत को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ”मैं सरसंघचालक मोहन भागवत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

प्रशासन: एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी हुआ

हमीरपुर। कोविड 19  के बढ़ते मामलों के चलते हमीरपुर जिलें में जिला प्रशासन ने पूरी तरह से एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी किए है। डीसी देवश्वेता बनिक ने कोविड 19 की दूसरी वेव से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है। देव श्वेता बनिक ने बताया कि जिला में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश जारी किए है ताकि समय पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर ऐसे लोगों का पता लग सके। साथ ही पंचायती राज विभाग के तहत आंगनबाड़ी , आशा वर्कर और पुलिस विभाग को भी निर्देश जारी किए है कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए तेजी लाए ताकि बढ़ते कोविड 19 के खतरे से बचाव हो सके।
डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की झिझक या कोविड से संबंधित जानकारी को छिपाए न और प्रशासन से जानकारी को सांझा करें ताकि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का काम सही ढंग से पूरा हो सके। 

उन्होंने कहा कि कोविड की चेंन को तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग अमूल्य है इसलिए लोगों को भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा।
डीसी ने कहा कि पिछले कुछ समय से जिला में कोविड-19 संक्रमित मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए और भी ठोस कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे कांटेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक ध्यान देते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें और निगरानी तंत्र को भी सुदृढ़ करें। उन्होंने सेंपलिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विशेष तौर पर बाहरी राज्यों में समूह के तौर पर तीर्थ यात्रा या अन्य कारणों से गए लोगों के वापस लौटने पर उनकी तुरंत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए।
 

 

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...