धमतरी। रायपुर के धमतरी जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जारदार टक्कर मार दी। दो लोंगो की मौत हो गयी है। वहीं एक अन्य गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि अज्ञात पिकअप की ठोकर से दो युवकों की मौत हुई है। एक घायल हुआ है। हादसे के बाद पिकअप वाहन मौके से फरार बताया जा रहा है। घायल युवक को घटना के बाद पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। एक घायल युवक का नाम भुवनेश्वर नेताम है जोकि मुहकोट सिहावा का रहने वाला है।
वहीं एक मृतक का नाम कैलाश पिता दशरथ मरकाम 35 वर्ष निवासी मुहकोट सिहावा है, जबकी एक अन्य युवक का नाम पता लगाया जा रहा है। घायल युवक का नगरी अस्पताल में ईलाज जारी है।