विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज से विशेष श्रेणी के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर काम करने वाले मीडिया कर्मियों, दुकानदारों सहित अन्य लोगों को भी विशेष श्रेणी के तहत टीका लगने की आज से शुरुआत हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी के मुताबिक आज से शुरू हुआ यह अभियान आगामी 23 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत सबसे पहले मीडिया संस्थानों के 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को टीका लगेगा। इसके बाद हॉकर, दुकानदारों सहित अन्य को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 90 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य हो रहा है। इनमें 52 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और 48 निजी अस्पताल शामिल हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 8 व 9 अप्रैल को मीडिया से संबंधित व्यक्ति एवं दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल को स्कूल व कालेज के शिक्षक, 15 से 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा, बस टैक्सी ड्राइवर, फेरीवाले, निर्माण कर्मचारी, 17 से 19 अप्रैल को सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, 20 व 21 अप्रैल को न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्ता तथा 22 व 30 अप्रैल को निजी कार्यालय के कर्मचारियों को टीका लगाने में वरीयता दी जाएगी। सीएमओ ने सभी लोगों से अपील की कि वह कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। इस अभियान के तहत आज कई मीडियाकर्मी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे।