शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की सुनवाई टली: एससी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की सुनवाई फिलहाल मई के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दी गई है। इस मामलेे की सुनवाई आज होनी थी मगर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के उपस्थित नहीं होने से कोर्ट अब अगली पर तारीख में मामले की सुनवाई करेगा। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पार्टी बनाया है। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की ओर से अभिषेक मनुसिंधवी व मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा। इस मामले में दो बार पहले भी सुनवाई टल चुकी है।


लखनऊ टीम ने 4 अधिकारियों को किया अरेस्ट

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। मायावती सरकार में लखनऊ और नोएडा में बने स्मारक घोटाले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान( विजिलेंस) की लखनऊ टीम ने राजकीय निर्माण निगम के चार बड़े तत्कालीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। 2007 से 2011 में मायावती शासनकाल के दौरान लखनऊ और नोएडा में बने भव्य स्मारक में हुए घोटाले की जांच यूपी विजिलेंस की लखनऊ टीम कर रही थी। इसी जांच के क्रम में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने वित्तीय परामर्शदाता विमलकांत मुद्गल, महाप्रबंधक तकनीकी एसके त्यागी, महाप्रबंधक सोडिक कृष्ण कुमार,इकाई प्रभारी कामेश्वर शर्मा को गिरफ्तार किया है। इन चारों से टीम पूछताछ कर रही है। इस मामले आज कोर्ट में पेशी भी होनी है।

जहर खाने से उपचार के दौरान महिला की मौत

विजय भाटी      

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर-प्रदेश के नोएडा में गृह क्लेश से परेशान महिला की जहर खाने से अस्पताल में उपचार के दौरान आज शुक्रवार को मौत हो गई। नोएडा जोन 1 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-99 के सुप्रीम टावर में रह रहे एसजीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी हीना सिंगला (26) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गुरूवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अमन सिंगला और हीना की शादी छह माह पूर्व हुई थी। हीना सीए की पढ़ाई कर रही है।महिला के मायके वालों ने पति पर दहेज उत्पीड़न और ग्रह क्लेश का आरोप लगाया है। सिंह ने बताया है कि अमन सिंगला दिल्ली में रेवन्यू सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर पद है। वह अपने परिवार के साथ नोएडा से सैक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर रहते है। पुलिस ने पति और परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

नोएडा: लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

 विजय भाटी       
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज से विशेष श्रेणी के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर काम करने वाले मीडिया कर्मियों, दुकानदारों सहित अन्य लोगों को भी विशेष श्रेणी के तहत टीका लगने की आज से शुरुआत हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी के मुताबिक आज से शुरू हुआ यह अभियान आगामी 23 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत सबसे पहले मीडिया संस्थानों के 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को टीका लगेगा। इसके बाद हॉकर, दुकानदारों सहित अन्य को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 90 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य हो रहा है। इनमें 52 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और 48 निजी अस्पताल शामिल हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 8 व 9 अप्रैल को मीडिया से संबंधित व्यक्ति एवं दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल को स्कूल व कालेज के शिक्षक, 15 से 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा, बस टैक्सी ड्राइवर, फेरीवाले, निर्माण कर्मचारी, 17 से 19 अप्रैल को सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, 20 व 21 अप्रैल को न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्ता तथा 22 व 30 अप्रैल को निजी कार्यालय के कर्मचारियों को टीका लगाने में वरीयता दी जाएगी। सीएमओ ने सभी लोगों से अपील की कि वह कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। इस अभियान के तहत आज कई मीडियाकर्मी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे।

रंगदारी मामलें में सचिन से सीबीआई ने की पूछताछ

मनोज सिंह ठाकुर          
मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) की टीम ने 100 करोड़ रंगदारी वसूली मामले में एंटिलिया मामले में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे से शुक्रवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई टीम इस मामले में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में कल मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया और उनसे मामले के सबूत के बारे में भी जानकारी मांगी। सीबीआई अबतक इस मामले में 3 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल व वकील जयश्री पाटिल शामिल हैं।  
उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की रंगदारी प्रतिमाह वसूलने के लिए कहने का आरोप लगाया था। इसी मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले की प्राथमिक जांच का आदेश किया था। सचिन वाझे ने एनआईए कस्टडी से ही कोर्ट को पत्र लिखकर पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख सहित महाविकास आघाड़ी सरकार के कई मंत्रियों पर रंगदारी वसूलने का आदेश देने का आरोप लगाया था। इसी वजह से सीबीआई सचिन वाझे से गहन पूछताछ कर रही है।
 सीबीआई सूत्रों के अनुसार परमबीर सिंह व सचिन वाझे के पत्र में दर्ज सभी लोगों के जवाब सीबीआई दर्ज करने वाली है। इसके बाद सीबीआई वरिष्ठ अधिकारियों के परामर्श के बाद मामला दर्ज कर सकती है।  

चक्रवर्ती दबाव: यूपी में 9 को सामान्य बारिश हुई

भदोही। उत्तर-प्रदेश के कुछ हिस्सों में चक्रवर्तिय कारणों से शुक्रवार को भी हल्की से सामान्य बारिश हुई। क़ृषि विभाग की तरफ से दी गईं सूचना में बताया गया है कि यह स्थिति कुछ घंटों तक बनी रह सकती है। जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से गेहूं की मड़ाई और कटाई पर असर दिखा है। गुरुवार को तेज अंधड़ और हल्की बारिश भी हुई। आसमान में घने बादल छाए हैं।
 भदोही क़ृषि विभाग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में 8 अप्रैल की सुबह बंगाल की खाड़ी द्वारा एक चक्रवाती परिसंचरण के विकसित होने से और उसका स्थानांतरण दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में होने के कारण शुक्रवार को कुछ घंटो तक बादलों की स्थिति भदोही जनपद में देखी जा सकती है। जिले में कई जगह बारिश हो रहीं है। आसमान में बिजली भी चमक रहीं है। मौसम में बदलाव के कारण ठंड भी बढ़ गई है। बारिश के साथ तेज हवा की भी स्थिति बन सकती है। किसान को सलाह है कि गेहूं व सरसों की कटी हुई फसलों को छायादार स्थान पर रखें और खेत में पड़े भूसे को प्लास्टिक से ढक दें। सुखाने के लिए रखे गए अनाज को भी छायादार स्थान पर रखें। क़ृषि वैज्ञानिक अजय सिंह के अनुसार, चक्रवर्ती दबाव का प्रभाव शुक्रवार को पूरे दिन देखने को मिलेगा। कौशांबी, प्रयागराज जनपद के आसपास के क्षेत्रों में इस दबाव के कारण बादल बन रहे हैं और उनका गमन भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर होते हुए बिहार की तरफ स्थानांतरित हो रहे हैं। जिससे यह गतिविधियां आज चार-पांच घंटे तक बनी रहेगी। इसलिए किसानों को चाहिए कि फसलों और अनाजों को खुले में ना छोड़े। साथ ही भीग चुकी फसलों को भी हटा ले। जिससे इस अनिश्चितकालीन प्रतिकूल मौसम से बचा जा सके।

गैंगरेप के 2 आरोपियों को कारावास की सजा सुनाईं

विप्लव गुप्ता        

पेंड्रा। गौरेला में नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को कोर्ट ने उनकी प्राकृतिक मौत तक कारावास की सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों ने नाबालिग से बलात्कार के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को डंडे से चोट पहुंचाया था। दोनों आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने 10-10 हजार रुपे का अर्थदंड भी दिया है और अर्थदंड ना देने पर 4-4 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतनी पड़ेगी। पूरा मामला 1 दिसंबर 2019 को गौरेला थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग जो गाय चराने के लिए जंगल गई थी। वहीं मौका देख कर दो आरोपी राय सिंह से और मनोज वाकरे आए और दोनों ने नाबालिग के साथ बल पूर्वक बलात्कार किया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...