शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश
आमने-सामने फिर बैठेंगे भारत-चीन के कमांडर
भारत की समुद्री सीमा से गुजरा अमेरिका का बेड़ा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। एक नए घटनाक्रम में अमेरिका ने बताया कि इस सप्ताह उसने भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर पेट्रोलिंग की है। उसने इसे नेविगेशन के अधिकार और स्वतंत्रता के तहत इसे संपन्न करना बताया है। अमेरिकी नौसेना दक्षिण चीन सागर में इस तरह की पेट्रोलिंग कर चीन के समुद्री सीमा पर दावे को चुनौती देती रही है। लेकिन भारतीय समुद्री सीमा के भीतर इस तरह की पेट्रोलिंग को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किए जाने की घटना ने रक्षा जानकारों को हैरान किया है। अमेरिकी नौसेना के चर्चित सातवें बेड़े ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि लक्षद्वीप के समीप उसने यह पेट्रोलिंग की है। बता दें कि यह वही सातवा बेड़ा है। जिसकी बांग्लादेश के युद्ध में सन् 1971 में पाकिस्तान की मदद के लिए बंगाल की खाड़ी में अमेरिका ने तैनाती की थी। भारत की समुद्री सीमा से अमेरिका का सातवां बेड़ा गुजरा है।
सीएम योगी ने तीरथ को जन्मदिन की बधाईं दी
10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमत स्थिर रहीं। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इस समय हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल उत्पादक ओपेक देशों के उत्पादन में बढ़ोतरी के फैसले से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी का रूख रहा। ब्रेंट क्रूड 0.14 डॉलर बढ़कर 63.34 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 59.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...