बुधवार, 7 अप्रैल 2021

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यूनिवर्सल एक्सप्रेस समाचार-पत्र समूह के द्वारा सेवानिवृत्त पालूराम एवं अंकित गोस्वामी को प्रदान किए गए सभी अधिकार निरस्त किए जाते हैं। यदि भविष्य में उपरोक्त दोनों व्यक्ति किसी अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाते हैं अथवा किसी अपराधिक कृत्य से संबंध पाया जाता है तो वे स्वयं इसके जिम्मेदार होंगे।
भविष्य में यूनिवर्सल एक्सप्रेस समाचार-पत्र समूह से उपरोक्त दोनों व्यक्तियों का किसी प्रकार कोई संबंध नहीं है।
       आज्ञा से:-प्रबंधक सम्पादक

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-234 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अप्रैल 08, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:27, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो: अमेरिका

तेहरान/ वाशिंगटन डीसी। ईरान परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के लिए अमेरिका वियना में होने जा रही बातचीत में शामिल होगा। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है, कि वे फिर से यह महत्वपूर्ण समझौता लागू करना चाहते हैं।

हालांकि, इस समझौते के फिर से प्रभावी होने की संभावना तभी है। जब इसमें शामिल सभी छह देश ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो जाते हैं। ईरान ने भी कहा है कि वह तभी बातचीत के लिए तैयार होगा। जब उस पर लगे प्रतिबंध ख़त्म कर दिए जाएंगे। हालांकि, ईरान के लिए भी ज़रूरी होगा, कि वह समझौते के अनुरूप यूरोनियम शोधन की तय सीमा का पालन करे। इस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे से अपनी शर्तें पहले मानने की उम्मीद लगा रहे हैं। यह बैठक इस समझौते में शामिल देशों के बाहर यानी, आस्ट्रिया में आयोजित की जा रही है। अमेरिकी अधिकारी आस्ट्रिया में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। इसमें यूरोपीय संघ के अधिकारी मध्यस्थता का काम करेंगे।

चुनाव के नतीजें आने के बाद कांग्रेस बिखर जाएंगी

हावड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करते हुए मंगलवार को दावा किया, कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए हताश हो गईं और उन पर गालियों की बौछार कर रही हैं। यहां डुमुरजाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया, कि बंगाल के लोग अनुमान लगा रहे है कि दो मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी। उन्होंने कहा, ”हार की हताशा में दीदी आज कल मुझ पर गालियों की बौछार कर रही हैं। बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर बहुत दुखी हैं। देश-दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि बंगाल की ये कौन सी छवि वह प्रस्तुत कर रही हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी को आजकल उनके बांग्ला शब्दों के उच्चारण पर भी बहुत ऐतराज हो रहा है। जबकि, एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें (ममता को) उनकी तारीफ करनी चाहिए थी।

राफेल सौदे को लेकर राहुल का सरकार पर निशाना

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो (करीब 9.5 करोड़ रुपये) का भुगतान किए जाने के दावे संबंधी फ्रांसीसी मीडिया की एक खबर को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि व्यक्ति जो कर्म करता है। उसका फल सामने आ जाता है और इससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने ट्वीट किया,  किसी के कार्यों का लेखाजोखा। कोई इससे बच नहीं सकता।” उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी समाचार पोर्टल ‘मीडिया पार्ट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि फ्रांसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने खुलासा किया है कि राफेल की निर्माता कंपनी दसॉल्ट ने एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो का कथित तौर पर भुगतान किया था। कांग्रेस ने इस खबर का का हवाला देते हुए सोमवार को इस मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की थी तो भाजपा ने आरोपों को ‘पूरी तरह निराधार’ करार देते हुए आरोप लगाया था कि मुख्य विपक्षी पार्टी सुरक्षा बलों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

चुनाव: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई बैठक

कौशाम्बी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की गयी। बैठक में सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण भी मौजूद रहे। पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा, कि मतदान के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसलिए, पंचायत चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि मतदान प्रभावित करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान दोनों अधीकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता व निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में मौजूद अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, बीडीओ कड़ा श्वेता सिंह, थाना प्रभारी कड़ा धाम बृजेन्द्र सिंह , पइंसा प्रभारी महेश मिश्रा, कोखराज प्रभारी प्रदीप राय, सैनी कोतवाली प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
सन्तलाल मौर्य 

गाजियाबाद: 24 घंटों में मिलें 82 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली की तर्ज पर जिलें में कोरोना भी कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिलें में 82 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 

जबकि, 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 410 हो गई है। राजधानी लखनऊ में 1188 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि, 343 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यहाँ पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत की भी सूचना है। लखनऊ में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 7,981 हो गई है। वाराणसी में 711 नए संक्रमित मिले है और अब यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2,487 हो गई है।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...