रविवार, 4 अप्रैल 2021

कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं: शाह

सरभोग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस के पास असम के विकास के लिए कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं होने का आरोप लगाया और कहा, कि राजग की ‘डबल इंजन की सरकार’ राज्य का विकास सुनिश्चित करेगी।

असम में चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन बारपेटा जिले में शाह ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर लोगों पर शासन करने के लिए उन्हें बांटने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा तो ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र का पालन करती है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ” कांग्रेस किसी भी समस्या का हल नहीं कर सकती है और उसके नेता राहुल गांधी राज्य में पर्यटक की तरह आते हैं। कांग्रेस के पास विकास के लिये कोई दृष्टि नहीं है।” उन्होंने कहा, ” मैं पांच साल पहले आपके पास आया था और आपसे प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास जताने की अपील की थी एवं वादा किया था कि हम हिंसा एवं प्रदर्शन पर पूर्ण विराम लगा देंगे। राज्य में भाजपा की सरकार और मोदीजी ने पिछले पांच सालों में यह सुनिश्चित किया और अब राज्य प्रगति एवं विकास के पथ पर चल रहा है।”

गरीब व्यक्ति को हर महीने 6 हजार रुपये: राहुल

वायनाड। केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार कहा कि यूडीएफ की सरकार बनने पर ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) के तहत राज्य के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से हर महीने छह हजार रुपये मिलेंगे। 

मानन्थावाद्य वेल्लमुंडा में आयोजित यूडीएफ की बैठक में गांधी ने कहा, “यूडीएफ कुछ क्रांतिकारी प्रस्ताव कर रहा है। किसी भी भारतीय राज्य में पहले कभी ऐसा प्रयास नहीं किया गया है।तिरूनेल्ली में भगवान महाविष्णु के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे गांधी ने कहा कि न्याय का विचार बहुत सामान्य है। 

लोकसभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “विचार यह है कि हम केरल के सबसे गरीब लोगों के हाथों में पैसा सीधे देने जा रहे हैं। छोटी रकम नहीं। केरल के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से छह हजार रुपये महीना, 72,000 रुपये प्रति वर्ष उसके खाते में मिलेंगे।

अभिनय से दिल जीतने वाली अभिनेत्री का निधन

मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। बॉलीवुड में 70 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हीरोइन और विलन दोनों का संयुक्त रुप से किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शशिकला का आज दोपहर निधन हो गया। 

उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि शशिकला ने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। शशिकला बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हुई। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखें। जीनत, तीन बत्ती चार रास्ता,हमजोली, सरगम, चोरी-चोरी, नीलकमल,अनुपमा आदि हिट फिल्मों में शशिकला ने काम किया था। शशिकला को वर्ष 2007 में भारत सरकार द्वारा पदम श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

चुनाव आयोग ने 3 अधिकारियों के कियें तबादले

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के छह अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले भारतीय पुलिस सेवा के तीन पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिये हैं।इन अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कोई भी ड्यूटी करने पर रोक लगा दी गयी है। 

अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक अमिताभ मैती, डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के उप पुलिस आयुक्त मिथुन डे और चंद्रनगर के पुलिस उपायुक्त तथागत बोस को स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित कुमार सिंह को अलीपुरद्वार का प्रभार दिया गया है। डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के पुलिस उप आयुक्त पद पर श्यामल कुमार मंडल को भेजा गया है और चंद्रनगर का प्रभार अविशेख मोदी को दिया गया है। डायमंड हार्बर और अलीपुरद्वार में तीसरे चरण में चुनाव होगा जबकि चंद्रनगर में चौथे चरण में वोट डाले जायेंगे।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक इशराक खान ने आज बताया कि इस मामले में अमित कुमार, ललित और आशु शर्मा को गिरफ्तार किया है। 

इशराक खान ने बताया कि गत दो अप्रैल को विकास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 31 मार्च को वह बस स्टैंड के समीप दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर चला गया। जब वह वापस आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसके पड़ोस के रहने वाले ये तीनों लोग मोटरसाइकिल को ले जा रहे थे। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

‘रक्तपात' बर्दाश्त नहीं, दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान जारी है। शाह ने कहा, ”जहां तक ​​संख्या का सवाल है, तो दोनों ओर नुकसान हुआ है और हताहत होने वालों की सटीक संख्या तुरंत पता नहीं लग सकती है। 

उन्होंने कहा, ”हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवायी है। हम इस रक्तपात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा।” पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर रविवार को मिले। जिससे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।

पत्रकारों को लगेगा कोरोना का टीका, भेजा प्रस्ताव

पंकज कपूर      
रुद्रपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने व समाचार संकलन के लिए पत्रकार फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की तरह कार्य कर रहे हैंं।
ऐसे में पत्रकारिता और मीडिया जगत से जुड़े लोगों को भी वरीयता के साथ निशुल्क कोरोना वैक्सीन दी जानी है। 
इसका प्रस्ताव जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भेजा जा रहा है। पत्रकारों को कोरोनारोधी टीका लगेगा। केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न मीडिया संस्थानों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान पत्रकारों को भी टीका लगाने की बात चल रही है। पत्रकारों ने चिकित्सा कर्मचारियों व अन्य वारियर्स की ही तरह फील्ड में उतरकर कवरेज किया है। जबकि, अभी तक कोरोना महामारी को खत्म करने का प्रयास जारी है।

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...