शनिवार, 3 अप्रैल 2021

21 वर्षीय छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

अतुल त्यागी          
हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां 21 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चली तो काफी संख्या में एकत्रित लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी।युवती की मौत के बाद घटना स्थल पर मिले डाक्यूमेंट्स और मोबाइल फोन के आधार पर बीईडी की छात्रा जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव चित्सोना की बताई जा रही है। वहीं, जीआरपी पुलिस ने डाक्यूमेंट्स के आधार पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। फिलहाल पुलिस ने बीईडी की छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वही पुलिस अभी छात्रा की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। ऐसी क्या वजह हुई ? जो छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया।

24 घंटों में संक्रमण के 89,129 नए मामले दर्ज

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए। जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

हत्या का मामला, जेल में बंद कैदी की हुई मौत

आदर्श श्रीवास्तव      

लखीमपुर खीरी। जिला जेल में हत्या के मामले में बंद एक 48 वर्षीय बंदी की शुक्रवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल पहुचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेलर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि थाना निघासन के गांव सुरजीपुरवा निवासी जगमोहन पुत्र मूलचंद हत्या के मामले में मई 2018 से बंद था। शुक्रवार की शाम जब बंदियों को भोजन परोसा जा रहा था। उस समय जगमोहन बैरक में लेटा था। अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और उसकी तबीयत बिगड़ गयी।

बरेली: गेहूं काट रहें किसान को दबंगों ने मारी गोली

संदीप मिश्र     

बरेली। जिलें में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मीरगंज में दबंगों ने दिनदहाड़े एक किसान को गोली मार दी। घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के रहने वाले राजेश पाल सिंह शनिवार की सुबह अपनी गेहूं की फसल काट रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे गांव के ही तीन दबंगों ने उस पर फायरिंग कर दी। पीठ पर दो गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया।

 फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में तापमान गिरकर 36.8 डिग्री पर पहुंचा

रायपुर। राजधानी में पिछले एक हफ्ते के दौरान औसतन 40 डिग्री के आसपास चल रहे दोपहर के तापमान में हल्की नमी की वजह से शुक्रवार को 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ गई। यहां दोपहर का तापमान गिरकर 36.8 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि यह भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। पूरे प्रदेश में दोपहर की गर्मी में पिछले 24 घंटे के दौरान मामूली कमी दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में हल्के बादल और प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़-बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ दिन से प्रदेश में अचानक गर्मी बढ़ी थी। इस वजह से यहां आसपास से नमी आ रही है। 

कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए मौसम में यह बदलाव अस्थायी है तथा अगले 24 घंटे तक ही नजर आएगा। इस दौरान दोपहर का तापमान कम रहेगा, लेकिन हल्के बादलों से रात में गर्मी और उमस भी महसूस होगी। राजधानी में भी इसी शुक्रवार को सुबह साढ़े 5 बजे न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के करीब पहुंच गया। यह भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। 

लेकिन नमी की वजह से दुर्ग में पिछली रात कुछ ठंडी हुई और तापमान घटकर 18 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। रात का तापमान अंबिकापुर में लगभग इतना ही रहा, जबकि वह ठंडा इलाका माना जाता है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में दोपहर का तापमान 36 डिग्री और रात का तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है।


अवैध शराब बेचते हुए 2 अरेस्ट, 63 पव्वे जब्त किएं

रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 पव्वे देशी शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसारी राखी थाना पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर 1 अप्रैल को दोपहर ग्राम तर्रा नहर पूल के पास अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी के पास से एक थैला में रखा 31 पौव्वा देशी अवैध शराब कीमत 2790 रुपये जब्त की है। 

पकड़े गए आरोपी से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम धन्नू धृतलहरे 38 वर्ष पिता बुधारू घृतलहरे निवासी तर्रा नवागांव थाना राखी बताया। इसी तरह ग्राम पौता निवासी धनेश्वर रात्रे द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर सतनाम चौक के पास बिक्री करने की सूचना पर राखी पुलिस ने रेड की कार्रवाही कर घेराबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 पौव्वा देशी अवैध शराब कीमत 2880 रुपये एक प्लास्टिक के थैला में रखा मिला। 
आरोपी का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम धनेश्वर रात्रे 23 वर्ष पिता जेठू राम रात्रे निवासी पौता थाना राखी बताया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत अपराध कायम कर हिरासत में ले लिया है।

प्रशासन ने दुर्ग में 6 से 14 तक लॉकडाउन लगाया

दुर्ग। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन का निर्णय लिया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है। 

पूर्व में जिले में लॉक डाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे।

उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। साथ ही पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करें। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर भी टेस्ट कराएं। पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समक्ष यह कठिन परिस्थिति है। 
यदि इस समय पूरे संयम और दृढ़ता से इस परिस्थिति का मुकाबला किया तो निश्चय ही हम अपने परिवारजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...